SGY Classes

SGY Classes WELCOME

बिहार में दो चरणों में चुनाव होंगे।पहला नेता जी आपके चरण में होंगे।दूसरा आप नेता जी के चरण में होंगे।
11/10/2025

बिहार में दो चरणों में चुनाव होंगे।
पहला नेता जी आपके चरण में होंगे।
दूसरा आप नेता जी के चरण में होंगे।

ये लौंडिया लंदन से लाएंगे वाले रितेश पांडे हैं, जन सुराज पार्टी से इन्हें टिकट मिल गया हैं!चुनाव प्रचार की Reel एकदम फिल...
11/10/2025

ये लौंडिया लंदन से लाएंगे वाले रितेश पांडे हैं, जन सुराज पार्टी से इन्हें टिकट मिल गया हैं!

चुनाव प्रचार की Reel एकदम फिल्मी बना रहे हैं, देख के मजा आ जा रहा हैं!

महिलाओं से कह रहे हैं कि सरकार में आने के बाद हर प्रखंड में नवोदय जैसा पांच स्कूल बनवाया जायेगा !

जब तक स्कूल बन नहीं जाएगा तब तक आपके बच्चों को प्राइवेट स्कूल में भेजा जाएगा,

और गांव में जहां तक बस आने जाने का रास्ता होगा वहां से स्कूल बस आपके बच्चें को ले और छोड़ के जाएगी , इसका खर्च भी सरकार उठाएगी !

इनके बारे में आप लोगों की क्या राय हैं?

मेरे गृह विधानसभा बहादुरपुर से चुनाव लड़ने के लिए धन्यवाद!बहादुरपुर विधानसभा एक नई इतिहास रचेगी 🔥🔥🔥🔥🔥
09/10/2025

मेरे गृह विधानसभा बहादुरपुर से चुनाव लड़ने के लिए धन्यवाद!

बहादुरपुर विधानसभा एक नई इतिहास रचेगी
🔥🔥🔥🔥🔥

तेजस्वी यादव जी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में इतना media mic से बिहार में बेरोजगारी समझ सकते है ।।
09/10/2025

तेजस्वी यादव जी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में इतना media mic से बिहार में बेरोजगारी समझ सकते है ।।

*✍️ आज से आदर्श आचार संहिता लागू*
06/10/2025

*✍️ आज से आदर्श आचार संहिता लागू*

बिहार विधासभा चुनाव 2024
06/10/2025

बिहार विधासभा चुनाव 2024

पटना में प्रशांत किशोर ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी आय के बारे में जानकारी दी और सम्राट चौधरी, अशोक चौधरी पर कई गंभीर आरोप...
29/09/2025

पटना में प्रशांत किशोर ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी आय के बारे में जानकारी दी और सम्राट चौधरी, अशोक चौधरी पर कई गंभीर आरोप लगाए।

जनस्वराज के फंड पर पीके का जवाब
सलाह देने के बदले हमने पैसा लिया- प्रशांत किशोर
241 करोड़ फीस के तौर पर कमाया- पीके
30 करोड़ 95 लाख हमने GST भरा - पीके
20 करोड़ इनकम टैक्स भरा- पीके
नवयुगा कंस्ट्रक्शन से 11 करोड़ लिया- पीके
जिसको सलाह देते हैं उससे पैसा लेते हैं
बिहार से पैसा कमाने नहीं आए हैं

प्रशांत किशोर का गंभीर आरोप-
मंत्री अशोक चौधरी पर पीके का बड़ा सवाल
संपत्ति खरीदने का पैसा कहां से आया?
कैसे जमीन की खरीददारी हुई?
100 करोड़ की राशि कहाँ से लाई गई?
‘वैभव विकास ट्रस्ट के लोग बताएँ ?’
‘एक साल में इतनी बड़ी खरीददारी कैसे हुई?’

प्रशांत किशोर का अशोक चौधरी पर बड़ा हमला
‘इस्तीफा नहीं तो अशोक चौधरी का घेराव होगा’
कार्रवाई के लिए राज्यपाल के पास जाएँगे- पीके
500 करोड़ के मानहानि का नोटिस भेजेंगे- पीके

प्रशांत किशोर का सम्राट चौधरी पर आरोप

सम्राट चौधरी को जेल में होना चाहिए- पीके
‘हत्या के आरोप में सम्राट चौधरी को हटाए’
‘हत्या के आरोप में सम्राट की गिरफ्तारी हो’
पटना: ‘सम्राट चौधरी हत्या के अभियुक्त हैं’
‘कार्रवाई के लिए राज्यपाल के पास जाएँगे’
‘हत्या का अभियुक्त डिप्टी CM बना हुआ है’
इस्तीफा नहीं तो कोर्ट जाएँगे- पीके

दुर्गा पूजा के सुभ अवसर पे बिहार को मिला रेलवे से एक और तोहफा छपरा से आनंद विहार टर्मिनल तक नई अमृत भारत एक्सप्रेस चलने ...
28/09/2025

दुर्गा पूजा के सुभ अवसर पे बिहार को मिला रेलवे से एक और तोहफा छपरा से आनंद विहार टर्मिनल तक नई अमृत भारत एक्सप्रेस चलने वाली है कल यानी कि 29 सितंबर को होगा उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा किछठ पूजा...सूर्य देव को समर्पित यह महापर्व बहुत ही विश...
28/09/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि

छठ पूजा...
सूर्य देव को समर्पित यह महापर्व बहुत ही विशेष है। इसमें हम डूबते सूर्य को भी अर्घ्य देते हैं, उनकी आराधना करते हैं। छठ ना सिर्फ देश के अलग-अलग हिस्सों में मनाई जाती है, बल्कि दुनिया भर में इसकी छटा देखने को मिलती है। आज ये एक global festival बन रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार छठ महापर्व को UNESCO की Intangible Cultural Heritage List यानी UNESCO की सांस्कृतिक धरोहर की सूची में शामिल कराने का प्रयास कर रही है।

28/09/2025

अगर दोबारा रामायण बनाई जाए तो ऐसे अनगिनत कैरेक्टर मिल जाएंगे जो अपनी एक्टिंग से पुराने कैरेक्टर को भुलवा सकते हैं। मतलब अपना प्रशंसक बना सकते हैं।

आज यह वीडियो देखा। सीता के रूप में यह लड़की कितनी परफेक्ट है।

28/09/2025

जानता जागरूक हो गई है , विधायक जी घेरा गए

Address

Darbhanga

Telephone

+919507127599

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SGY Classes posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share