Nawada News

Nawada News Note-An Online News Agency नवादा न्यूज:- स्थानीय खबरों का विश्वसनीय संस्था।
🆔 Managed By Nandan Jha

नवादा न्यूज:- स्थानिय खबरों का भरोसेमंद संस्था N.News:- निडर पत्रकारिता न्याय के लिए.

09/11/2025
04/11/2025

आज तक ये नहीं जान पाए की बेनीपुर के पूर्व विधायक जितने भी रहे है वो सब अपना आवास दरभंगा मे क्यों रखते है ...???
ज़ब बेनीपुर विधानसभा से जीता विधायक दरभंगा मे रहे तो कितना विकास बेनीपुर मे हो जायेगा ये बेनीपुर के रहने वाली जनता बेहतर जान सकते है.....
इसलिए जो भी जीते वो बेनीपुर मे रहे तब बेनीपुर को दरभंगा से बढ़िया बनने मे ज़्यदा समय नहीं लगने वाला है इसलिए बेनीपुर के लाल अगर हो तो वहां पे दूसरा कोई विकल्प नहीं लगता......
बांकी बेनीपुर की बात हो तो सिर्फ बेनीपुर के स्थाई नेता का ही होना उचित है......
जो की आज तक बेनीपुर के बाहरी को पाहून बना के लाया जाता है और सर्वसम्मती से वो जीत जाते है और दरभंगा चले जाते है फिर मिलते है, ऐसा नहीं है की वो मिलते नहीं है जनता से मिलते है बस वहां जहाँ जनता खुद निमंत्रण खाने मे मसगुल हो और उसी समय विधायक जी भी पहुंचते हैँ किसी गणवान्य व्यक्ति के शुभ उपलक्ष्य मे या किसी के तरहवीं मे बस 🙏🏿🙏🏿प्रणाम पाती बस हो गया
इसलिए हमें अपना ही बेनीपुर के हित मे फैसला लेते हुए एक मत से उसी विधायक का चेहरा बेनीपुर से लाना चाहिए जो बेनीपुर मे कुछ जनता के हित का काम करना चाहे जिसे हम विकास कहते हैँ और बेनीपुर का विकास करदे कोई उसके लिए बेनीपुर वाला कलेजा होना चाहिए और जो बेनीपुर को एक अलग ही नव बेनीपुर का पहचान दे......।
सबसे पहले निरंतर जनता के समक्ष तत्परता से सेवा भाव से किसी भी समय खड़ा हो.... वो एक ही हैँ जिसे सब जानते हैँ
बस ज़्यदा मै नहीं कहूंगा इतना कहूंगा वही आना चाहिए जो बेनीपुर का दर्द जानता हो
विकास करना वही जान सकता हैँ जिसका बेनीपुर वाला कलेजा होगा ......
और ये कौन हैँ आप लोगों से ज्यादा कोई नहीं जान सकता
धन्यवाद 🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿

11/10/2025

पटना में था तो टिकट कन्फर्म था घर आए तो पता चला रास्ते में गिर गया और किसी दूसरे को मिल गया बिहार विधानसभा 😂

20/08/2025

नेतागिरी कर तो ऐसा कर कि किसी गरीब का तुम्हारे एक फोन करने से काम हो जाए✅ वरना ये बेकार की चमचागिरी बंद कर बे

Address

Darbhanga
847203

Telephone

9708521522

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nawada News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nawada News:

Share

Category