04/11/2025
आज तक ये नहीं जान पाए की बेनीपुर के पूर्व विधायक जितने भी रहे है वो सब अपना आवास दरभंगा मे क्यों रखते है ...???
ज़ब बेनीपुर विधानसभा से जीता विधायक दरभंगा मे रहे तो कितना विकास बेनीपुर मे हो जायेगा ये बेनीपुर के रहने वाली जनता बेहतर जान सकते है.....
इसलिए जो भी जीते वो बेनीपुर मे रहे तब बेनीपुर को दरभंगा से बढ़िया बनने मे ज़्यदा समय नहीं लगने वाला है इसलिए बेनीपुर के लाल अगर हो तो वहां पे दूसरा कोई विकल्प नहीं लगता......
बांकी बेनीपुर की बात हो तो सिर्फ बेनीपुर के स्थाई नेता का ही होना उचित है......
जो की आज तक बेनीपुर के बाहरी को पाहून बना के लाया जाता है और सर्वसम्मती से वो जीत जाते है और दरभंगा चले जाते है फिर मिलते है, ऐसा नहीं है की वो मिलते नहीं है जनता से मिलते है बस वहां जहाँ जनता खुद निमंत्रण खाने मे मसगुल हो और उसी समय विधायक जी भी पहुंचते हैँ किसी गणवान्य व्यक्ति के शुभ उपलक्ष्य मे या किसी के तरहवीं मे बस 🙏🏿🙏🏿प्रणाम पाती बस हो गया
इसलिए हमें अपना ही बेनीपुर के हित मे फैसला लेते हुए एक मत से उसी विधायक का चेहरा बेनीपुर से लाना चाहिए जो बेनीपुर मे कुछ जनता के हित का काम करना चाहे जिसे हम विकास कहते हैँ और बेनीपुर का विकास करदे कोई उसके लिए बेनीपुर वाला कलेजा होना चाहिए और जो बेनीपुर को एक अलग ही नव बेनीपुर का पहचान दे......।
सबसे पहले निरंतर जनता के समक्ष तत्परता से सेवा भाव से किसी भी समय खड़ा हो.... वो एक ही हैँ जिसे सब जानते हैँ
बस ज़्यदा मै नहीं कहूंगा इतना कहूंगा वही आना चाहिए जो बेनीपुर का दर्द जानता हो
विकास करना वही जान सकता हैँ जिसका बेनीपुर वाला कलेजा होगा ......
और ये कौन हैँ आप लोगों से ज्यादा कोई नहीं जान सकता
धन्यवाद 🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿