राजेश चौधरी 'राजाभैया'

राजेश चौधरी 'राजाभैया' अपने विषय में कुछ कहना प्राय: बहुत कठिन हो जाता है...!

79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र की स्वतंत्रता हेतु अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानि...
15/08/2025

79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र की स्वतंत्रता हेतु अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को कोटि कोटि नमन एवं समस्त राष्ट्रवासियों को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

फुर्सत के पल....
09/08/2025

फुर्सत के पल....

28/07/2025
आज भितिहरवा गांधी आश्रम की यात्रा जीवन का अनमोल अनुभव रही।यहीं से महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा का दीपक जलाकर स्वदेशी ...
22/07/2025

आज भितिहरवा गांधी आश्रम की यात्रा जीवन का अनमोल अनुभव रही।
यहीं से महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा का दीपक जलाकर स्वदेशी आंदोलन को नई दिशा दी थी।

"भोपाल… तुझसे बिछड़ना आसान नहीं है"आज जब मैं भोपाल को अलविदा कह रहा हूँ, तो दिल किसी बोझ तले दबा जा रहा है। पाँच साल पहल...
14/06/2025

"भोपाल… तुझसे बिछड़ना आसान नहीं है"
आज जब मैं भोपाल को अलविदा कह रहा हूँ, तो दिल किसी बोझ तले दबा जा रहा है। पाँच साल पहले जब मैंने मध्यप्रदेश के इस प्यारे शहर भोपाल में कदम रखा था, तब शायद ये नहीं सोचा था कि एक दिन इसे इस कदर छोड़ना पड़ेगा और वो भी इतने भारी मन से।
पाँच साल पहले यह शहर मेरे लिए बस एक ठिकाना था, लेकिन वक्त के साथ यह मेरा घर से दूर एक घर बन गया। भोपाल मेरे लिए सिर्फ एक शहर नहीं था, ये मेरे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया था। यहाँ की हर सड़क, हर मोड़, हर सुबह-शाम मेरे दिल से जुड़ चुकी है। कोलार, वो इलाका जहाँ मैंने ज़िंदगी के सबसे खूबसूरत लम्हें बिताए वहाँ की गलियाँ, वहाँ की ठंडी हवाएँ, लोगों का अपनापन आज सब याद बनकर साथ जा रहे हैं।
कोलार की वो शामें, दोस्तों के साथ बिताए हुए पल, चाय की दुकान पर की गई बेफिक्री भरी बातें… आज सब कुछ छोड़कर जाना कितना मुश्किल है, ये शब्दों में बयान करना आसान नहीं।
इस शहर ने मुझे बहुत कुछ सिखाया और आज जब मैं यहाँ से जा रहा हूँ, तो एक खालीपन, एक चुभन दिल के अंदर महसूस हो रही है। कभी सोचा नहीं था कि इस प्यारे शहर को छोड़ते वक़्त आँखें भींग जाएँगी… लेकिन आज सच में रोना आ रहा है। काम के सिलसिले में मैं देश के कई शहरों में गया कहीं तेज़ रफ्तार ज़िंदगी थी, कहीं चमक धमक...लेकिन हर बार दिल सिर्फ एक ही जगह लौटने को बेताब रहता था भोपाल क्योंकि मेरे लिए सबसे प्यारा शहर सिर्फ भोपाल था।
क्या पता अब फिर कब लौट पाऊँ इस शहर में... शायद बहुत कुछ बदल जाएगा, लोग, रास्ते, मोड़ पर मेरे लिए भोपाल हमेशा वही रहेगा, जिसने मुझे अपनाया, सँवारा और अपनेपन से भर दिया। लेकिन यक़ीन मानो, मैं पूरी कोशिश करूँगा कि एक दिन फिर वापस लौट आऊँ इस अपने से शहर में, इस कोलार की गलियों में, इस भोपाल की बाँहों में।
भोपाल, तू हमेशा मेरी यादों में, मेरी धड़कनों में ज़िंदा रहेगा। तेरे बिना मेरी ज़िंदगी की तस्वीर अधूरी है।
अलविदा नहीं, फिर मिलेंगे... क्योंकि कुछ रिश्ते दिल से होते हैं, जो कभी खत्म नहीं होते।

आज हिन्दुस्तान फाउंडेशन कानक्लेव के पैनल डिस्कशन में भाग लूंगा एवं युवा एवं वर्तमान व भविष्य की राजनीति पर अपना विचार रख...
22/05/2025

आज हिन्दुस्तान फाउंडेशन कानक्लेव के पैनल डिस्कशन में भाग लूंगा एवं युवा एवं वर्तमान व भविष्य की राजनीति पर अपना विचार रखूंगा.

Tomorrow I will present my views at the Hindustan Foundation Conclave in Bhopal.Topic- Role of digital media in spreadin...
20/05/2025

Tomorrow I will present my views at the Hindustan Foundation Conclave in Bhopal.

Topic- Role of digital media in spreading fake news
Time- 3:30 PM
Location- Arera colony Bhopal

पुरानी यादें ताजा कर गई...
16/05/2025

पुरानी यादें ताजा कर गई...

राष्ट्रनायक, स्वदेश, स्वधर्म और स्वाधीनता के अमर स्वर, 'हिंदुआ सूर्य' वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पावन जयंती पर कोटि-क...
09/05/2025

राष्ट्रनायक, स्वदेश, स्वधर्म और स्वाधीनता के अमर स्वर, 'हिंदुआ सूर्य' वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पावन जयंती पर कोटि-कोटि नमन!
जन-उत्थान व राष्ट्र निर्माण हेतु समर्पित उनका संपूर्ण जीवन हमें सदैव प्रेरणा प्रदान करता रहेगा। मातृभूमि की रक्षा हेतु आपका असाधारण संघर्ष और अतुल्य बलिदान भारत के लिए पाथेय हैं।

राष्ट्रगान के रचयिता, महान कवि, साहित्यकार, दार्शनिक एवं नोबेल पुरस्कार से सम्मानित गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती प...
07/05/2025

राष्ट्रगान के रचयिता, महान कवि, साहित्यकार, दार्शनिक एवं नोबेल पुरस्कार से सम्मानित गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर शत-शत नमन।

ॐ जामदग्न्याय विद्महे महावीराय धीमहि। तन्नो परशुरामः प्रचोदयात् ॥भगवान विष्णु जी के छठवें अवतार भगवान श्री परशुराम जी के...
29/04/2025

ॐ जामदग्न्याय विद्महे महावीराय धीमहि।
तन्नो परशुरामः प्रचोदयात् ॥

भगवान विष्णु जी के छठवें अवतार भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव 'परशुराम जयंती' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

मेरे अत्यंत ही प्रिय भाई प्रणव को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। बाबा धर्मराज आपको स्वास्थय व सुखमयी जीवन प्रदान करें।
21/04/2025

मेरे अत्यंत ही प्रिय भाई प्रणव को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। बाबा धर्मराज आपको स्वास्थय व सुखमयी जीवन प्रदान करें।

Address

Sahasram
Darbhanga
847023

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when राजेश चौधरी 'राजाभैया' posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share