
21/05/2025
🙏🙏😭 😭 *_मिशन स्व. नरेश मीणा ग्राम गढ़ी पोस्ट (मोरड़ा) तहसील टोडाभीम जिला करौली_*😭
👇👇👇👇👇👇👇👇👇
*_बहुत दुखद घटना 😭😭 स्व. नरेश मीणा उम्र 32 वर्ष थी जो डंपर चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था जो कि घर से शादी में जाने की कहकर 11/05/2025 को शाम को घर से निकला था जिसकी बॉडी अगले दिन सुबह घर से 200 मीटर दूर घायल अवस्था में पड़ी मिली, परिजन उसको टोडाभीम हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन रास्ते में नरेश ने दम तोड दिया जिनकी दिनांक 12/05/2025. को मृत्यु हो गई !_
*घरवालों ने उसी दिन शव को सड़क पर रखकर धरना प्रदर्शन किया ताकि नरेश भाई के मौत के कारणों का खुलासा हो , बाद में पुलिस प्रशासन ने घरवालों के शक के आधार पर जांच पड़ताल की और 3 हत्यारों को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या कबूल की जिनमें दो सगे भाइयों ने चाचा के साथ मिलकर भाई को मौत के घाट उतारा था। अब तीनों दरिंदे सलाखों के पीछे है।
जिनमें
1.शेरसिंह मीणा पुत्र भरतलाल मीणा
2. नरेश मीणा पुत्र भरतलाल मीणा
3. शिवराम मीणा पुत्र नौरंगलाल मीणा
जो कि उसी गाँव के रहने वाले है जिस घर के पास सुबह बॉडी मिली उन्हीं लोगों ने नरेश भाई को बेरहमी से मार पीट कर घर के पास पटक दिया 😭 ताकि उनके घरवालों को उनके ऊपर शक नहीं हो 😭
अब नरेश भाई तो चला गया दोस्तों 😭 लेकिन आप के थोड़े से सहयोग से उस परिवार का भी लालन पालन हो जाएगा ।
नरेश मीणा जो मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा था, संघर्ष के बाद भगवान को प्यारे हो गए_*
*_नरेश मीणा का कच्चा घर है 👉अब परिवार में बेसहारा पत्नी गोमती व 👉3 बच्चे जिनमें 1 बच्ची व 2 बच्चे हैं । राहुल ,उम्र 12 साल, सोनू, उम्र 8 साल और एक मासूम लड़की सोनम 6 साल की है 👈 😢
👇👇👇👇👇👇👇
*_अब परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है, विधवा पत्नी और 3 मासूम बच्चों के ऊपर से पिता का साया उठ गया। अब परिवार का पालन–पोषण करने वाला कोई नहीं है!!_*👈
*_इस परिवार में एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति प्रकृति ने छीन लिया है इस पीड़ित परिवार पर संकट का पहाड़ टूट पड़ा, इसके परिवार की स्थिति बहुत दयनीय है। इस विकट घड़ी में परिवार को आप सभी भाइयों के सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है, आप सभी भाइयों द्वारा इस पीड़ित परिवार की छोटी सी मदद, इस परिवार के लिए वरदान साबित हो सकती हैं।_*
*_आप सभी के सहयोग से ये मासूम विधवा पत्नी के परिवार का भविष्य सुरक्षित होगा , इस मिशन में सभी साथी मिलकर 10, 20, 50, 100, 200 या 500......... अधिक यथा शक्ति मदद जरूर करे🙏_*
*_मानवता के नाते आप सभी भामाशाह व सहयोगकर्ताओ से निवेदन है कि इस मिशन को सफल बनावे।_*।🙏😢
👇👇👇👇👇👇👇
Phone Pay= 8306578453
Google Pay= 8306578453
Paytm no.== 8306578453
Gomti devi wo naresh meena
गोमती मृतक की धर्म पत्नी
- स्व. नरेश मीणा* (32 वर्ष)
😢😢😢😢😢😢😢😢
🙏🙏🙏🙏🙏
सहयोग कर्ता सभी भाई अपना नाम व पता अवश्य भेजे।
अधिक जानकारी के लिए निम्न नंबर पर संपर्क करें -
राज धौलेटा(ACCA) 7240325855
मनोज मीना
8239540520
सीताराम मीना
9724686245
*🙏आओ मिलकर कुछ अच्छा काम करे🙏