09/11/2025
फुलपरास (मधुबनी, बिहार) में जदयू उम्मीदवार शीला मंडल के रोड शो के दौरान एक दुखद दुर्घटना हुई है। आरोप है कि भ्रष्टाचार के आरोपों से हार की बौखलाहट के कारण रोड शो में शामिल वाहनों की भीड़ और लापरवाही के चलते एक 8 वर्षीय मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।सोशल मीडिया और स्थानीय चर्चाओं में यह आरोप लगाया जा रहा है कि सत्ता के लालच में उम्मीदवार की गाड़ी या काफिले ने बच्चे को कुचल दिया। लोग बिहार चुनाव आयोग से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस घटना से इलाके में आक्रोश है और लोग न्याय की गुहार लगा रहे हैं।यह बेहद दुखद है कि चुनावी उत्साह के नाम पर मासूमों की जान खतरे में डाली जा रही है। उम्मीद है चुनाव आयोग इस पर संज्ञान लेगा और दोषियों पर सख्त एक्शन होगा। बच्चे के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। #न्याय_की_मांग #बचाओ_मासूम_को