25/07/2025
झालावाड़ के मनोहर थाना क्षेत्र में स्कूल भवन की छत गिरने से हुए हृदय विदारक हादसे में दर्जनों बच्चों के मलबे में दबे होने की ख़बर सुनकर मन व्यथित और पीड़ा में है।
ये सिर्फ हादसा नहीं,! सरकार के कॉलेप्स सिस्टम की आपराधिक लापरवाही का नतीजा है।
बार-बार चेताने के बावजूद क्यों जर्जर स्कूलों के भवनों की अनदेखी होती रहेगी?
सरकार ने स्कूलों के इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए बजट क्यों जारी नहीं किया?
मंत्रियों,विधायकों वह अधिकारियों के बंगलों की ऑफिस की मरम्मत हो सकती है तो फिर स्कूलों की मरम्मत के लिए बजट और फुर्सत क्यों नहीं थी?
शिक्षा बजट को बोझ समझने वाली बच्चों की हत्यारी सरकार ने सुरक्षा की चिंता क्यों नहीं की?
मासूमों की मौत का जिम्मेदार कौन है?..जवाब दें।
पीड़ित परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ईश्वर से घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने एवं दबे हुए बच्चों के सकुशल मिलने की प्रार्थना करता हूं