Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स

Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स समाचार/मीडिया कम्पनी Media/news company

सचिवालय से पंचायत तक सिस्टम शट-डाउन, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डाटा इंट्री ऑपरेटर विभागीय सेवा समायोजन की मांग पूरी करे सर...
23/07/2025

सचिवालय से पंचायत तक सिस्टम शट-डाउन, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डाटा इंट्री ऑपरेटर

विभागीय सेवा समायोजन की मांग पूरी करे सरकार नहीं तो हड़ताल रहेगा बरकरार

हड़ताल से सरकार को प्रतिदिन करोड़ों का नुक़सान

पंचायत से सचिवालय तक सिस्टम शट-डाउन, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डाटा इंट्री ऑपरेटर

23/07/2025

डाटा इंट्री ऑपरेटर प्रोग्रामर आईटी बॉयज एंड आईटी गर्ल्स विभागीय सेवा समायोजन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स Beltron News Updates Nitish Kumar

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह की तरफ से सभी शिव भक्तों को पवित्र श्रावण मास के दूसरे सोमवार की हार्दिक शुभक...
21/07/2025

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह की तरफ से सभी शिव भक्तों को पवित्र श्रावण मास के दूसरे सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं

79-गौड़ाबौराम विधानसभा से भाजपा के संभावित उम्मीदवार राजीव कुमार ठाकुर ...Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स डेस्क। आगामी बिह...
20/07/2025

79-गौड़ाबौराम विधानसभा से भाजपा के संभावित उम्मीदवार राजीव कुमार ठाकुर ...

Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स डेस्क। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने दरभंगा ज़िले की गौड़ाबौराम विधानसभा सीट को लेकर आंतरिक रणनीति तेज़ कर दी है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, पार्टी राजीव कुमार ठाकुर को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाने पर गंभीरता से विचार कर रही है।

राजनीतिक समीकरणों पर नज़र डालें तो बीते कुछ समय में स्वर्णा सिंह की सक्रियता में कमी आई है, वहीं अलीनगर से भाजपा विधायक रहे मिश्री लाल यादव की सदस्यता दोषसिद्धि के बाद समाप्त कर दी गई है। इन घटनाओं ने भाजपा के लिए गौड़ाबोराम और अलीनगर को नए नेतृत्व के साथ पुनर्गठित करने का अवसर खोल दिया है।

राजीव कुमार ठाकुर पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं में गिने जाते हैं। वे 2020 में गौड़ाबोराम से लोजपा से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं और वर्तमान में भाजपा संगठन में विभिन्न जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। मधुबनी और झंझारपुर लोकसभा क्षेत्रों में प्रभारी रहने से लेकर प्रदेश महासचिव (लोक जनशक्ति पार्टी - रामविलास गुट) जैसे पदों तक उनका राजनीतिक अनुभव काफी समृद्ध रहा है।

राजीव ठाकुर का सामाजिक आधार भी मज़बूत माना जा रहा है।

राजनीतिक अनुभव के साथ-साथ राजीव कुमार ठाकुर का सामाजिक कार्यों में भी उल्लेखनीय योगदान रहा है। युवा उत्थान फाउंडेशन के माध्यम से उन्होंने बाढ़ राहत, स्वास्थ्य शिविर, पौधारोपण, रोजगार प्रशिक्षण और कोविड-19 जैसी आपात स्थितियों में राहत वितरण जैसे कार्य किए हैं। उनके कार्यों के लिए उन्हें “Heroes of India”, “Dr. Kalam Nation Star Award” और “World Human Rights Honorary Doctorate” जैसे प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाज़ा गया है।

पार्टी के भीतर समर्थन और जनता के बीच स्वीकार्यता।

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, राजीव ठाकुर की उम्मीदवारी को लेकर ज़िला और प्रदेश स्तर पर सकारात्मक माहौल बना हुआ है। स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ उनका जुड़ाव, संगठित कार्यशैली और समाज के विभिन्न वर्गों में उनकी स्वीकार्यता, उन्हें एक मज़बूत दावेदार बनाती है।

भाजपा नेतृत्व इस चुनाव में नए और ज़मीन से जुड़े चेहरों पर भरोसा जताने की रणनीति पर काम कर रहा है। ऐसे में राजीव कुमार ठाकुर का नाम गंभीरता से विचाराधीन है। माना जा रहा है कि पार्टी जल्द ही इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा कर सकती है।

जनसंपर्क दरभंगा प्रमंडल दरभंगा के उप निदेशक सत्येंद्र प्रसाद सम्मानितCentre of Excellence in Disaster Management (CoEDM)...
17/07/2025

जनसंपर्क दरभंगा प्रमंडल दरभंगा के उप निदेशक सत्येंद्र प्रसाद सम्मानित

Centre of Excellence in Disaster Management (CoEDM), विकास प्रबंधन संस्थान (DMI), पटना के द्वारा “Enhancing Disaster Risk Communication : For District Public Relation Officer” विषय पर तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के उपरान्त निदेशक ,आपदा प्रबंधन विभाग, पटना बिहार के द्वारा रेड क्रॉस भवन पटना में श्री सत्येंद्र प्रसाद उप निदेशक,जन-संपर्क, दरभंगा प्रमंडल दरभंगा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

13/07/2025

  को लेकर   शहर में यातायात व्यवस्था       DM Darbhanga
05/07/2025

को लेकर शहर में यातायात व्यवस्था

DM Darbhanga

04/07/2025

और #डॉ_भीमराव_अंबेडकर_संस्थान_दरभंगा का लहेरियासराय लोहिया चौक पर संयुक्त Program, संस्थान के संस्थापक #आदर्शकुमार द्वारा फ्री हेलमेट वितरित

#हेलमेट_पहनें #जीवन_बचाएं Adarsh Kumar

02/07/2025
20/06/2025

दरभंगा में कैमरे पर जज को गाली देने वाले वकील साहब गिरफ्तार Comment में देखें खबर ...

 #प्रेक्षागृह में सीधे नियुक्त  #पुलिस_अवर_निरीक्षक स्तर के पदाधिकारियों का Soft skills विषय पर दो दिवसीय  #प्रशिक्षण का...
16/06/2025

#प्रेक्षागृह में सीधे नियुक्त #पुलिस_अवर_निरीक्षक स्तर के पदाधिकारियों का Soft skills विषय पर दो दिवसीय #प्रशिक्षण का आयोजन

दरभंगा। मिथिला क्षेत्रान्तर्गत जिलें यथा दरभंगा/मधुबनी/ समस्तीपुर के सीधे नियुक्त पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के पदाधिकारियों का Soft skills विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है, जिसमें कुल-137 सीधे नियुक्त पुलिस अवर निरीक्षकों द्वारा भाग लिया गया। उक्त प्रशिक्षण के संबंध में पुलिस उप-महानिरीक्षक, मिथिला क्षेत्र, दरभंगा, वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा, पुलिस उपाधीक्षक, साईबर, दरभंगा, पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस उप-महानिरीक्षक कार्यालय, मिथिला क्षेत्र, दरभंगा एवं पुलिस निरीक्षक, साईबर थाना, दरभंगा द्वारा सभी सीधे नियुक्त सभी पुलिस अवर निरीक्षकों को संबोधित किया गया।

उक्त प्रशिक्षण में पुलिस उप-महानिरीक्षक, मिथिला क्षेत्र, दरभंगा द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस के स्तर से आम जनता से अच्छा व्यवहार, शालीनता एवं soft skills के संबंध में जानकारी दिया गया। इसके साथ-साथ अपने कनीय पदाधिकारियों को भी उक्त प्रशिक्षण के संबंध में अपने अधीनस्थों को जानकारी देने हेतु निर्देशित किया गया है।

सभी पुलिस पदाधिकारियों/कर्मियों को कार्य स्थल पर sexual harrasment act के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। यदि महिला पदाधिकारी/कर्मी कोई शिकायत करती है तो कार्य स्थल पर के तहत क्या-क्या प्रवधान है के संबंध में विस्तृत रूप से सभी को अवगत कराया गया है। आम जनता के प्रति पुलिस की व्यवहार में सुधार को लेकर भी सभी पदाधिकारियों को प्रेरित किया गया।






    ने चुनाव अभियान समिति का प्रमंडल स्तर पर किया गठन आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी की मजबूत प्रदर्शन को सुनि...
16/06/2025

ने चुनाव अभियान समिति का प्रमंडल स्तर पर किया गठन

आगामी विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी की मजबूत प्रदर्शन को सुनिश्चित करने के लिए प्रमंडल स्तर पर चुनाव अभियान समिति का गठन किया गया है।

के चुनाव अभियान समिति की लिस्ट देखें...

Address

22 Railway Crossing
Darbhanga
846003

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स:

Share