Bundeli barkha

Bundeli barkha Bunndeli barkha

25/04/2025

*शिवपुरी जिले के पिछोर में फाइटर प्लेन से गिरी रहस्यमयी वस्तु, मकान के दो कमरे धराशायी, 8 फीट गहरा गड्ढा*

शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र स्थित ठाकुर बाबा कॉलोनी में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। स्थानीय शिक्षक मनोज सगर के मकान पर आसमान से गिरी एक रहस्यमयी वस्तु की वजह से घर के दो कमरे पूरी तरह ढह गए और जमीन में करीब 8 फीट गहरा गड्ढा हो गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त घर के भीतर मौजूद शिक्षक और उनके दोनों बच्चे सुरक्षित हैं।

घटना सुबह करीब 11 बजे की है, जब शिक्षक मनोज सगर अपने बच्चों के साथ खाना खा रहे थे। इसी दौरान तेज आवाज के साथ एक विमान उनके घर के ऊपर से गुजरा और फिर जोरदार धमाका हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार, फाइटर जेट की तरह दिखने वाला विमान गुजरने के तुरंत बाद तीन से साढ़े तीन फीट की एक भारी वस्तु मकान की छत पर आ गिरी, जिससे दो कमरे ढह गए और जमीन में गहरा गड्ढा बन गया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मकान को सील कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि वस्तु के टुकड़े हो चुके हैं और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह क्या थी। एयरफोर्स की टीम को मामले की जानकारी दे दी गई है और उनके घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा ने बताया, "मौके पर जांच जारी है, फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता कि यह बम था या फाइटर प्लेन से गिरा कोई पार्ट। एयरफोर्स की टीम से रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।"

फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं लोगों में इस बात को लेकर भी चिंता है कि यदि यह वस्तु किसी व्यस्त स्थान पर गिरती तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।

खास बातें

हादसा शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे का

फाइटर प्लेन जैसी उड़ान की आवाज के बाद गिरी रहस्यमयी वस्तु

शिक्षक के घर के दो कमरे जमींदोज, 8 फीट गहरा गड्ढा

कोई जनहानि नहीं, पुलिस ने मकान को सील किया

एयरफोर्स की टीम करेगी वस्तु की पहचान

24/04/2025

ब्रेकिंग न्यूज़:
पण्डोखर धाम ट्रस्ट के द्वारा खरीदी गई फायर ब्रिगेड बनी लोगों का सहारा।
आप को मालूम है कि गर्मियों में ग्रामीण क्षेत्रों में आगजनी की घटनाओं और उन से होने वाले नुकसान को ध्यान में रखकर पण्डोखर धाम पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज ने हाल ही में स्वयं की फायर ब्रिगेड खरीदी थी, जिसका उद्देश्य यह था कि जब आगजनी की घटना होती है तो फायर ब्रिगेड समय नहीं पहुंच पाती थी जिससे लोगों का काफी नुकसान होता था इसी को ध्यान में रखते हुए यह सराहनीय कदम उठाया गया था कि लोगों का नुकसान न हो।आज जब पण्डोखर के पास एक जगह आग लगी तो मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया।
आग पर काबू पाने में कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा । अगर इसी तरह के छोटे छोटे कदम उठाए जाएं तो एक बड़े स्तर पर नुकसान को रोका जा सकता है।

10/11/2023
02/08/2023

शिशुपाल राजपुत एवं सुनील राजपुत ने किया दतिया जिले का नाम रोशन।

इतना पढ़ने लिखने के बाद चने क्यों बेच रहा है यह युवक।जानिए D.ed चना वाले की हकीकत। ऐसे ही दिलचस्प विडियो को देखने के लिए...
04/07/2023

इतना पढ़ने लिखने के बाद चने क्यों बेच रहा है यह युवक।
जानिए D.ed चना वाले की हकीकत। ऐसे ही दिलचस्प विडियो को देखने के लिए चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें।
Bundeli Bharat news

ऐसा क्या हुआ कि बी ए एम ए करने के बाद भी यह लड़का चने बेच रहा है। #बेरोजगार #कांग्रेस #बीजेपी #भांडेर

23/04/2023

22/04/2023

ईद के मुबारक मौके पर क्या कहा मस्जिद के इमाम साहब ने।
देखे पूरा वीडियो।

आज पण्डोखर धाम में यूपी की निडर पत्रकार प्रज्ञा मिश्रा दीदी से मिलकर अति प्रसन्नता हुई।
15/04/2023

आज पण्डोखर धाम में यूपी की निडर पत्रकार प्रज्ञा मिश्रा दीदी से मिलकर अति प्रसन्नता हुई।

Address

Datia
475335

Telephone

+918269754083

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bundeli barkha posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bundeli barkha:

Share