RubyShera meena

RubyShera meena ना ताज चाहिए, ना शोहरत की कहानी,
बस उसके नाम से जुड़ी रहूं…
यही है मेरी सबसे बड़ी निशानी 🥰 W/O— शेरा मीणा सांथा 💫🦁

“जब अंधे को दिखाई देने लगता है,तो सबसे पहले वो उसी का सहारा छोड़ता है,जिसने उम्रभर उसकी लाठी बनकर साथ निभाया था…माफ करना...
04/09/2025

“जब अंधे को दिखाई देने लगता है,
तो सबसे पहले वो उसी का सहारा छोड़ता है,
जिसने उम्रभर उसकी लाठी बनकर साथ निभाया था…
माफ करना शायद इंसान की फितरत है,अपने फ़ायदे के बाद रिश्ता भूल जाना।”

#दिल_को_छू_जाए
#वायरल_हैशटैग
#सच्ची_बात
#भावनात्मक_लफ़्ज़

अकेली सुई दर्द देती है,पर जब धागा साथ होता है तो जोड़ देती है।जिंदगी में भी संगत का असर यही होता है,अच्छी संगत हमेशा रिश...
02/09/2025

अकेली सुई दर्द देती है,
पर जब धागा साथ होता है तो जोड़ देती है।
जिंदगी में भी संगत का असर यही होता है,
अच्छी संगत हमेशा रिश्ता और रास्ता दोनों बना देती है।🥰🙏🏻
#मीणा_नारी

No caption…………………….
30/08/2025

No caption…………………….

Smile Please..🥰   #मीणा_नारी
28/08/2025

Smile Please..🥰
#मीणा_नारी

🌅 हर सुबह सूरज ☀️ ये सिखा जाता है दूसरों को राह दिखाने से 🛤️हमारी अपनी रोशनी ✨ कभी कम नहीं होती…🙏🏻           #मीणा_नारी ...
28/08/2025

🌅 हर सुबह सूरज ☀️ ये सिखा जाता है
दूसरों को राह दिखाने से 🛤️
हमारी अपनी रोशनी ✨ कभी कम नहीं होती…🙏🏻

#मीणा_नारी

दुनिया का सबसे बड़ा रिस्क~शादी है।ख़ुशक़िस्मती से अगर अच्छा जीवनसाथी मिल जाए,तो ज़िंदगी सँवर जाती है।वरना इंसान आख़िरी स...
26/08/2025

दुनिया का सबसे बड़ा रिस्क~शादी है।
ख़ुशक़िस्मती से अगर अच्छा जीवनसाथी मिल जाए,
तो ज़िंदगी सँवर जाती है।
वरना इंसान आख़िरी साँस तक सिर्फ समझौते ही करता रह जाता है।

Good morning 🥰   #मीणा_नारी
26/08/2025

Good morning 🥰
#मीणा_नारी

“उम्मीदों का बोझ जब दूसरों से हटकर अपनी मेहनत पर टिकता है…तभी इंसान सच में मजबूती से ज़िंदगी को थामता है।”     #मीणा_नार...
25/08/2025

“उम्मीदों का बोझ जब दूसरों से हटकर अपनी मेहनत पर टिकता है…

तभी इंसान सच में मजबूती से ज़िंदगी को थामता है।”

#मीणा_नारी

“एक तरफ़ साड़ी की सादगी… दूसरी ओर लहंगे-लुगड़ी की शान…दोनों में रचा-बसा है मेरा संस्कार और मेरीपहचान।अब आप ही बताइए :-मी...
24/08/2025

“एक तरफ़ साड़ी की सादगी… दूसरी ओर लहंगे-लुगड़ी की शान…
दोनों में रचा-बसा है मेरा संस्कार और मेरी
पहचान।
अब आप ही बताइए :-
मीणा नारी का कौन-सा रूप दिल के ज़्यादा करीब लगा आपको?
‘साड़ी का सौम्यपन’ या ‘लुगड़ी की लाजवाब शान’?
👇 दिल से बताइए… मैं पढ़ना चाहूँगी हर एक कमेंट।
#मीणा_नारी

✨बरसात की रुत में छतरी तले कोई खामोश सी बात थी,लाल घूंघट में लिपटी सादगी… जैसे रब की सौगात थी।इन आँखों की नमी में इक रौश...
22/08/2025


बरसात की रुत में छतरी तले कोई खामोश सी बात थी,
लाल घूंघट में लिपटी सादगी… जैसे रब की सौगात थी।

इन आँखों की नमी में इक रौशनी झलक रही थी,
हर नज़र ठहर गई… शायद वो तस्वीर ही कुछ खास थी।
💫

घमंड मतकर अपने रूप और पैसे पर,मोर भी इतराता है अपने सजे हुए जैसे पर,🦚मगर उड़ नहीं पाता वो ऊँचाई की चाह में,क्योंकि वही प...
22/08/2025

घमंड मतकर अपने रूप और पैसे पर,
मोर भी इतराता है अपने सजे हुए जैसे पर,🦚

मगर उड़ नहीं पाता वो ऊँचाई की चाह में,
क्योंकि वही पंख बन जाते हैं बोझ उसकी राह में…
#राजस्थानीशान

Address

Santha, Tehsil-mahwa, District Dausa
Dausa
321612

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RubyShera meena posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RubyShera meena:

Share