P24 News Channel

P24 News Channel News Channel

30/08/2025

तीव्र मेघ गर्ज़न के साथ बारिश
जयपुर

30/08/2025

जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा-2024 का परिणाम जारी...

30/08/2025

राजस्थान जेल प्रहरी रिजल्ट :
नॉन टीएसपी

SOG की बड़ी कार्रवाई —जेठानी की जगह डमी बनकर परीक्षा देने वाली अध्यापिका देवरानी मौसम मीणा गिरफ्तार!1- डालूराम मीणा 2- म...
30/08/2025

SOG की बड़ी कार्रवाई —
जेठानी की जगह डमी बनकर परीक्षा देने वाली अध्यापिका देवरानी मौसम मीणा गिरफ्तार!

1- डालूराम मीणा
2- मौसम मीणा

30/08/2025

बामनवास, सवाई माधोपुर:

मुख्यालय बामनवास पिपलाई के नज़दीकी गांव लाडपुरा में आसमान से बरसी मौत –
बिजली गिरने से एक मासूम बालिका की दर्दनाक मौत, जबकि कुल 8 लोग इसकी चपेट में।
गंगापुरसिटी के राजकीय चिकित्सालय में चल रहा है उपचार...

29/08/2025

fb.com/stars

29/08/2025

मेरे नए टॉप फ़ैन्स का बहुत-बहुत आभार! युवान मीना बैदाड़ा

28/08/2025

राजस्थान हाईकोर्ट का आदेश : SI भर्ती 2021 के 897 पदों को नई भर्ती 2025 में जोड़ने के दिए आदेश, अब नई सब इंस्पेक्टर (SI ) भर्ती 2025 कुल : 1912 पदों पर आयोजित होगी।

 #जयपुर जिले में भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित....कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने जारी किए आदेश, 25 और ...
24/08/2025

#जयपुर जिले में भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित....

कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने जारी किए आदेश, 25 और 26 अगस्त को सभी स्कूलों में रहेगा अवकाश....
Government of Rajasthan
Rajasthan Sampark

*राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में आगामी दो दिन का अवकाश घोषित*दौसा, 24 अगस्त। मौसम विभाग की ओ...
24/08/2025

*राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में आगामी दो दिन का अवकाश घोषित*

दौसा, 24 अगस्त। मौसम विभाग की ओर से जिले में भारी बारिश (अतिवृष्टि) की चेतावनी के मध्येनजर जिले में संचालित राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में आगामी दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी इंदिरा गुप्ता ने आदेश जारी कर प्री-प्राईमरी कक्षा से 12वीं कक्षा तक अध्ययनरत विद्यार्थियों का 25 एवं 26 अगस्त का अवकाश घोषित किया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक विद्यालय स्टाफ यथावत विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय कार्य सम्पादित करेंगे।

इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक तेज प्रकाश अग्निहोत्री ने जिले में संचालित आंगनबाडी केंद्रों पर शाला पूर्व शिक्षा के 3 से 6 आयु वर्ग तक के बच्चों का 25 एवं 26 अगस्त का अवकाश घोषित किया है। उन्होंने मानदेय कार्मिकों को इस दौरान केन्द्र पर उपस्थित रहकर बच्चों को देय पूरक पोषाहार का वितरण टेक हॉम राशन के रूप में करने एवं अन्य गतिविधियों का पोषण ट्रैकर पोर्टल पर इन्द्राज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
@टॉप फ़ैन
Rajasthan Sampark
Government of Rajasthan
District Collector & Magistrate - Dausa
District Collector & Magistrate - Alwar
Dausa Police

 #ऑनलाइन_गेम_पर_प्रतिबंध_है...संसद से पारित होने के एक दिन बाद Online Gaming Bill को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई. अब यह ...
23/08/2025

#ऑनलाइन_गेम_पर_प्रतिबंध_है...
संसद से पारित होने के एक दिन बाद Online Gaming Bill को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई. अब यह कानून बन चुका है....
कोई भी ऑनलाइन गेम जिसमें पैसे का लेन-देन होता है (पोकर, रम्मी, फैंटेसी स्पोर्ट्स) अब प्रतिबंधित हैं....
ई-स्पोर्ट्स को मान्यता मिलेगी. इसके लिए ऑनलाइन गेमिंग अथॉरिटी बनेगी...
अवैध गेमिंग प्लेटफॉर्म चलाने पर 3 साल तक की जेल और 1 करोड़ रु तक जुर्माने का प्रावधान है...
ऑनलाइन मनी गेम्स का विज्ञापन या प्रचार करने पर 2 साल तक की जेल और 50 लाख रु तक जुर्माना लग सकता है...

22/08/2025

*कक्षा 01 से 12 तक के समस्त राजकीय व निजी विद्यालयों में 23 अगस्त का सार्वजनिक अवकाश घोषित*

झालावाड़ 22 अगस्त। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के आधार पर जिले में अगले कुछ दिनों तक लगातार भारी बारीश व अतिवृष्टि की संभावना के मद्देनजर जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु जिले में संचालित कक्षा 01 से 12 तक के समस्त राजकीय व निजी विद्यालयों में 23 अगस्त का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

इस अवधि में होने वाली परीक्षाएँ यथावत होगीं। यह अवकाश सिर्फ विद्यार्थियों के लिये लागू होगा शेष स्टाफ (शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक) यथावत कार्य करेगें।

उक्त आदेश की अवलहेलना करने वाले विद्यालयों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानो के तहत नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
——००——

Address

Dausa
303323

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when P24 News Channel posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to P24 News Channel:

Share