25/04/2025
*शिवपुरी जिले के पिछोर में फाइटर प्लेन से गिरी रहस्यमयी वस्तु, मकान के दो कमरे धराशायी, 8 फीट गहरा गड्ढा*
शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र स्थित ठाकुर बाबा कॉलोनी में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। स्थानीय शिक्षक मनोज सगर के मकान पर आसमान से गिरी एक रहस्यमयी वस्तु की वजह से घर के दो कमरे पूरी तरह ढह गए और जमीन में करीब 8 फीट गहरा गड्ढा हो गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त घर के भीतर मौजूद शिक्षक और उनके दोनों बच्चे सुरक्षित हैं।
घटना सुबह करीब 11 बजे की है, जब शिक्षक मनोज सगर अपने बच्चों के साथ खाना खा रहे थे। इसी दौरान तेज आवाज के साथ एक विमान उनके घर के ऊपर से गुजरा और फिर जोरदार धमाका हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार, फाइटर जेट की तरह दिखने वाला विमान गुजरने के तुरंत बाद तीन से साढ़े तीन फीट की एक भारी वस्तु मकान की छत पर आ गिरी, जिससे दो कमरे ढह गए और जमीन में गहरा गड्ढा बन गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मकान को सील कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि वस्तु के टुकड़े हो चुके हैं और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह क्या थी। एयरफोर्स की टीम को मामले की जानकारी दे दी गई है और उनके घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा ने बताया, "मौके पर जांच जारी है, फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता कि यह बम था या फाइटर प्लेन से गिरा कोई पार्ट। एयरफोर्स की टीम से रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।"
फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं लोगों में इस बात को लेकर भी चिंता है कि यदि यह वस्तु किसी व्यस्त स्थान पर गिरती तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।
खास बातें
हादसा शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे का
फाइटर प्लेन जैसी उड़ान की आवाज के बाद गिरी रहस्यमयी वस्तु
शिक्षक के घर के दो कमरे जमींदोज, 8 फीट गहरा गड्ढा
कोई जनहानि नहीं, पुलिस ने मकान को सील किया
एयरफोर्स की टीम करेगी वस्तु की पहचान