Darbhanga तक

Darbhanga तक Darbhanga Tak
(1)

06/09/2025

अधिवक्ता स्वर्गीय लल्लू बाबू के घर में हुई चोरी लाखों का सोना चांदी लेकर चोर हुवा फरार पुलिस जांच में जुटी। Darbhanga Tak

पूर्व राजद विधायक आदरणीय हरिनंदन यादव जी के असामयिक निधन का समाचार सुनकर मैं अत्यंत व्यथित और स्तब्ध हूं। उनके निधन से र...
06/09/2025

पूर्व राजद विधायक आदरणीय हरिनंदन यादव जी के असामयिक निधन का समाचार सुनकर मैं अत्यंत व्यथित और स्तब्ध हूं। उनके निधन से राजनीति एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। हरिनंदन यादव जी ने हमेशा जनसेवा को ही अपना ध्येय माना और गरीब, वंचित तथा जरूरतमंद लोगों की आवाज को मजबूती से उठाया।
आज हम सबने एक सच्चे समाजवादी नेता को खो दिया है। उनके योगदान और सरल व्यक्तित्व को भुलाया नहीं जा सकेगा। इस दुःख की घड़ी में मेरी गहरी संवेदनाएँ उनके शोकाकुल परिवार के साथ हैं।

दरभंगा की गलियों में गूँजी पुकार  ‘हमें चाहिए पानी, सड़क और सफाई हम बदलेंगे दरभंगा” यात्रा का 11वाँ दिन  वार्ड 26, 27, 2...
06/09/2025

दरभंगा की गलियों में गूँजी पुकार ‘हमें चाहिए पानी, सड़क और सफाई हम बदलेंगे दरभंगा” यात्रा का 11वाँ दिन वार्ड 26, 27, 28 और 34 में गूँजी जनता की पुकार

मिथिलावादी पार्टी के युवा नेता अभिषेक कुमार झा के नेतृत्व में “हम बदलेंगे दरभंगा” यात्रा के 11वें दिन शुक्रवार को यात्रा दल ने शहर के वार्ड संख्या 26, 27, 28 और 34 में जनसंवाद किया। इस दौरान क्षेत्र की बदहाल व्यवस्था को लेकर आम नागरिकों ने अपनी पीड़ा खुलकर सामने रखी।
वार्डवासियों ने बताया कि इन इलाकों में पानी की घोर समस्या है। लोगों को पीने तक का शुद्ध पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। वहीं, सड़कें जर्जर होने के कारण स्थानीय निवासियों को आवाजाही में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
इसके साथ ही जगह-जगह कचरे का अंबार लगा रहने से बीमारी फैलने का भी खतरा बढ़ गया है।
अभिषेक कुमार झा ने कहा कि यह स्थिति दरभंगा शहर की उपेक्षा और वर्षों की अनदेखी का नतीजा है। जनता अब बदलाव चाहती है और इस यात्रा के माध्यम से लोगों की समस्याओं को उठाकर समाधान तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया है।
आज की यात्रा में प्रमुख रूप से रणवीर चौधरी, राज पासवान, रोहित तिवारी, आदर्श आनंद, रजत रंजन, शिवा, दीपक कुमार झा, पंकज कुमार और जीतेंद्र राम मौजूद रहे।

मिथिलावादी पार्टी की "मिशन बेनीपुर" जन संवाद यात्रा 07 सितम्बर से आरम्भ मिथिलावादी पार्टी अपने राजनीतिक और सामाजिक अभिया...
06/09/2025

मिथिलावादी पार्टी की "मिशन बेनीपुर" जन संवाद यात्रा 07 सितम्बर से आरम्भ

मिथिलावादी पार्टी अपने राजनीतिक और सामाजिक अभियान को और मजबूती प्रदान करने के लिए "मिशन बेनीपुर" के तहत जन संवाद यात्रा का शुभारम्भ 07 सितम्बर 2025 को कर रही है। यह ऐतिहासिक यात्रा बाबा नागार्जुन की कर्मभूमि तरौनी से प्रारम्भ होगी तथा 14 सितम्बर को देकुलीधाम स्थित बाबा द्रवेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में पूजा-अर्चना के साथ सम्पन्न होगी।
इस जन संवाद यात्रा का मूल उद्देश्य मिथिला के गाँव-गाँव तक पहुँचकर जनता की समस्याओं को जानना, मिथिला विकास बोर्ड की माँग को धार देना तथा गाँवों से छिनती जा रही समृद्धि और अस्मिता को वापस लाना है। पार्टी का स्पष्ट मत है कि मौजूदा सरकार ने मिथिला क्षेत्र को योजनाबद्ध तरीके से उपेक्षित किया है, जिससे क्षेत्र की खुशहाली और विकास छीन लिया गया। अब समय आ गया है कि जनता इस शोषक एवं जनविरोधी सत्ता को उखाड़ फेंके और अपने अधिकार तथा सम्मान के लिए संगठित होकर निर्णायक लड़ाई लड़े।
यात्रा के दौरान पार्टी कार्यकर्ता गाँव-गाँव जाकर जन सम्पर्क अभियान चलाएँगे, स्थानीय सभाओं का आयोजन करेंगे और मिथिला के विकास संबंधी मुद्दों पर सीधा संवाद स्थापित करेंगे। इस क्रम में शिक्षा, रोजगार, पलायन, उद्योग धंधों का अभाव, स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली तथा बाढ़-सुखाड़ जैसी स्थायी समस्याओं पर विशेष रूप से चर्चा होगी। मिथिला विकास बोर्ड की स्थापना को क्षेत्रीय अस्मिता और विकास का आधार मानते हुए इसे यात्रा का केंद्रीय मुद्दा बनाया गया है।
इस यात्रा में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अविनाश भारद्वाज एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री गोपाल चौधरी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। जिलाध्यक्ष श्री अमित कुमार ठाकुर इस जन संवाद यात्रा का नेतृत्व करेंगे। इसके अतिरिक्त जिले व प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र-युवा एवं आम नागरिक इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएँगे।
मिथिलावादी पार्टी का मानना है कि गाँवों की सम्पन्नता ही मिथिला की वास्तविक पहचान है। लेकिन वर्तमान शासन व्यवस्था ने गाँवों की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी और बेरोजगार युवा सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। इस पृष्ठभूमि में "मिशन बेनीपुर" यात्रा गाँव की आवाज़ को सशक्त मंच प्रदान करेगी और जनता को यह संदेश देगी कि अब मिथिला अपने अधिकार की लड़ाई स्वयं लड़ेगी।
यात्रा का समापन देकुलीधाम बाबा द्रवेश्वर नाथ प्रांगण में सामूहिक पूजा-अर्चना के साथ होगा। यह केवल राजनीतिक यात्रा नहीं बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक चेतना का अभियान है। मिथिला की गौरवशाली परंपरा और संघर्षशील विरासत को आगे बढ़ाते हुए यह यात्रा क्षेत्र के भविष्य की दिशा तय करेगी।
मिथिलावादी पार्टी समस्त मिथिलावासियों से अपील करती है कि वे इस ऐतिहासिक जन संवाद यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लें और "मिथिला विकास बोर्ड" की माँग को जन-आन्दोलन का स्वरूप देने में अपनी निर्णायक भूमिका निभाएँ।

05/09/2025

शिक्षक दिवस पर महर्षि दयानंद इंटरनेशनल स्कूल के संचालक ने कहा हमारे यहां गरीब और सहाय बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा दी जाती है। Darbhanga Tak

05/09/2025

बेटा को पिता के हिस्से की जमीन पर घर बनाना पड़ा महंगा,चाचा और अन्य ने मारपीट कर किया घायल और जमीन देने से किया इनकार। Darbhanga Tak

04/09/2025

किसी ने नहीं दिखाई इंसानियत पुलिस भी चुपचाप खड़े दिखे भाजपा कार्यकर्ताओं ने मरीज की गाड़ी को क्लिनिक जाने से रोका। Darbhanga Tak

04/09/2025

PK ने NDA के बिहार बंद पर किया हमला, बोले - बंद का कहीं कोई असर नहीं है, इतनी बड़ी संख्या में लोग यहां आए हैं.. Darbhanga Tak

*प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के CM नीतीश पर दिए गए बयान पर कसा तंज, बोले - तेजस्वी का भ्रष्टाचार और सुशासन पर बोलना शेर के शाकाहारी होने जैसा है, ये लोग अगर जीते तो फिर लूट और अपहरण करेंगे*

04/09/2025

बिहार बंद के दौरान बेता चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने टोटो ड्राइवर को पीटा वीडियो हुआ वायरल। Darbhanga Tak

04/09/2025

बिहार बंद के दौरान एनडीए के इन नेताओं ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को लेकर कहा...Darbhanga Tak

04/09/2025

बिहार बंदी का क्या है असर ? हायाघाट बाजार से तस्वीरें

04/09/2025

मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान संपूर्ण बिहार बंद का क्या है असर ? आनन्दपूर से तस्वीरें

Address

Darbhanga

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Darbhanga तक posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Darbhanga तक:

Share