Voice of Tardih

20/09/2025
अलीनगर में 21 सितम्बर को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलनअलीनगर विधानसभा क्षेत्र में आगामी 21 सितम्बर को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेल...
20/09/2025

अलीनगर में 21 सितम्बर को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन

अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में आगामी 21 सितम्बर को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा। सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भाजपा जिला महामंत्री संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने तारडीह प्रखंड के कुर्सो-मछैता स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय मैदान का निरीक्षण किया। इसके बाद वे ठेंगहा पंचायत के कटहारा मुसहरी टोल और देवना पहुँचे, जहाँ ग्रामीणों को सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण दिया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने गरीबों, दलितों, पिछड़ों और किसानों के कल्याण के लिए ऐतिहासिक योजनाएँ चलाई हैं। वहीं बिहार सरकार भी महिला-केंद्रित योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना, कन्या विवाह भवन निर्माण और आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय वृद्धि जैसी पहल कर रही है। उन्होंने कहा कि एनडीए का मूल मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ गाँव-गाँव तक पहुँच चुका है।

उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को एनडीए सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि युवाओं को अवसर, महिलाओं को सम्मान और किसानों को सहारा देना ही राजनीति का लक्ष्य है। मौके पर विधानसभा प्रभारी राहुल कर्ण, मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम झा ,ब्रजेश झा ,लालकांत झा ,ऋषि नारायण मिश्रा , विवेकानंद झा ,सिंटू झा,राघव झा,रौशन झा,प्रभाष झा,राजीव झा,संजय सदा,लखन सदा,वीरवाल पासवान

सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।
Voice of Tardih Sanjay Kumar Singh

20/09/2025

विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर बिहार सरकार के द्वारा श्रम संसाधन विभाग के पोर्टल पर रजिस्टर्ड पुराने मजदूरो के खाते में सरकार ने वस्त्र आदि के लिए ₹5000 की राशि ट्रांसफर किया है। यह राशि सीधे सरकार से मजदूर भाइयों के खाते में गई है। कहीं-कहीं से जानकारी मिल रही है कि बिचौलिए इसमें मजदूरों को डरा धमकाकर उनसे उगाही कर रहे हैं। प्रखंड श्रम संसाधन पदाधिकारी तारडीह ने बताया कि इसमें किसी भी बिचौलीया या दलाल को राशि देने की आवश्यकता नहीं है अगर कोई मजदूरों से अवैध राशि की उगाही करते हैं तो इसकी जानकारी प्रखंड प्रशासन बीडीओ कार्यालय को अवश्य दे।
#जनहित में जारी।
Voice of Tardih Sanjay Kumar Singh Darbhanga Police DM Darbhanga Madhav Singh BJP Darbhanga ZONE Bihar Police Nitish Kumar Tejashwi Yadav

20/09/2025

एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए प्रचार गाड़ी रवाना

20/09/2025

🚩 अलीनगर विधानसभा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी चरम पर।
📢 प्रचार रथ निकला, गाँव-गाँव में आमंत्रण।
✊ जनता और कार्यकर्ताओं में जोश – लक्ष्य #225में225
🗓️ 21 सितम्बर, रहीटोल मछैता बेसिक स्कूल मैदान।
आइए, मिलकर बनाएँ सम्मेलन को ऐतिहासिक!

Voice of Tardih
Nitish Kumar


#225में225

19/09/2025

#एनडीए विधानसभा स्तरीय सम्मेलन की तैयारी तेज

21 सितंबर को होने वाले एनडीए के अलीनगर #विधानसभा स्तरीय सम्मेलन को लेकर घटक दलों ने तैयारी तेज कर दी है। जनसंपर्क से लेकर सम्मेलन की सफलता तक सभी गतिविधियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

#जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव एवं अलीनगर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी रहे राजकुमार झा ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन ऐतिहासिक होगा और इसमें भारी जनसमूह की उपस्थिति रहेगी।
#तारडीह

#जदयू




Voice of Tardih
Sanjay Kumar Singh
Vinay Kumar
Purushottam Jha
BJP Darbhanga ZONE
Nitish Kumar
Gopal Jee Thakur
Shivesh Mishra

18/09/2025

🚨 वर्षा से खोखली हुई सड़क 🚨
तारडीह प्रखंड की बथिया-नारायणपुर-ककोढा-राजा खरवार सड़क पर जगह-जगह मिट्टी खिसकने से गहरे गड्ढे बन गए हैं। 18 फीट की सड़क सिमटकर 8 फीट रह गई है। दुर्घटना का खतरा बढ़ गया, लेकिन अब तक किसी ने सुध नहीं ली।
#खतरा
#दुर्घटना

Sanjay Kumar Singh
DM Darbhanga
Voice of Tardih
Bihar Police
Gopal Jee Thakur
Nitish Kumar
Tejashwi Yadav
Mishrilal Yadav
Nitish Prabhakar

#सड़क_की_दुर्दशा #तारडीह #जनता_की_आवाज

17/09/2025

📢 सेवा पखवाड़ा के तहत सफाई अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्म दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्वी मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम झा के नेतृत्व में मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मंदिर के आसपास की गंदगी साफ कर श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ वातावरण का संदेश दिया।

कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह सफाई अभियान क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में लगातार चलाया जाएगा, ताकि मंदिर परिसर स्वच्छ और सुंदर बने रहें।

✨ स्वच्छ मंदिर – स्वच्छ समाज की ओर एक पहल 🙏

Sanjay Kumar Singh Vinay Kumar Purushottam Jha BJP Darbhanga ZONE

17/09/2025

🇮🇳 | 🇮🇳

दरभंगा जिला अन्तर्गत तारडीह प्रखंड के लगमा स्थित ब्रह्मचर्य आश्रम, राम जानकी मंदिर में आज का दृश्य अविस्मरणीय रहा। 🙏

👉 151 वैदिक विद्वानों व गुरुकुल के बटुकों के वेद मंत्रों के साथ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दीर्घायु और यशस्वी होने की मंगल कामना की गई।
👉 भाजपा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने मिथिला के संत बउआ भगवान के साथ पूजा-अर्चना व आरती कर मोदी जी के उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना की।
👉 गुरुकुल के बच्चों के बीच फल व मिठाई का वितरण कर उत्सव का माहौल बनाया गया।
👉 पूरा मंदिर परिसर "नरेंद्र मोदी जुग-जुग जियू" के जयघोष से गुंजायमान हो उठा।

✨ यह आयोजन न केवल आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि प्रधानमंत्री जी के प्रति जन-जन के प्रेम और आशीर्वाद का अद्भुत संगम भी बना।



Voice of Tardih
Sanjay Kumar Singh
Vinay Kumar Purushottam Jha BJP Darbhanga ZONE BJP Bihar Gopal Jee Thakur Narendra Modi

16/09/2025

@

🚨 दरभंगा में बड़ा बवाल! 🚨बिहार के नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार पर यूट्यूबर से मारपीट का आरोप लगते ही माहौल गरमा गया है।👉...
15/09/2025

🚨 दरभंगा में बड़ा बवाल! 🚨

बिहार के नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार पर यूट्यूबर से मारपीट का आरोप लगते ही माहौल गरमा गया है।
👉 सड़क की बदहाली पर सवाल पूछने वाले यूट्यूबर दिलीप कुमार सहनी की पिटाई, कपड़े फाड़े जाने और चेहरे पर चोट लगने की बात सामने आई है।

आज दरभंगा पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीड़ित यूट्यूबर से मुलाकात की और खुद थाना में FIR दर्ज करवाई।

तेजस्वी का सीधा वार 👇
⚡ "यह घटना शर्मनाक है, बिहार की पुलिस कानून से नहीं बल्कि सत्ता के इशारे पर चलती है।"
⚡ "अगर मंत्री जीवेश कुमार को तुरंत हिरासत में नहीं लिया गया, तो पूरे दरभंगा का होगा चक्का जाम।"
⚡ "नकली दवा बेचने में दोषी करार दिए जाने के बावजूद ऐसे लोग मंत्री बने बैठे हैं, यही है सुशासन?"

👉 फिलहाल दोनों पक्षों ने आवेदन दिया है और पुलिस जांच की बात कह रही है।
🔥 लेकिन घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव और सियासी हलचल तेज हो गई है।

#दरभंगा #तेजस्वीयादव #जीवेशकुमार #बिहारराजनीति

📰 जनता के सवाल पर सत्ता की तिलमिलाहट!सिंहवाड़ा के राजो पंचायत में मंत्री जीवेश कुमार के कार्यक्रम के दौरान सड़क की बदहाल...
14/09/2025

📰 जनता के सवाल पर सत्ता की तिलमिलाहट!
सिंहवाड़ा के राजो पंचायत में मंत्री जीवेश कुमार के कार्यक्रम के दौरान सड़क की बदहाली पर सवाल पूछना एक यूट्यूबर को भारी पड़ गया।

🔹 यूट्यूबर का आरोप –
"सिर्फ सवाल पूछने पर मुझ पर मारपीट की गई, कपड़ा फाड़ा गया और मोबाइल भी छीन लिया गया। मंत्री जी ने जबरन गाड़ी में बैठाने तक की कोशिश की।"

🔹 मंत्री समर्थकों की प्रतिक्रिया –
"बार-बार अनर्गल प्रश्न पूछने से माहौल बिगड़ा, अफरा-तफरी में वाहन का शीशा भी क्षतिग्रस्त हुआ।"

👉 सवाल पूछने पर जहां पुलिस बल तैनात करना पड़ा, वहीं लोकतंत्र में जनता की आवाज दबाने पर नई बहस छिड़ गई है।

---

📌 क्या मंत्री से सवाल करना अब अपराध है?
📌 जनता की आवाज उठाने पर मारपीट, धक्का-मुक्की और आरोप-प्रत्यारोप ही जवाब है?
📌 आखिर विकास की राह में सबसे बड़ा रोड़ा – सवाल पूछने वाला नागरिक है या जवाब देने से कतराती सत्ता?
Voice of Tardih

#जनताVsसत्ता

Address

Darbhanga

Telephone

8340682562

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Voice of Tardih posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Voice of Tardih:

Share