16/09/2025
सहरसा से अमृतसर अमृत भारत एक्सप्रेस का हुआ शुभारंभ • कोसी महासेतु, झंझारपुर को मिली पहली लंबी दूरी की नियमित ट्रेन, सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर सकरी, शीशों (दरभंगा), सीतामढ़ी, रक्सौल, सिकटा, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद, रूरकी, सहारनपुर, अंबाला, फगवाड़ा, जालंधर सिटी, अमृतसर स्टेशन के रास्ते छेहरटा (अमृतसर) तक जाएगी, बहुत जल्द बुकिंग होगी शुरू, हर शनिवार रात 10:20 बजे छेहरटा (अमृतसर) से रवाना होगी एवं सोमवार की सुबह 10 बजे सहरसा पहुंचेगी, वापसी में उसी दिन दोपहर 1 बजे सहरसा से रवाना होगी एवं अमृतसर बुधवार की सुबह 3:20 में पहुंचेगी !!