11/10/2025
बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से जनाब सुल्तान अहमद शम्शी साहब को उम्मीदवार बनाए जाने हेतु विनम्र अपील
मान्यवर,
महागठबंधन एवं मिथिला की शान जनाब डॉ. शकील अहमद साहब तथा मिथिला इंचार्ज (सांसद) जनाब इमरान प्रतापगढ़ी साहब से विनम्र निवेदन करता हूँ कि बिस्फी विधानसभा क्षेत्र की आन, बान और शान जनाब सुल्तान अहमद शम्शी साहब को आगामी विधानसभा चुनाव हेतु महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में अधिकृत (Allowance/टिकट) करने की कृपा करें।
जनाब सुल्तान शम्शी साहब ने अपनी पूरी ज़िंदगी पार्टी की सेवा में समर्पित की है। उन्होंने एक सच्चे, ईमानदार और संघर्षशील कार्यकर्ता की मिसाल पेश की है।
उन्होंने सैकड़ों युवाओं को पार्टी से जोड़ा और हमेशा निष्ठा एवं वफादारी के साथ पार्टी के सिद्धांतों पर कायम रहे हैं।
उन जैसे कर्मठ और समर्पित कार्यकर्ता की मिसाल दूर-दूर तक नहीं मिलती।
अतः हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ता महागठबंधन से यह आग्रह करते हैं कि बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से सुल्तान अहमद शम्शी साहब को उम्मीदवार घोषित किया जाए।
सादर,
सभी कांग्रेस कार्यकर्ता
बिस्फी विधानसभा क्षेत्र