01/05/2025
पीतांबरा मंदिर पर एक साथ जगमग हुए 31 हाजर दीपक, आज मनेगा माई का प्राकट्योत्सव
पीतांबरा माई जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित हुआ *दीपोत्सव कार्यक्रम*। हर वर्ष की तरह आयोजित किया गया कार्यक्रम। *31 हजार दीपक जलाने के लिए 200 किलो सरसों का तेल 10 घी व 10 रुई का* किया गया उपयोग। दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत 2022 में *समाजसेवी डॉ राजू त्यागी ने की थी।* एक साथ दीपक जलने से मंदिर प्रांगण हुआ जगमग। *श्रद्धालुओं ने दीपोत्सव कार्यक्रम का नजारा अपने अपने मोबाइलों* में किया कैद। वहीं मंदिर पर *धूमधाम से मनाया जाएगा माई का प्राकट्योत्सव।*