Daurala मैं दौराला हूँ

Daurala मैं दौराला हूँ दौराला, मेरठ, उत्तर प्रदेश के हमारे इस पेज पर आपका हार्दिक स्वागत है।

30/11/2025

जो ये डीलर प्लॉट काट रहे है भाई इतनी जगह छोड़कर प्लॉट दिया करो जो रैंप बन जाए सभी की रैंप रोड खत्म केआर देते है

आपके अपने गुप्ता शूज पर कल सुबह एक बार फिर जूतों का लॉट आने वाला है , पिछली बार जो लॉट आया था वो तुरंत बिक गया जिसके कार...
30/11/2025

आपके अपने गुप्ता शूज पर कल सुबह एक बार फिर जूतों का लॉट आने वाला है , पिछली बार जो लॉट आया था वो तुरंत बिक गया जिसके कारण कुछ ग्राहकों को असुविधा हुई , लेकिन कल सुबह एक बार फिर भरपूर स्टॉक आने वाला है , कृपया कल जल्दी आए और ऑफर का लाभ उठाएं !!

29/11/2025

कल एक शादी में कुछ नज़ारे देखने को मिले,
शायद लुप्त होते नजारे देख कर आँखें भर आई!!

29/11/2025

🚩 राम मंदिर के ध्वज स्तंभ पर चढ़े वानर का अद्भुत दृश्य — भक्त हुए भावविभोर! 🙏🐒
जय श्री राम!

अयोध्या राम मंदिर में आज देखने को मिला दिव्य और चमत्कारी दृश्य।
एक वानर ने मानो प्रभु श्रीराम के ध्वज की रक्षा करते हुए शान से लहराते भगवा ध्वज के पास पहुँचकर सभी भक्तों का मन मोह लिया।
ऐसा दृश्य देखकर सभी भक्तों की आंखें आश्चर्य और आस्था से भर उठीं।

🚩 अयोध्या में हर पल हो रहा है चमत्कार…
#जयश्रीराम

---







29/11/2025

🌟 रक्तदान महादान 🌟
SMU फाउंडेशन आप सभी को सादर आमंत्रित करता है
🩸 रक्तदान शिविर
तारीख : 30 नवंबर 2025 |
📍 दौराला, हीरो शोरूम के पास
Maa Earth IFFCO Centre
🙏 एक यूनिट रक्त – कई जिंदगियों की आस
🙏 आपका छोटा सा कदम, किसी की बड़ी मुस्कान बन सकता है
🎁 विशेष : रक्तदाताओं को हेलमेट (अनुदान रूप में) एवं रक्तदान प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

खुशखबरी दौराला शुगर मिल ने 20 नवंबर तकखरीदे गए गन्ने का पूर्ण भुगतान किया परंतु एक संदेह जाता है इस आधिकारिक सूचना पर मु...
29/11/2025

खुशखबरी
दौराला शुगर मिल ने 20 नवंबर तक
खरीदे गए गन्ने का पूर्ण भुगतान किया
परंतु एक संदेह जाता है इस आधिकारिक
सूचना पर मुख्य महाप्रबंधक के हस्ताक्षर नहीं है क्या यह सत्य है
भविष्य में आधिकारिक सूचना पर मुख्यप्रबंधक अपने हस्ताक्षर अवश्य करें ताकि जानकारी रहे कि यह जानकारी सत्य है !!

29/11/2025

दौराला! इसका कोई कैप्शन आप ही बता दो, हम तो क्या ही कहें?

29/11/2025

इमरान खान को दूर से ही दिखा दो !!
हद है पाकिस्तान में

29/11/2025

दौराला के मशहूर व्यापारी सलीम किराना स्टोर पर दिन दहाड़े कैसे एक शक्श फिनायल की बोतल उठा कर ले गया ,
आज तो छोटी चोरी की है ,
कल बड़ी भी करेगा !!
पता बताने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा !!

दौराला में एक तरफ बंद होगा दिल्ली – दून हाईवे  दिल्ली दून हाईवे ( पुराना एनएच-58) पर दौराला नगर पंचायत कार्यालय के सामने...
28/11/2025

दौराला में एक तरफ बंद होगा दिल्ली – दून हाईवे

दिल्ली दून हाईवे ( पुराना एनएच-58) पर दौराला नगर पंचायत कार्यालय के सामने एक बड़ा परिवर्तन होने वाला है।
मुजफ्फरनगर से मोदीपुरम की ओर आने वाले वाहन यहां पर अर्धगोलाकार ओवरब्रिज से निकलेंगे। एक तरफ लगभग 300 मीटर दूरी तक हाईवे बंद कर दिया जाएगा। यह परिवर्तन दिल्ली- दून हाईवे (मेरठ-रुड़की हाईवे) से मेरठ- नजीबाबाद हाईवे को जोड़ने के लिए बनाए जा रहे कनेक्टर के कारण किया जाएगा। दोनों हाईवे के वाहन एक से दूसरे पर आसानी से जा सकें, इसलिए यहां इंटरचेंज बनाया जा रहा है। अर्धगोलाकार ओवरब्रिज उसी इंटरचेंज का हिस्सा है। मोदीपुरम से मुजफ्फरनगर की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए लेन की व्यवस्था में कोई परिवर्तन नहीं होगा।

अब ऐसे निकलेंगे वाहन
मुजफ्फरनगर से मोदीपुरम की तरफ आने वाले वाहन सीधे जाने के बजाय हल्का बाई तरफ मुड़कर अर्धगोलाकार ओवरब्रिज से होते हुए वापस हाईवे पर उतरेंगे।
मुजफ्फरनगर के जिन वाहनों को मवाना रोड यानी मेरठ-नजीबाबाद हाईवे पर जाना होगा वे यहां बाईं तरफ मुड़कर रैंप से होते हुए कनेक्टर से चले जाएंगे।
मेरठ-नजीबाबाद हाईवे के जिन वाहनों को मोदीपुरम – सिवाया की तरफ जाना होगा, वे बाई तरफ रैंप से होते हुए दिल्ली- दून हाईवे पर पहुंच जाएंगे।
मोदीपुरम की तरफ के जिन वाहनों को मेरठ-नजीबाबाद हाईवे पर जाना होगा, वे यहां पर हल्का दाई तरफ मुड़कर अर्धगोलाकार ओवरब्रिज पर चढ़ जाएंगे, फिर नीचे उतर कर लूप की तरह बाएं मोड़ते हुए कनेक्टर पर पहुंच जाएंगे।
मेरठ-नजीबाबाद हाईवे के जिन वाहनों को मुजफ्फरनगर की तरफ जाना रहेगा वे अर्धगोलाकार ओवरब्रिज के नीचे से सीधे जाकर हल्का दाई तरफ मुड़ेंगे, फिर दिल्ली – दून हाईवे पर पहुंच जाएंगे। मोदीपुरम से मुजफ्फरनगर की तरफ जाने वाले वाहन सीधे निकलेंगे, यानी व्यवस्था में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

एनएचएआइ परियोजना निदेशक अमित प्रणव का कहना है कि मेरठ-नजीबाबाद हाईवे से दिल्ली- दून हाईवे को जोड़ने के लिए चार लेन का कनेक्टर निर्माणाधीन है। इसके लिए दौराला नगर पंचायत के सामने इंटरचेंज बनाया जा रहा है। मुजफ्फरनगर की तरफ से मोदीपुरम की दिशा में आने वाले वाहनों को ओवरब्रिज के माध्यम से लाया जाएगा। इस इंटरचेंज के कारण किसी भी ओर के वाहनों को समस्या नहीं होगी।

हमारे दौराला फाटक पर गुप्ता शूज वाले के यहां niek,adibas की copy का lot आ गया है जिसकी कीमत एक जोड़ी की 600 v 2 जोड़ी ले...
28/11/2025

हमारे दौराला फाटक पर गुप्ता शूज वाले के यहां niek,adibas की copy का lot आ गया है जिसकी कीमत एक जोड़ी की 600 v 2 जोड़ी लेने पर 1,000 rs कीमत रखी गई है , साथ ही हमारी पोस्ट दिखने पर 2 जोड़ी पर 50 rs का एकस्ट्रा डिस्काउंट भी आप अभी के लिए दिया जा रहा है , जल्दी कीजिए !!!

दौराला वाले तैयार हो जाओ , एक नया परिवर्तन होने जा रहा है,  दौराला करेगा तरक्की!!
28/11/2025

दौराला वाले तैयार हो जाओ , एक नया परिवर्तन होने जा रहा है, दौराला करेगा तरक्की!!

Address

Daurala
250221

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Daurala मैं दौराला हूँ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share