Chahat Chaman

Chahat Chaman ज़नाजा उठ जाऐगा ज़िन्दगी का एक दिन ,

आज से ....

14/04/2025

एक जहरीला इंसान कभी नहीं
बदल सकता, वो तो बस दूसरों
के साथ ग़लत करके सारा दोष
उन्हीं के माथे मढ़ना जानता है।

13/04/2025

नज़र ऐसी रखो कि कोई लड़की तुम्हें देखकर बाल ठीक करे, दुपट्टा नहीं।।
🙏💯🔥

12/04/2025

जिंदगी में कुछ सीखो या ना सीखो मगर लोगों को पहचानना जरूर सीखो,
क्योंकि लोग जैसे दिखते है वो वैसे होते नही है..!!

12/04/2025
11/04/2025

मन में किसी के प्रति घृणा रखने
की बजाए.. जो भी बात हो, मुँह
पर बोल देनी चाहिए..
माना इससे रिश्ते कम टिकेंगे पर जो
टिकेंगे वो बेमिसाल होंगे।

11/04/2025

अमेरिका में शिक्षा और चीन में हुनर देखा जाता है, भारत में जाति, धर्म और पाखंड देखा जाता है।।
💯🔥

10/04/2025

दूसरों को गिरा कर खुद
को कभी होशियार मत समझो, क्योंकि वक्त जब गिराता है तो उठने के लायक नहीं छोड़ता है !!
Singer Chaman Ji Yadav

09/04/2025

छोड़ दिया मैंने लोगों के पीछे चलना क्योंकि मैंने जिसको जितना सम्मान दिया उसने मुझे उतना ही गिरा हुआ समझा
😭😭😭

09/04/2025

न घमंड में रहिये
न गुरूर में रहिये
बस जिनसे विचार नहीं मिलते
उनसे दूर रहिये..!!

07/04/2025

कड़वा सच" अपना हिस्सा मांग कर देखो सारे रिश्ते बेनकाब हो जाएंगे, और अपना हिस्सा छोड़ कर देखो सारे कांटे भी गुलाब हो जाएंगे.. 🙏💯💯

05/04/2025

सबसे जलील और बुरा इंसान वो है, जिसे हक और सच के बारे में पता
हो फिर भी वो झूठ के
साथ खड़ा रहे..!!👌

27/03/2025

गणित मे अल्फ़ा बीटा गामा,,, और प्रेम मे पसंदीदा स्त्री का ड्रामा
पुरुषों को कभी समझ नहीं आता..!

Address

Darbhanga

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chahat Chaman posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category