26/07/2025
नारायणपुर के राजोखर पोखर के बंदोबस्ती की प्रक्रिया 6 अगस्त से शुरू, न्यूनतम बोली ₹3.85 लाख तय
तारडीह (दरभंगा)।
नारायणपुर स्थित +2 उच्च विद्यालय की 25 बीघा भूमि पर फैले राजोखर पोखर के बंदोबस्ती की प्रक्रिया अब तेज हो गई है। माननीय उच्च न्यायालय पटना के निर्देश पर अंचल कार्यालय तारडीह द्वारा इस संबंध में सार्वजनिक सूचना जारी की गई है।
सूचना के अनुसार, पोखर के बंदोबस्ती के लिए न्यूनतम बोली राशि ₹3,85,990 (तीन लाख पचासी हजार नौ सौ नब्बे रुपये) निर्धारित की गई है। इच्छुक व्यक्तियों को बोली में भाग लेने के लिए निर्धारित राशि का 10% अग्रिम राशि के रूप में पूर्व में ही अंचल कार्यालय के नजरात में जमा करना अनिवार्य होगा।
डाक की प्रक्रिया 06 अगस्त 2025 को पूर्वाह्न 11:30 बजे अंचल कार्यालय में की जाएगी। यदि किसी कारणवश डाक की प्रक्रिया निर्धारित तिथि को नहीं हो पाती है, तो यह प्रक्रिया 13 अगस्त 2025 को की जाएगी।
गौरतलब है कि इस पोखर की बंदोबस्ती प्रक्रिया दो वर्षों से रुकी हुई थी, जिससे पोखर में जल के बदले जलकुंभी और गंदगी का साम्राज्य बन गया था। अब बंदोबस्ती की प्रक्रिया शुरू होने से स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि तालाब का पुनः उपयोग हो सकेगा।
#तारडीह #दरभंगा #पोखर_बंदोबस्ती #सार्वजनिक_सूचना #भूमि_प्रशासन
Voice of Tardih