DARBHANGA LIVE NEWS

DARBHANGA LIVE NEWS WELCOME TO, DARBHANGA LIVE NEWS
We take journalism very seriously.It is about ethics The need for truth and honesty is needed most in this profession.

02/12/2025

दरभंगा में बुलडोज़र का तांडव! पलभर में उजड़े दर्जनों घर—भड़क उठे लोग, बोले: “हमारी गलती क्या थी?”

02/12/2025

“दरभंगा में दर्जनों घर पलक झपकते जमींदोज़! रोते-बिलखते परिवार… पूरी सच्चाई देखें”


02/12/2025

सिंघवाड़ा पुलिस का बड़ा खुलासा: 3.5 लाख की लूट का मास्टरमाइंड निकला दूसरा सीएसपी संचालक”

मअहदुस्-सिद्दीक़ात, दरभंगा में ऑल दरभंगा सीरत-ए-नबी ﷺ क्विज़ मुसाबक़ा का शानदार इनामी समारोह सम्पन्नदरभंगा | विशेष संवादद...
01/12/2025

मअहदुस्-सिद्दीक़ात, दरभंगा में ऑल दरभंगा सीरत-ए-नबी ﷺ क्विज़ मुसाबक़ा का शानदार इनामी समारोह सम्पन्न

दरभंगा | विशेष संवाददाता

मअहदुस्-सिद्दीक़ात, दरभंगा में आज ऑल दरभंगा सीरत-ए-नबी ﷺ क्विज़ मुसाबक़ा का भव्य इनामी समारोह पूरे एहतिराम, अदब और शान के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सफल छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और विविध उपहार देकर सम्मानित किया गया। पूरे हॉल में तालियों की गूंज और उत्साह का माहौल देखने लायक था।

कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत-ए-कुरआन और नात-ए-पाक ﷺ से की गई। इसके बाद परिणामों की घोषणा हुई, जिसमें सफल छात्रों के चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था। कार्यक्रम में अध्यापकगण, विशिष्ट अतिथियों तथा बड़ी संख्या में अभिभावकों की मौजूदगी ने समारोह की गरिमा को और बढ़ा दिया।

मुख्य वक्ताओं के प्रेरक विचार

मुख्य वक्ताओं ने अपने संबोधन में सीरत-ए-तय्यिबा ﷺ के अध्ययन की व्यक्तिगत व सामाजिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि—
“ऐसी ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताएँ नई पीढ़ी में धार्मिक जागरूकता, नैतिक मूल्यों और सरकार-ए-दो आलम ﷺ से मोहब्बत पैदा करने का बेहतरीन माध्यम हैं।”

डॉ. अहमद नसीम आरज़ू एवं डॉ. हिना आरज़ू (अल-हिलाल हॉस्पिटल) ने कहा कि यदि जीवन को सीरत के अनुसार ढाल लिया जाए तो समाज आज भी अमन, इंसाफ और सुकून का प्रतीक बन सकता है।
डॉ. असजद करीम और डॉ. ज़मर्द परवीन ने ज्ञान को हर दौर की सफलता की कुंजी बताते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
दरभंगा की डिप्टी मेयर नाज़िया हसन ने बेटियों की शिक्षा को अत्यंत आवश्यक बताते हुए कहा—
“एक बेटी पढ़ती है तो पूरा परिवार पढ़ता है।”

संस्थान के नाज़िम का संदेश

मअहदुस्-सिद्दीक़ात के नाज़िम मुफ्ती सादिक अहमद खान क़ासमी ने कहा कि सीरत-ए-तय्यिबा ﷺ की संपूर्ण अनुकरण ही जीवन की हर सफलता की कुंजी है। उन्होंने बताया कि संस्थान में आलिमा कोर्स के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा भी प्रदान की जाती है, जिसमें इस्लामी और आधुनिक दोनों विषय शामिल हैं।

आयोजन की कामयाबी और समापन

प्रबंधन समिति ने इस सफल आयोजन पर अल्लाह का शुक्र अदा किया और सभी मेहमानों, अभिभावकों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही घोषणा की कि भविष्य में भी ऐसे ज्ञानवर्धक और प्रेरणात्मक कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे।

कार्यक्रम का समापन मौलाना मनज़र इमाम क़ासमी (इमाम व ख़तीब, जामा मस्जिद, लहेरिया सराय) की रूहपरवर दुआ पर हुआ।
अंत में विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देने और तस्वीरें लेने के लिए लोग देर तक मौजूद रहे।

बुड्ढबाइन मॉडल स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक उत्सव, बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने जीता दिलदरभंगा | बुड्ढबाइन मॉडल स्कू...
01/12/2025

बुड्ढबाइन मॉडल स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक उत्सव, बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने जीता दिल

दरभंगा | बुड्ढबाइन मॉडल स्कूल में शनिवार को आयोजित भव्य सांस्कृतिक प्रतियोगिता ने पूरे विद्यालय परिसर को उत्साह से भर दिया। रंग-बिरंगी प्रस्तुतियों, संगीत और नृत्य की लय पर बच्चों ने ऐसी मनमोहक छटा बिखेरी कि सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

कार्यक्रम की विशेषता रही बच्चों की अद्भुत प्रतिभा, जिसने दर्शकों को घंटों तक बांधे रखा। प्राचार्या डॉ. नसरिन नवाब पूरे कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहीं और बच्चों को निरंतर प्रोत्साहित करती रहीं। कार्यक्रम संचालन श्रीमती सुनीता सिंह ने किया, जबकि निर्णायक की भूमिका श्रीमती मिति श्रीवास्तव और ऋत्विका मिश्रा ने निभाई।

समापन के अवसर पर प्राचार्या ने बच्चों को ज्ञानवर्धक संदेश देते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों के समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय में आयोजन पूरे दिन उत्साह, उमंग और रचनात्मकता का प्रतीक बना रहा।

कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल सैदपुर में ‘चाइल्ड लेबर एंड एजुकेशन अवेयरनेस प्रोग्राम’ सफलतापूर्वक सम्पन्नसैदपुर | दरभंगाकैम्ब्र...
01/12/2025

कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल सैदपुर में ‘चाइल्ड लेबर एंड एजुकेशन अवेयरनेस प्रोग्राम’ सफलतापूर्वक सम्पन्न

सैदपुर | दरभंगा

कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल, सैदपुर में आज चाइल्ड लेबर एंड एजुकेशन अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन बड़े उत्साह और सामाजिक जागरूकता के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में दरभंगा डिविजन के डिप्टी लेबर कमिशनर श्री राकेश रंजन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री राकेश रंजन ने बाल श्रम उन्मूलन, शिक्षा के महत्व और समाजिक जागरूकता की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि—
“विद्यालय के संस्थापक ने NGO के माध्यम से फंड लाकर स्कूल को एक नई ऊँचाई पर ले जाने का जो संकल्प लिया है, वह अत्यंत प्रेरणादायक और प्रशंसनीय है।”

कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक श्री मोहम्मद तबरेज़ एवं संस्थापकगण की विशेष उपस्थिति रही। बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक, भाषण, गीत और जागरूकता गतिविधियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया और बाल श्रम के विरुद्ध तथा शिक्षा के पक्ष में सशक्त संदेश दिया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य—
“बाल मजदूरी मुक्त समाज और प्रत्येक बच्चे के लिए शिक्षा सुनिश्चित करना”— पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला गया।

विद्यालय प्रशासन ने कहा कि मीडिया के सहयोग से इस पहल को हर परिवार तक पहुँचाकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।
“आपकी एक ख़बर कई बच्चों का भविष्य बदल सकती है”— इस संदेश के साथ कार्यक्रम का समापन अतिथियों को सम्मानित कर किया गया।

दरभंगा SSP ने सोनकी, सदर और विश्वविद्यालय थाना के अनुसंधानकर्ताओं संग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठकदरभंगा | 01 दिसम्बर 2025...
01/12/2025

दरभंगा SSP ने सोनकी, सदर और विश्वविद्यालय थाना के अनुसंधानकर्ताओं संग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक

दरभंगा | 01 दिसम्बर 2025

वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP), दरभंगा द्वारा 1 दिसम्बर 2025 को सोनकी, सदर एवं विश्वविद्यालय थाना के सभी अनुसंधानकर्ताओं और थानाध्यक्षों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन SSP कार्यालय, दरभंगा में किया गया।

बैठक में SSP ने थाना-वार लंबित कांडों की गहन समीक्षा की तथा हत्या, डकैती, लूट, दहेज हत्या जैसे गंभीर मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु स्पष्ट समय-सीमा निर्धारित की। अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैठक में विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में दिए गए प्रमुख निर्देश :

सक्रिय अपराधकर्मियों का नाम, पता एवं आपराधिक इतिहास गुंडा पंजी में अद्यतन करने का निर्देश।

E-साक्ष्य ऐप पर सभी महत्वपूर्ण मामलों से संबंधित वीडियो नियमानुसार अपलोड करने का आदेश।

शराबबंदी नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा शराब तस्करों पर कठोर कार्रवाई, साथ ही चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सघन गश्ती एवं विशेष अभियान चलाने का निर्देश।

न्यायालय से प्राप्त परिवाद पत्रों पर त्वरित प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश।

डायल 112 पर प्राप्त शिकायतों का समय पर निपटारा सुनिश्चित करने का निर्देश।

बैठक में SSP ने स्पष्ट कहा कि सभी थानाध्यक्ष और अनुसंधानकर्ता अपने स्तर पर चुस्ती-फुर्ती दिखाएँ और मामलों के समय पर निष्पादन को प्राथमिकता दें।

01/12/2025

शहर को सुंदर और व्यवस्थित बनाने की पहल

नगर निगम की कार्रवाई से करमगंज–उर्दू बाज़ार तक अतिक्रमण हटाना शुरू

01/12/2025

स्कूल की रसोईया से दुष्कर्म का आरोप—हेडमास्टर न्यायिक हिरासत में, जाले में सनसनी

30/11/2025

लहेरियासराय मदरसा यतीमखाना विवाद खत्म, नई कमेटी का गठन—अब तरक्की की उम्मीद!

दरभंगा: बेकाबू ट्रक ने छीन ली परिवार की खुशियां, 26 वर्षीय युवक की मौत, दो गंभीर घायलबिरौल, दरभंगा: शनिवार रात दरभंगा के...
30/11/2025

दरभंगा: बेकाबू ट्रक ने छीन ली परिवार की खुशियां, 26 वर्षीय युवक की मौत, दो गंभीर घायल

बिरौल, दरभंगा: शनिवार रात दरभंगा के बिरौल थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने सड़क पर टहल रहे तीन युवकों को रौंद दिया। इस हादसे में 26 वर्षीय मिथुन सहनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना बिरौल से महीनाम-बेनीपुर सड़क पर रात करीब 9:30 बजे हुई, जब ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए एक चाय की दुकान में घुसकर मिथुन को रौंद दिया।

मिथुन सहनी ने परिवार में इकलौते कमाने वाले सदस्य थे, और उनके अचानक चले जाने से परिवार पर गहरा सदमा आया है। घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो हादसे के बाद फरार हो गया था।

30/11/2025

सदर प्रखंड में चोरों का तांडव, पुलिस कार्रवाई नदारद
इंसाफ मंच ने की चोरी के सामान की बरामदगी और चोरों की गिरफ्तारी की मांग

Address

Darbhanga

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DARBHANGA LIVE NEWS posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to DARBHANGA LIVE NEWS:

Share