29/08/2025
राजस्थान उपनिरीक्षक 2021 परीक्षा के बारे में निश्चित और सार्वभौमिक सत्य है कि आदरणीय डॉक्टर साहब के द्वारा उपलब्ध कराए गए सबूत,उनके द्वारा किए गए संघर्ष का परिणाम है कि यह परीक्षा रद्द हुई है,क्योंकि अगर डॉक्टर साहब SOG को सबूत नहीं देते, गहलोत सरकार के समय जोरदार आंदोलन नहीं करते, तो यह परीक्षा जिस लेवल पर चर्चा में आई, वह चर्चा ही नहीं होती और न ही मामला कोर्ट में जाता, सरकार इस मामले को पहले ही रफ़ा दफा कर देती, लेकिन यह सिर्फ और सिर्फ डॉक्टर साहब की देन है कि उनकी वजह से यह परीक्षा सरकारों की लाइमलाइट में आई, प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने भाषण तक में बोला कि पेपर लीक राजस्थान में बहुत बड़े स्तर पर हुए हैं और यह सिर्फ और सिर्फ डॉक्टर साहब की देन थी, अब मामला कोर्ट में जाने के बाद कोई इसका झूठा श्रेय लेने के लिए आगे आ रहा है उससे हमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जो छात्र 2021 से इस लड़ाई को लड़ रहे थे वह जानते हैं कि यह परीक्षा रद्द होने की मजबूत नींव डॉक्टर साहब ने रखी जिसको हाई कोर्ट ने रद्द करके पूरा कर दिया।
आज शाम 16.00 बजे डॉ साहब के जयपुर स्थित आवास पर SI भर्ती संघर्ष समिति के सदस्यों और छात्रों द्वारा डॉ साहब का आभार व्यक्त किया जाएगा।
#डॉसाहब