Dharmendra kumar

Dharmendra kumar "हम सब इस धरती के मेहमान है, मालिक नहीं।"

26/10/2023
लालू न तो सोनिया गांधी नहीं हैं न ही मायावती जिन्हें आप तंग करेंगे तो लोग सिर झुकाए देखते रहेंगे।लालू गुदड़ी के लाल हैं,...
12/03/2023

लालू न तो सोनिया गांधी नहीं हैं न ही मायावती जिन्हें आप तंग करेंगे तो लोग सिर झुकाए देखते रहेंगे।

लालू गुदड़ी के लाल हैं, बिहार में हुए सामाजिक परिवर्तन के अश्वमेध घोड़े के सारथी हैं.. जिन्हें समाज का बड़ा हिस्सा नायक मानता है।

यही कारण है कि लगभग डेढ दशक तक विपक्ष में रहने के बावजूद लालू प्रसाद यादव की राजनीति खत्म नहीं हुई है।

ये उन चंद नेताओं में हैं जो शारीरिक रूप से अस्वस्थ होने के बावजूद भी जनता के बीच प्रासंगिक बने हुए हैं। यह ताकत अटल, आडवाणी, मोदी और शाह को नसीब नहीं है।

एक ही मामले में बार बार छापा मारना और नतीजा शून्य निकलना साबित कर रहा है कि गुजराती आदमखोर तोते पर सवार हो कर बेहयाई कर रहा है।

ऐसा लगता है बिहार की तासीर को समझने में गुजरात लॉबी को भूल हो रही है। लालू प्रसाद यादव को तंग करने के परिणाम मोदी शाह की राजनीति के लिए बुरे हो सकते है।

अभी लालू अकेले भी नहीं है कि यादव विरोध के नाम पर उन्हें निहत्था कर दोगे। मोदी शाह के नेतृत्व में पिछड़ों के अधिकारों का दमन से लोगों में गुस्सा भरा है ऐसे ही दौर में पिछड़ों के संघर्ष के नायक लालू प्रसाद यादव को तंग करना आग में घी डालने का काम करेगा।

लालू ऐसे नेता का नाम है जिसे बिहार के लोग मोहब्बत करते हैं। इनसे ज्यादा जन बल उत्तर भारत में शायद ही किसी नेता को नसीब हुआ होगा किंतु उस दौर में भी लालू यादव ने कभी प्रतिशोध की राजनीति नही की।

आज जो गुज्जू ताकत का नंगा नाच कर रहे हैं वो नही जानते हैं कि लालू जी उदारता और सहज स्वभाव के कारण उन लोगों के बीच भी लोकप्रिय हैं जो लालू जी को वोट नहीं देते हैं।

बिहार अभी भी बीजेपी के लिए अबूझ पहेली है। शायद इसी लिए बीजेपी सोच रही होगी शारीरिक रूप से अस्वस्थ लालू को परेशान करने का राजनितिक दांव उनके लिए फायदे का सौदा होगा, किंतु उन्हें खबर हो कि सहानुभूति की लहर लालू प्रसाद यादव की तरफ घुम गया है। अगले लोकसभा में बिहार में बीजेपी की जमीन नहीं बचेगी।

जनाब! छोड़ दीजिए सड़कों की बात, स्ट्रीट फाइट की बात... आपको जंगल राज पार्ट 2 के आरोप को सत्यापित करने का मौका नहीं मिलेगा। आपके ट्रैप में बिहार फंसने वाला नहीं है। बल के साथ बुद्धि भी है।

सनद रहे कि गुज्जू सेठ धन के लिए जाने जाते हैं तो बिहारी भी बुद्धि के लिए जाना जाता है।
#तेजस्वी_नहीं_झुकेगा
Copy:-........

एक शिक्षक का पत्र Manish Sisodia  सर् के नाम ..
04/03/2023

एक शिक्षक का पत्र Manish Sisodia सर् के नाम ..

बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के पहले मैच में पारी और 132 रन से जीत दर्ज करने पर भारतीय टीम को हार्दिक शुभकामनाएं।
11/02/2023

बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के पहले मैच में पारी और 132 रन से जीत दर्ज करने पर भारतीय टीम को हार्दिक शुभकामनाएं।

श्री राम मंदिर निर्माण की प्रगति जोरशोर से चल रही हैं।
10/02/2023

श्री राम मंदिर निर्माण की प्रगति जोरशोर से चल रही हैं।

खुद का शिक्षक बनकर खुद को पढ़ना ही सबसे बड़ा ज्ञान है ।
28/01/2023

खुद का शिक्षक बनकर खुद को पढ़ना ही सबसे बड़ा ज्ञान है ।

उम्मीदों से बंधा एक जिद्दी परिंदा हैं इंसानजो घायल भी उम्मीदों से हैं औरजिंदा भी उम्मीदों पर हैं ...💐💐💐💐
27/01/2023

उम्मीदों से बंधा
एक जिद्दी परिंदा हैं इंसान
जो घायल भी उम्मीदों से हैं और
जिंदा भी उम्मीदों पर हैं ...💐💐💐💐

💐💐
24/01/2023

💐💐

23/01/2023

I've received 1,000 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉

किसी का पहचान चेहरे से नहीं दिल से होती हैं..💐💐
20/01/2023

किसी का पहचान चेहरे से नहीं दिल से होती हैं..💐💐

Address

Darbhanga

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dharmendra kumar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dharmendra kumar:

Share