Datia Breaking News Wala

Datia Breaking News Wala दतिया जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए लाइक एवं फॉलो करें - Datia Breaking News Wala फ़ेसबुक पर

 #नर्मदापुरम के एक  #मुस्लिम युवक ने संत  #प्रेमानंद_महाराज को # किडनी डोनेट करने की पेशकश की है।  #इटारसी में न्यास कॉल...
22/08/2025

#नर्मदापुरम के एक #मुस्लिम युवक ने संत #प्रेमानंद_महाराज को # किडनी डोनेट करने की पेशकश की है। #इटारसी में न्यास कॉलोनी निवासी आरिफ खान चिश्ती ने कलेक्टर सोनिया मीणा के जरिए प्रेमानंद महाराज को पत्र लिखा है। उनको ई-मेल और व्हाट्सएप पर मैसेज भी भेजा है। युवक ने कहा है कि वे प्रेमानंद महाराज से प्रभावित हैं। प्रेमानंद सनातन धर्म के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति का काम कर रहे हैं।

16/08/2025

स्वतंत्रता सकारात्मक है, स्वच्छंदता नकारात्मक है... देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें! स्वतंत्रता दिव.....

मप्र के नगरीय विकास एवं आवास और संसदीय कार्य मंत्री  #कैलाश_विजयवर्गीय ने विशेष गहन पुनरीक्षण ( ) को लेकर कांग्रेस द्वार...
16/08/2025

मप्र के नगरीय विकास एवं आवास और संसदीय कार्य मंत्री #कैलाश_विजयवर्गीय ने विशेष गहन पुनरीक्षण ( ) को लेकर कांग्रेस द्वारा देश में फैलाए जा रहे भ्रम पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 'मैं #कांग्रेस से सवाल करना चाहता हूं कि राहुल जी, आपकी मां जब इस देश की नागरिक नहीं थीं तो उन्होंने #वोटर_लिस्ट में नाम कैसे जुड़वाया था? क्या वोट की चोरी नहीं की उन्होंने? आप #वोट_चोरी का आरोप लगा रहे हैं, घुसपैठियों को घुसेड़ रहे हैं, अपने पक्ष में उनसे मतदान करा रहे हैं, क्या यह वोट चोरी नहीं है?

निवाड़ी  #कलेक्टर की अनुकरणीय पहल; ज़िले की सभी पंचायतों में खोली जाएगी  #ग्रामस्तरीय  #लाइब्रेरी, मढ़िया ग्राम पंचायत में...
31/07/2025

निवाड़ी #कलेक्टर की अनुकरणीय पहल; ज़िले की सभी पंचायतों में खोली जाएगी #ग्रामस्तरीय #लाइब्रेरी, मढ़िया ग्राम पंचायत में कलेक्टर #लोकेश_जांगिड़ ने किया पुस्तकालय का शुभारंभ, बोले- ज्ञान का असल खजाना पुस्तकों में है, मोबाइल पर छात्र पढ़ाई करते हैं, मोबाइल का उपयोग निश्चित समय तक ठीक है, अत्यधिक मोबाइल का उपयोग भी नशा की तरह है, लाइब्रेरी एक लाभकारी साधन है, जिससे मोबाइल उपयोग की लत से दूर रहकर किताबों से पढ़ाई की जा सकती है। यह सुविधा प्रत्येक ग्राम पंचायत में छात्रों को उपलब्ध हो।

इस खबर पर आपकी क्या राय है, कमेंट में बताएं।

31/07/2025

#कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के गंभीर आरोप; बोले- प्रदेश में बिछे ड्रग माफियाओं के जाल को है सरकार का संरक्षण देखें! VIDEO

phool singh baraiya

  में भारी  #बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। आज  #भोपाल, ग्वालियर, हरदा, आगर...
30/07/2025

में भारी #बारिश का सिलसिला जारी है। प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। आज #भोपाल, ग्वालियर, हरदा, आगर मालवा समेत कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन मूसलाधार बारिश की चेतावनी देते हुए कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।

 #इंदौर के  #राजा_रघुवंशी मर्डर केस में अब एक और नई जानकारी सामने आई है। अब राजा रघुवंशी की मर्डर मिस्ट्री बड़े पर्दे पर...
29/07/2025

#इंदौर के #राजा_रघुवंशी मर्डर केस में अब एक और नई जानकारी सामने आई है। अब राजा रघुवंशी की मर्डर मिस्ट्री बड़े पर्दे पर दिखेगी। भाई विपिन का कहना है कि फिल्म डायरेक्टर से बातचीत हो चुकी है। हनीमून मर्डर मिस्ट्री के सच को बाहर लाने के लिए इसे पर्दे पर लाया जाएगा। फिल्म का नाम ‘ #हनीमून_इन_शिलांग’ तय किया गया है।

29/07/2025

#दतिया में स्थित श्री #रामेश्वर_धाम_सरकार; जहां हर #शनिवार को लगता है #दरबार...सुनें! यहां के #पं_शिवम_महाराज को; जिन्होंने कर्ण पिशाचिनी विद्या को लेकर किया बड़ा खुलासा...

#श्री_रामेश्वर_धाम_सरकार

 #मध्यप्रदेश_विधानसभा के मानसून सत्र में विधायकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। विधानसभा में  #कांग्रेस  ्षण को ...
28/07/2025

#मध्यप्रदेश_विधानसभा के मानसून सत्र में विधायकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। विधानसभा में #कांग्रेस ्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस विधायक गिरगिट के कटआउट लेकर पहुंचे। ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने की मांग है। विपक्ष ने कहा कि 13 फीसदी आरक्षण पर रोक ओबीसी वर्ग के साथ अन्याय है।

 #लाड़ली_बहनों को राखी पर 250 रुपए अतिरिक्त देने के लिए  #मोहन_सरकार ले रही 4300 करोड़ का कर्ज; 30 जुलाई को  #आरबीआई के जर...
27/07/2025

#लाड़ली_बहनों को राखी पर 250 रुपए अतिरिक्त देने के लिए #मोहन_सरकार ले रही 4300 करोड़ का कर्ज; 30 जुलाई को #आरबीआई के जरिए मिलेगी राशि...

 #जगदीप_धनखड़ ने  #उपराष्ट्रपति के पद से दिया  #इस्तीफा, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला; त्यागपत्र में लिखा- स्वास्थ्य क...
21/07/2025

#जगदीप_धनखड़ ने #उपराष्ट्रपति के पद से दिया #इस्तीफा, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला; त्यागपत्र में लिखा- स्वास्थ्य कारणों से डॉक्टर्स की सलाह पर पद छोड़ रहा।

 #भोपाल में विधायकों के लिए  ्लैट निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भूमिप...
21/07/2025

#भोपाल में विधायकों के लिए ्लैट निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भूमिपूजन किया; करीब 67 साल पुराने #विधायक #विश्राम_गृह में विधायकों के लिए अभी कई सुविधाओं का अभाव है, वही अब 159.13 करोड़ रुपए खर्च कर अरेरा हिल्स पर 102 फ्लैट बनेंगे । कार्यक्रम में संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, PWD मंत्री राकेश सिंह, विधानसभा के पीएस एपी सिंह, सचिव अरविंद दुबे मौजूद थे। यह विधायक विश्राम गृह 18 माह में बनकर तैयार होगा, जो अग्नि रोधी, भूकंप रोधी भी होगा।

Address

Datia District
Datia
475661

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Datia Breaking News Wala posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category