Bharat News Mail

Bharat News Mail सिर्फ सच व सच
निष्पक्ष और निर्भीक
(1)

15/08/2025

आजादी के अमृत काल में दरभंगा: अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनकर तैयार, क्षेत्र के लिए नई उम्मीद

29/07/2025
20/07/2025
09/07/2025
08/07/2025

दरभंगा भालपट्टी थाना क्षेत्र के अयूब नगर चौक के निकट मुरिया चौक पर ट्रक और इ-रिक्शा में हुई टक्कर में 3 की मौ**त, एक की हालत गंभीर!

07/07/2025
04/07/2025
27/06/2025
18/05/2025
आज का मैच कौन जीतेगा ।
20/04/2025

आज का मैच कौन जीतेगा ।

20/04/2025

समस्तीपुर की तेजतर्रार सांसद – शांभवी चौधरी

यह हैं समस्तीपुर की लोकप्रिय सांसद **शांभवी चौधरी**, जिनकी पहचान न सिर्फ अपने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए है, बल्कि संसद में उनके तेज, तार्किक और प्रभावशाली भाषणों के लिए भी है। जब शांभवी जी संसद में बोलती हैं, तो वहां मौजूद **542 सांसद भी ध्यान से उनकी बातों को सुनते हैं**। उनकी वाणी में स्पष्टता, आत्मविश्वास और जनता के मुद्दों की गूंज साफ-साफ सुनाई देती है।

शांभवी जी सिर्फ अपने क्षेत्र के विकास तक सीमित नहीं हैं, वे देश के अहम और ज्वलंत मुद्दों पर भी निडरता से अपनी राय रखती हैं। चाहे वह युवा वर्ग की समस्याएं हों, किसानों की स्थिति हो या महिलाओं से जुड़े विषय – वे हर मंच पर मजबूती से बोलती हैं। इसी कारण आज **पूरा देश उन्हें पसंद करता है और उनका सम्मान करता है**।

चुनाव के समय जब उन्होंने मेरा छोटा सा इंटरव्यू देखा, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कुछ खास बातें कहीं, जो आज भी मेरे दिल को छू जाती हैं। उन्होंने कहा –

"जनता की आवाज़ संसद तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य है। जब मैं बोलती हूं, तो सिर्फ शांभवी नहीं, समस्तीपुर की जनता बोलती है। मेरा लक्ष्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि जनता का विश्वास जीतना है।"

उनकी सादगी, आत्मीयता और समर्पण देखकर साफ लगता है कि वे सिर्फ एक सांसद नहीं, बल्कि जनता की सच्ची प्रतिनिधि हैं। ऐसे नेता कम ही देखने को मिलते हैं, जिनकी बातों में भी सेवा भाव झलकता हो।

Shambhavi K Choudhary Dr. Ashok Choudhary

Address

Darbhanga
Darbhanga
8460003

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharat News Mail posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share