The BhoR

The BhoR भीड़ से अलग की कोशिश में एक नई हिंदी वेबसाइट

14/08/2025

बदसलूकी और बदज़ुबानी ही भाजपा में तरक़्की की सीढ़ी है।

निंदनीय!
Akhilesh Yadav Samajwadi Party Lalu Prasad Yadav Rahul Gandhi

14/08/2025

देखिए ये सरपंच साहब कैसे एक 78 साल के बुजुर्ग को सड़क पर पीट रहे हैं। ना समाज का डर है ना पुलिस प्रशासन का सरपंच बाबू का ये घटना जाजपुर क्षेत्र में हो रही है। बूढ़े चाचा की गलती ये है कि उन्होंने सरपंच के भ्रष्टाचार के बारे में ऊपर के अधिकारियों को अवगत कराया। ये गुंडा राज नही तो और क्या ? देखा जाए प्रशासन भारतीय संविधान के अनुसार काम कर रहा है,या सरपंच के करीबी नेता मंत्री मंत्री की धमकी से चुप रहेंगे !!! कृपया इतना शेयर करें कि इस सरपंच को गिरफ्तार किया जाए और बूढ़े चाचा को इंसाफ मिले।

बिहार चुनाव से पहले राज्य में चल रहे SIR सहित तमाम मुद्दों के बीच चिराग पासवान ने बड़ा ऐलान कर दिया है. चिराग ने न्यूज 1...
14/08/2025

बिहार चुनाव से पहले राज्य में चल रहे SIR सहित तमाम मुद्दों के बीच चिराग पासवान ने बड़ा ऐलान कर दिया है. चिराग ने न्यूज 18 की एंकर रूबिका लियाकत से इंटरव्यू में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब वह बिहार में NDA गठबंधन का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने कहा, “मैं अकेले चुनाव लडूंगा पर कभी महागठबंधन में नहीं जाउंगा. चिराग ने कहा, मैंने तय कर लिया है हम कौन सी सीट पर लड़ेंगे, कितने पड़ लड़ेंगे. मेरा होमवर्क पूरा है.”

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश इलेक्शन कमीशन को 65 लाख मतदाताओं जिनका नाम ड्राफ्ट लिस्ट में नहीं है उनका नाम जिला निर्वाचन अ...
14/08/2025

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश इलेक्शन कमीशन को 65 लाख मतदाताओं जिनका नाम ड्राफ्ट लिस्ट में नहीं है उनका नाम जिला निर्वाचन अधिकारी के वेबसाइट पर शेयर किया जाएगा।

जिसमें वजह बताई जाएगी कि उनका नाम क्यों काटा गया है। इस की सूचना सभी प्रमुख समाचार पत्रों, टीवी, रेडियो के द्वारा दी जाएगी। यह लिस्ट सभी संबंधित BLO के ऑफिस के बाहर, पंचायत भवन में भी लगाई जाएगी।

14/08/2025

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सभी देशवासियों को

11/08/2025

मोतिहारी : पुलिस का वाहन चेकिंग के नाम पर गुंडागर्दी जो काम है इनलोगों वो तो कर नहीं पाते बस आम लोगों के सामने ये सब दिखाते है पुलिस गिरी।


11/08/2025

प्रियंका गांधी महिला सांसदों की अगवाई करती नजर आई।

11/08/2025

संसद से विपक्ष का पैदल मार्च जारी Akhilesh Yadav ने barricade तोड़कर जा रहे चुनाव आयोग।


11/08/2025

मधुबनी : जयनगर के एक बड़े कोचिंग सेंटर राकेश मैथ्स से जुड़े एक शिक्षक का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है।

The BhoR इस वीडियो पुष्टि नहीं करता है

Center

05/08/2025

अचानक से उत्तराखंड में फटा बादल..

03/08/2025

प्रेमी शादी नहीं किया तो, प्रेमिका की हाई वोल्टेज ड्रा-
मा ग्रामीण देखते रह गये प्रेमी शादी नहीं किया तो, प्रेमिका की हाई वोल्टेज ड्रा-मा ग्रामीण

31/07/2025

जवईनिया कटान बहुत तेजी से कटान बा पानी बहुत तेजी से बढ़ रहा है





Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The BhoR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share