
10/09/2022
बिहार में लगातार दलितों की हत्या हो रही है ।
8 सितंबर को औरंगाबाद जिला के दाउदनगर प्रखंड अंतर्गत शमशेरनगर पंचायत के 30 वर्षीय वीरेंद्र कुमार रविदास को आर० के० कंस्ट्रक्शन के मालिक राधे कृष्ण उर्फ अमरेंद्र पांडे अपने सहयोगियों को साथ वीरेंद्र कुमार रविदास को तुलसी गढ़ चंडी थाना जिला नालंदा में काम दिलवाने के नाम पर ले जाकर निर्मम तरीके से पीट-पीटकर हत्या कर दिया।
आज मृतक बीरेंद्र रविदास की माता जी का अपने पुत्र के शोक में मृत्यु हो गया।
बिहार में अपराधी बेखौफ है माननीय मुख्यमंत्री Nitish Kumar जी सुशासन की रट लगाए हुए है। औरंगाबाद प्रशासन अपराधियो पर लगाम लगाने में नाकामयाब है।
बिहार सरकार मृतक परिवार को 50 लाख रुपया और एक सरकारी नौकरी दी जाए।