Baat Madhya Pradesh Ki News

Baat Madhya Pradesh Ki News Baat Madhya Pradeh Ki News
हर एक ख़बर पर 👀 नज़र (BMPKN)...!!!

आज मुख्यमंत्री Dr Mohan Yadav जी की गरिमामय उपस्थिति में समन्वय भवन, भोपाल में "स्वदेश ज्योति" हिंदी दैनिक के भोपाल संस्...
18/06/2025

आज मुख्यमंत्री Dr Mohan Yadav जी की गरिमामय उपस्थिति में समन्वय भवन, भोपाल में "स्वदेश ज्योति" हिंदी दैनिक के भोपाल संस्करण के लोकार्पण समारोह में सहभागिता की।

नवीन प्रकाशन के इस उज्ज्वल आरंभ पर हार्दिक शुभकामनाएं। लेखनी की शक्ति से जनचेतना और राष्ट्रभक्ति को नई दिशा मिले-यही कामना।

इस अवसर पर पूर्व राज्यपाल श्री कप्तान सिंह सोलंकी जी, विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी, सांसद व प्रदेश अध्यक्ष श्री वी.डी शर्मा जी, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानन्द जी श्री नरोत्तम मिश्रा जी एवं अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।

CM Madhya Pradesh Narendra Singh Tomar BJP Madhya Pradesh

A pleasure to meet JohnAbraham along with , CEO of Northeast United FC.Always a delight connecting with someone who also...
18/06/2025

A pleasure to meet JohnAbraham along with , CEO of Northeast United FC.

Always a delight connecting with someone who also shares a deep passion for sports and a drive to scout, shape & support young talent, especially in the Northeast, which is rapidly emerging as India’s sporting powerhouse.

John’s indomitable zeal for football and his dream of seeing a Messi or Ronaldo rise from our soil is truly inspiring. Wishing him and the team great success in taking Indian football to new heights.

Jyotiraditya M Scindia Baat Madhya Pradesh Ki News

Bharat Singh Kushwah धरती पर जीवन बचाएं हम।  आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम।आज विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर भारत विकास परि...
05/06/2025

Bharat Singh Kushwah
धरती पर जीवन बचाएं हम।
आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम।

आज विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर भारत विकास परिषद एवं मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित ग्वालियर के कटोराताल फ्लैग प्वाइंट से प्रारंभ हुई "पर्यावरण रैली" को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया ।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री Pradhuman Singh Tomar
पूर्व विधायक श्री मुन्ना लाल गोयल ,डीआईजी श्री अमित सांघी ,नगर-निगम आयुक्त श्री संघ प्रिय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नियंत्रक श्री सेंगर , प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के श्री शुभम साहू , श्री विकास साहू , कार्यक्रम संयोजक श्री ओमप्रकाश शर्मा शाखा शिवाजी अध्यक्ष अशोक हायरण , शाखा ऋषि गालव अध्यक्ष प्रिया तोमर शाखा समर्पण अध्यक्ष विम्मी सचदेवा ,शाखा वीर सावरकर अध्यक्ष डी.बी राय उपस्थित रहे।

Baat Madhya Pradesh Ki News Asif Riyaz Journalist

भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष,श्रद्धेय प्रभात झा जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन।
04/06/2025

भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष,श्रद्धेय प्रभात झा जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन।

मध्यप्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, तीन बार राज्यसभा सदस्य रहे वरिष्ठ नेता एवं अपने सिद...
04/06/2025

मध्यप्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, तीन बार राज्यसभा सदस्य रहे वरिष्ठ नेता एवं अपने सिद्धांतों के लिए लड़ने वाले श्री प्रभात झा जी की जयंती पर सादर नमन 🙏

Bharat Singh Kushwahनई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw से सौजन्य भेंटकर  #ग्वालियर से  #बेंगलुरू के बीच ...
04/06/2025

Bharat Singh Kushwah

नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw से सौजन्य भेंटकर #ग्वालियर से #बेंगलुरू के बीच सीधी ट्रेन सुविधा की सौगात देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मा. केंद्रीय मंत्री जी से डबरा रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों के हॉल्ट देने और ग्वालियर से असम स्थित कामाख्या देवी मंदिर के लिए सीधी रेल सेवा उपलब्ध कराने के लिए वर्तमान में नई दिल्ली से चलने वाली नॉर्दर्न ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन को ग्वालियर, इटावा, कानपुर होते हुए कामाख्या तक संचालित किए जाने का अनुरोध क्या

Baat Madhya Pradesh Ki NewsAsif Riyaz Journalist

 #गुना -  #महिला_सशक्तिकरण की मिसाल बनीं पूजा शर्मा —  #गुना जिले की बेटी ने एमपीपीएससी परीक्षा में पाया असिस्टेंट प्रोफ...
02/06/2025

#गुना - #महिला_सशक्तिकरण की मिसाल बनीं पूजा शर्मा — #गुना जिले की बेटी ने एमपीपीएससी परीक्षा में पाया असिस्टेंट प्रोफेसर का पद

विपरीत परिस्थितियों में भी अगर दृढ़ संकल्प और आत्मविश्वास के साथ निरंतर प्रयास किए जाएं, तो सफलता अवश्य मिलती है। इसका जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया है गुना जिले की #आरोन तहसील के ग्राम बनवीर खेड़ी निवासी पूजा शर्मा ने। उन्होंने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 को प्रथम प्रयास में ही उत्तीर्ण कर जिले और प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है।

उन्होंने हिंदी साहित्य विषय से परीक्षा उत्तीर्ण कर सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनित होकर ग्रामीण अंचल की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनने का कार्य किया है। पूजा का कहना है कि इस सफलता की राह आसान नहीं थी, लेकिन दृढ़ इच्छाशक्ति और परिवार के सहयोग से उन्होंने इसे संभव बनाया। उन्होंने पहले यूजीसी नेट की परीक्षा पास की, तत्पश्चात एमपी #पीएससी की तैयारी की और बिना किसी बाहरी सहायता के यह उपलब्धि हासिल की। पूजा के पिता श्री तेज नारायण शर्मा, जो कि कृषक हैं, ने बेटी की सफलता पर हर्ष और गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “हमें विश्वास था कि हमारी बेटी कुछ बड़ा जरूर करेगी, लेकिन उसने पूरे गांव और जिले का नाम रोशन कर दिया।” पूजा के परिवार में माता-पिता के अलावा चार बहनें और एक भाई हैं।

Baat Madhya Pradesh Ki News

यह सफलता इस बात की मिसाल है कि यदि #बेटियों को सही मार्गदर्शन और अवसर मिले तो वे हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकती हैं। पूजा शर्मा की कहानी उन सभी बेटियों के लिए प्रेरणा है जो सीमित संसाधनों और ग्रामीण परिवेश में रहते हुए भी अपने सपनों को साकार करने की हिम्मत रखती हैं।

CM Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh Gwalior Commissioner @

 #इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां उसे मे...
24/05/2025

#इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान
भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम और नए टेस्ट कप्तान का ऐलान कर दिया गया है. टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई वहीं, ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है.
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे साई सुदर्शन और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम जगह मिली है. करुण नायर को भी टीम में चुना गया है, जिनकी अरसे बाद वापसी हुई है.

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की अध्यक्षता में आज नई दिल्ली में 'विकसित राज्य फॉर विकसित भारत @ 2047' थीम पर...
24/05/2025

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की अध्यक्षता में आज नई दिल्ली में 'विकसित राज्य फॉर विकसित भारत @ 2047' थीम पर आधारित नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की 10वीं बैठक में सम्मिलित होकर मार्गदर्शन प्राप्त किया।

माननीय प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी नेतृत्व में सभी राज्य मिलकर 'टीम इंडिया' की भावना के साथ काम कर रहे हैं, आज मध्यप्रदेश भी विकास और लोककल्याण के संकल्प पथ पर अग्रसर हो नित नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी के 'विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण के विजन से प्रेरित होकर हम मध्यप्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों की प्रथम पंक्ति में स्थापित करने के लिए संकल्पित हैं।

PMO India
NITI Aayog
Bharatiya Janata Party (BJP)
BJP Madhya Pradesh

24/05/2025

Jyotiraditya M Scindia के प्रिय क्षेत्र अशोकनगर मैं ये क्या हुआ
दूध पीते बच्चों के सामने चाचा या पापा जो भी हो उनको को पीटा बेहद शर्मनाक कृत्य 😭

बार बार वरिष्ठ नेताओं के समझने के बाद भी नहीं समझ आ रहा है नेताओं को बीजेपी की छवि धूमिल करने पर लगे चंद नेता जो कि बेहद शर्मनाक है

में एक और नेता की हरकत #वायरल; कपड़ा व्यापारी को पीट पीटकर किया गंभीर घायल, अब पार्टी ने लिया एक्शन
#अशोकनगर में भीड़ वाले रास्ते पर साइकिल चलाने से रोकने को लेकर दी नसीहत #हिंसक विवाद में बदल गई। घटना में बीजेपी नेता ने कपड़ा व्यापारी के घर में घुसकर मारपीट कर दी। घर में मौजूद महिलाओं से भी धक्का-मुक्की हुई। पीड़ित को गंभीर हालत में जिला #अस्पताल में #भर्ती कराया गया है। #पत्नी की शिकायत पर केस दर्ज।

Baat Madhya Pradesh Ki News Asif Riyaz Journalist Bundeli Bauchhar Dr Mohan Yadav BJP Madhya Pradesh Sachin Choudhary Dr. Narottam Mishra Narendra Singh Tomar Tulsi Silawat Bharat Singh Kushwah Pradhuman Singh Tomar Devandra Pratap Singh Tomer @

* #लोकायुक्त इकाई इंदौर की ट्रैप कार्यवाही: पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया**लोकायुक्त इकाई इंदौर ने आज एक बड़ी ...
24/05/2025

* #लोकायुक्त इकाई इंदौर की ट्रैप कार्यवाही: पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया*

*लोकायुक्त इकाई इंदौर ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुये पटवारी विशाल गोयल को 12,500 रुपये कि रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा*

Asif Riyaz Journalist Baat Madhya Pradesh Ki News Bundeli Bauchhar

Address

Main Market Unao
Datia
475671

Telephone

+6261203014

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Baat Madhya Pradesh Ki News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Baat Madhya Pradesh Ki News:

Share