01/10/2023
*भाजपा नेता आशुतोष झालानी ने "एक तारीख एक साथ एक घंटा स्वच्छता अभियान" की करी शुरुआत*
मंडावर। रामविलास मीणा। महवा विधानसभा क्षेत्र में 'एक तारीख, एक साथ एक घंटा ' अभियान के तहत भाजपा नेता आशुतोष झालानी ने मंडावर,महवा बाज़ार में स्वयं झाडू लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत करी।
इस मौके पर आशुतोष झालानी ने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना है कि देश स्वच्छ बने, प्रधानमंत्री जी ने 1 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की करी थी उनके इस सपने को हम हम सभी कार्यकर्ता मिलकर साकार करने का काम करेगे।आज हमने स्थानीय कस्बों, चौराहों,बाजार गली मौहल्लों में सफाई कर इस अभियान की शुरुआत करी है मेरा सपना है कि आने वाले समय में मेरा महवा राजस्थान में स्वच्छता के क्षेत्र में नंबर वन बने.!
Dr. Ashutosh Jhalani Ramvilas Meena