Darbhanga Junction - Pride Of Mithila

Darbhanga Junction - Pride Of Mithila Darbhanga, The Heart and Soul Of and The Capital of Present Mithila Region. Also It's One of The Oldest Station Of India !!

Darbhanga Junction is One Of The Most Important Station and busiest station Of Indian Railways. The Darbhanga Junction railway station is connected to most of the major cities in India by the railway network.Darbhanga has trains running frequently to Delhi,Kolkata,Pune,Puri,Bangalore,Mysore,Chennai,Mumbai,Ahmedabad,Ajmer,Amritsar,Hyderbad Etc

9 घंटे लेट आनंद विहार-पूर्णिया कोर्ट गरीब रथ स्पेशल दरभंगा रेल बायपास से गुजरती हुई, अब और भी कई सारी यात्री ट्रेनें दरभ...
17/09/2025

9 घंटे लेट आनंद विहार-पूर्णिया कोर्ट गरीब रथ स्पेशल दरभंगा रेल बायपास से गुजरती हुई, अब और भी कई सारी यात्री ट्रेनें दरभंगा जंक्शन जाने के बजाय रेल बायपास होकर गुजरेंगी, इससे दरभंगा जंक्शन पर ट्रेनों का दवाब कम हो ना हो, इन ट्रेनों में यात्रियों की कमी जरूर हो रही है !!

17/09/2025

निर्मली स्टेशन से निकलती हुई जोगबनी दानापुर एक्सप्रेस, LHB रैक लगने के बाद से इसमें भीड़ काफी कम रहती है, इस LHB रैक में पुराने ICF डब्बों के मुकाबले ज्यादा जगह होती है !!

सरायगढ़ जंक्शन पहुंची 75202 सहरसा फारबिसगंज डेमू सवारी गाड़ी, यह गाड़ी हर दिन सहरसा से सुबह 7:05 सहरसा से रवाना होकर बरु...
17/09/2025

सरायगढ़ जंक्शन पहुंची 75202 सहरसा फारबिसगंज डेमू सवारी गाड़ी, यह गाड़ी हर दिन सहरसा से सुबह 7:05 सहरसा से रवाना होकर बरुआरी, सुपौल, सरायगढ़, राघोपुर, प्रतापगंज, ललितग्राम, नरपतगंज होकर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए सहरसा से फारबिसगंज जाती है, वापसी में फारबिसगंज से सुबह 11:30 बजे रवाना होकर दोपहर 3:50 बजे सहरसा पहुंचती है, सहरसा-फारबिसगंज रेलखंड पर चलने वाली यह इकलौता सवारी गाड़ी है, जरूरत है कुछ और ट्रेनें चलाने की !!

जोगबनी-इरोड(तमिलनाडु) अमृत भारत एक्सप्रेस का कल हुआ शुभारंभ, सज-धजकर रवाना हुई, ईरोड से गुरुवार को सुबह 7 बजे खुलेगी एवं...
16/09/2025

जोगबनी-इरोड(तमिलनाडु) अमृत भारत एक्सप्रेस का कल हुआ शुभारंभ, सज-धजकर रवाना हुई, ईरोड से गुरुवार को सुबह 7 बजे खुलेगी एवं शनिवार को शाम 7 जोगबनी पहुंचेगी, वापसी जोगबनी से हर रविवार को दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर खुलेगी और ईरोड बुधवार की सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी, यह ट्रेन रास्ते में 49 स्टेशनों पर रूकेगी !!

इसकी संक्षिप्त समय सारणी बहुत जल्द ही आपके साथ शेयर की जाएगी !!

सहरसा से अमृतसर अमृत भारत एक्सप्रेस का हुआ शुभारंभ • कोसी महासेतु, झंझारपुर को मिली पहली लंबी दूरी की नियमित ट्रेन, सुपौ...
16/09/2025

सहरसा से अमृतसर अमृत भारत एक्सप्रेस का हुआ शुभारंभ • कोसी महासेतु, झंझारपुर को मिली पहली लंबी दूरी की नियमित ट्रेन, सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर सकरी, शीशों (दरभंगा), सीतामढ़ी, रक्सौल, सिकटा, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद, रूरकी, सहारनपुर, अंबाला, फगवाड़ा, जालंधर सिटी, अमृतसर स्टेशन के रास्ते छेहरटा (अमृतसर) तक जाएगी, बहुत जल्द बुकिंग होगी शुरू, हर शनिवार रात 10:20 बजे छेहरटा (अमृतसर) से रवाना होगी एवं सोमवार की सुबह 10 बजे सहरसा पहुंचेगी, वापसी में उसी दिन दोपहर 1 बजे सहरसा से रवाना होगी एवं अमृतसर बुधवार की सुबह 3:20 में पहुंचेगी !!

सज-धजकर फारबिसगंज जंक्शन से रवाना होने को तैयार उद्घाटन स्पेशल जोगबनी दानापुर वंदे भारतजोगबनी दानापुर वंदे भारत एक्सप्रे...
15/09/2025

सज-धजकर फारबिसगंज जंक्शन से रवाना होने को तैयार उद्घाटन स्पेशल जोगबनी दानापुर वंदे भारत

जोगबनी दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस को फारबिसगंज जंक्शन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, कल से नियमित ट्रेन बनकर दानापुर से जोगबनी के लिए रवाना होगी, परसों सुबह जोगबनी से दानापुर के लिए रवाना होगी !!

समय सारणी के लिए इस लिंक पर जाएं :- https://www.facebook.com/share/p/1NiZtvZUHL/

15/09/2025

दरभंगा बायपास लाइन से गुजरती हुई 9 घंटे लेट आनंद विहार-पूर्णिया गरीब रथ स्पेशल, ट्रेन दरभंगा शहर के रानीपुर इलाके से गुजरकर काकरघाटी स्टेशन की ओर बढ़ रही है, चिंता की बात है कि इसके लेट लतीफी में सुधार नहीं आ रहा है !!

आज जोगबनी ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस का होगा शुभारंभ, वैसे तो घोषणा दैनिक एक्सप्रेस ट्रेन की हुई थी लेकिन साप्ताहिक अमृत भ...
15/09/2025

आज जोगबनी ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस का होगा शुभारंभ, वैसे तो घोषणा दैनिक एक्सप्रेस ट्रेन की हुई थी लेकिन साप्ताहिक अमृत भारत चलाई जा रही !!

जोगबनी दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस की संक्षिप्त समय सारणी15 सितंबर को होगा उद्घाटन
14/09/2025

जोगबनी दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस की संक्षिप्त समय सारणी

15 सितंबर को होगा उद्घाटन

रेल बजट 2014 में घोषित दरभंगा अजमेर एक्सप्रेस आजतक नही चली, ना तो किसी को इसे चलवाने में रुची है और ना ही किसी को याद है...
14/09/2025

रेल बजट 2014 में घोषित दरभंगा अजमेर एक्सप्रेस आजतक नही चली, ना तो किसी को इसे चलवाने में रुची है और ना ही किसी को याद है कि दरभंगा से अजमेर के लिए एक ट्रेन 11 पहले घोषित हुई थी , ये सिर्फ बिहार में ही हो सकता है !!

मुजफ्फरपुर को मिली एक और वंदे भारत एक्सप्रेस, दानापुर से जोगबनी एवं जोगबनी से दानापुर के बीच चलेगी, 15 सितंबर को होगा उद...
13/09/2025

मुजफ्फरपुर को मिली एक और वंदे भारत एक्सप्रेस, दानापुर से जोगबनी एवं जोगबनी से दानापुर के बीच चलेगी, 15 सितंबर को होगा उद्घाटन, 17 सितंबर से दानापुर एवं 18 सितंबर से जोगबनी से नियमित रूप से चलेगी, सप्ताह में 6 दिन चलेगी, दानापुर से मंगलवार छोड़कर, जोगबनी से बुधवार छोड़कर • पाटलिपुत्र गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद यह मुजफ्फरपुर जंक्शन होकर गुजरने वाली दूसरी वंदे भारत होगी !!

13/09/2025

समस्तीपुर जंक्शन पहुंची दरभंगा से वाराणसी अन्तोदय एक्सप्रेस, यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को दरभंगा से एवं गुरूवार को वाराणसी सिटी स्टेशन से रवाना होती है !!

Address

Station Road
Darbhanga
846004

Telephone

+91 95768 41336

Website

https://youtube.com/@dbgprideofmithila?si=feToAZ44nOtOYA4w

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Darbhanga Junction - Pride Of Mithila posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share