
18/05/2025
क्या इतना जबर्दस्त मोटरेबल रोड़ कहीं देखा है आपलोगों ने अगर नहीं तो पधारिए मगर जान-माल या किसी और प्रकार की क्षति हो तो उसके लिए स्थानीय ग्रामीण जिम्मेदार नहीं होंगे। ग्रामीणों ने तो इन्हें आग्रह किया था जिसमें माननीय Gopal Jee Thakur एवं Sanjay Singh जी से सुधारने को क्योंकि सरकार आपकी है BJP Bihar Jdu Bihar LJP Bihar Nitish Kumar Samrat Choudhary मगर आपके मानने वाले दुलारे अधिकारी के आदेश पे आए कर्मी रात के अंधेरे में और सुधारने के बजाए बिगाड़ के चले गए और जब ग्रामीणों द्वारा बोला गया आपको कि अपने द्वारा करवाये गए कार्य की समीक्षा कर लीजिए तो वे लोगों को चिन्हित करने लगे कि "ये कौन है जो बोल रहा है उपद्रवी है क्या ?" और उसके उपरांत आपलोग तुरंत औंधेमुंह वहां से निकल गए श्री श्री १००८ श्री महारूद्र यज्ञ पड़री में प्रसाद भी ग्रहण उचित नहीं समझा गया आपलोगों के द्वारा । जिम्मेदार तो आपलोग ही है महानुभाव।
श्रीमान जो बोल रहे थे ये उनका ये अधिकार है कि आपको अपनी पीड़ा से अवगत कराना।
वहां आपलोगों के अलावा सिर्फ ग्रामीण ही उपस्थित थे तो निश्चित तौर पे वो ग्रामीण थे जो भुक्तभोगी है इससे। बीते दिनों में जो तिरष्कार का सामना हम ग्रामीणों ने किया है यज्ञ के दौरान वह हमेशा याद रहेगा महोदय और जिनको आपकी चाटुकारिता करनी है वो तो करेंगे ही।
विगत 10 वर्षों से तो आप ही सांसद हैं और यह मीम बनाने लायक विकाश आपकी ही देन है। (क्या विकाश आया है यहां)
R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल Bjp Ghanshyampur