20/09/2025
अलीनगर में 21 सितम्बर को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन
अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में आगामी 21 सितम्बर को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा। सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भाजपा जिला महामंत्री संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने तारडीह प्रखंड के कुर्सो-मछैता स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय मैदान का निरीक्षण किया। इसके बाद वे ठेंगहा पंचायत के कटहारा मुसहरी टोल और देवना पहुँचे, जहाँ ग्रामीणों को सम्मेलन में शामिल होने का आमंत्रण दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने गरीबों, दलितों, पिछड़ों और किसानों के कल्याण के लिए ऐतिहासिक योजनाएँ चलाई हैं। वहीं बिहार सरकार भी महिला-केंद्रित योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना, कन्या विवाह भवन निर्माण और आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय वृद्धि जैसी पहल कर रही है। उन्होंने कहा कि एनडीए का मूल मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ गाँव-गाँव तक पहुँच चुका है।
उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को एनडीए सरकार की प्राथमिकता बताते हुए कहा कि युवाओं को अवसर, महिलाओं को सम्मान और किसानों को सहारा देना ही राजनीति का लक्ष्य है। मौके पर विधानसभा प्रभारी राहुल कर्ण, मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम झा ,ब्रजेश झा ,लालकांत झा ,ऋषि नारायण मिश्रा , विवेकानंद झा ,सिंटू झा,राघव झा,रौशन झा,प्रभाष झा,राजीव झा,संजय सदा,लखन सदा,वीरवाल पासवान
सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।
Voice of Tardih Sanjay Kumar Singh