23/02/2025
23 फरवरी।दहेज प्रथा, गोद भराई, लगन टीका, डीजे ,मृत्यु भोज, शराब व नशा का सेवन तथा अश्लील रील बनाने पर लगे पूर्ण पाबंदी I राजस्थान आदिवासी मीना सेवा संघ लालसोट के तत्वाधान में आयोजित ग्राम बगड़ी में श्री रामदेव जी महाराज के पावन स्थल पर मीणा समाज सुधार की विशाल महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें मीणा समाज में फैल रही कुरीतियों को जड़ से खत्म करने के लिए ठोस निर्णय पारित किए गए जो निम्न प्रकार है जन्मदिन मनाने पर पूर्ण पाबंदी गोद भराई बैंड टीका प्रथा बंद डीजे पर पूर्ण पाबंदी अंधविश्वास पर फिजूल खर्ची पर पूर्ण पाबंदी भाई दूज पूर्ण बंद, मृत्यु भोज पर पूर्ण पाबंदी, मृत्यु पर कपड़ों के स्थान पर केवल नारियल लेकर जावेI भात में केवल पेट पहरावणी के ही कपड़े लिए दिए जाएंगे शादी समारोह के कार्ड व्हाट्सएप पर ही मान्य होंगे ,लड़का या लड़की द्वारा विवाह संधि विच्छेद होने पर दोषी पक्ष को समाज द्वारा दंडित किया जावेगा, जामणा में 2 से तीन बेस ही लिए दिए जाएंगे ,बारात दिन में ही जावेगी, दहेज पूर्णतया बंद रहेगा ,सामूहिक विवाह सम्मेलन,समाज सुधार के निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए, जिसमें दोसा, सवाई माधोपुर, जयपुर, करौली जिलों के समाज के पंच पटेल उपस्थित रहे, महापंचायत को लालसोट विधायक रामविलास डूंगरपुर, पूर्व आईएएस ब्रजमोहन मीणा ,पूर्व आईएएस टीकाराम मीणा ,दौसा जिला उपाध्यक्ष कांजीलाल सरपंच सूरतपुरा, पूर्व प्रधान केदार मीणा ,हरि नारायण सिरा बस्सी, राम रामसहाय मंडली चाकसू, किशन लाल बरनाला, दीनदयाल मलारना चौड़, रामगढ़ सरपंच संघअध्यक्ष बद्रीलाल रालावास, लालसोट मीणा समाज के अध्यक्ष हीरालाल बगड़ी, राम सिंह काकरिया, गिर्राज बंदौर ,रामजीलाल सरपंच बिलौना कला, मोर पाल सरपंच कल्याणपुरा,सी एल मीणा टिकरिया, हंसराज डूंगरपुर, प्रभु लाल देवल्दा, लातूर सरपंच नारोली, ब्रजमोहन मीणा नगरियावास, रूपनारायण जीवन आदि वक्ताओं ने संबोधित किया इस महापंचायत को सफल बनाने में बगड़ी ग्राम वासियों का सराहनीय सहयोग रहा I