News tak bharatpur

News tak bharatpur भरतपुर सहित राजस्थान की खबरों के लिए news tak bharatpur से जुड़े रहे
(1)

24/07/2025

भरतपुर सरसों तेज
7130₹
🔥🔥🔥🔥🔥🔥

21/07/2025

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने पद से दिया इस्तीफ़ा

भरतपुर जिले की रूपवास तहसील के गांव कंजौली में बाढ के पानी से परेशान होकर लोगों ने किया शासन प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिध...
20/07/2025

भरतपुर जिले की रूपवास तहसील के गांव कंजौली में बाढ के पानी से परेशान होकर लोगों ने किया शासन प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों का विरोध, कोई नहीं ले रहा सुध पिछली बार भी फसल हो गई थी बर्बाद जिसकी पैमाईश तो हुई लेकिन किसी को मुआवजे के तौर पर इक रुपया भी नहीं मिल सका , इस बार भी फसल हुई नष्ट स्थानीय लोग दाने दाने को हुए मोहताज , कई लोगों के घर गिरे।
अगर टाइम रहते नहीं ली सुध तो गांव के लोग करेंगे स्थानीय NH 11 को जाम जिसका जिम्मेदार होगा खुद प्रशाशन।

19/07/2025

श्री कैलाश चंद बिश्नोई होगे भरतपुर के नये पुलिस महानिरीक्षक और श्री दिंगत आनंद होगे भरतपुर के नये पुलिस अधीक्षक

भरतपुर शहर बाषियों के लिए अति आवश्यक सूचना गुमशुदा की तलाश नाम - बालक राम s/० हरिकिशन तिलक नगर भरतपुर आज 16/07/2025 साम ...
16/07/2025

भरतपुर शहर बाषियों के लिए अति आवश्यक सूचना गुमशुदा की तलाश
नाम - बालक राम s/० हरिकिशन
तिलक नगर भरतपुर
आज 16/07/2025 साम 5 बजे से घर से निकल गए हैं जो कि बुजुर्ग होने के कारण थोड़े मंद बुद्धि है किसी भी भाई को दिखें तो इस नंबर पर सूचित करें सभी परिवार जन बहुत परेशान है।

हरिओम - 6378760307
मुरारी जी - 9950307042

एक ही परिवार के चार सदस्यों की एक साथ जली चिता - मिट्टी की ढाय गिरने से चार की मौत से जुड़ा मामला,एक ही परिवार के चार सद...
30/06/2025

एक ही परिवार के चार सदस्यों की एक साथ जली चिता
- मिट्टी की ढाय गिरने से चार की मौत से जुड़ा मामला,एक ही परिवार के चार सदस्यों की एक साथ जली चिता,इस दौरान गांव में गमगीन माहौल,चारों तरफ पसरा सन्नाटा,घर में चूल्हा बनाने वाली पीली मिट्टी लेने गए थे एक ही परिवार के लोग,इसी दौरान मिट्टी की ढाय के नीचे दबने से चार लोगों की हुई मौत,सभी मृतक है फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के गांव उत्तू निवासी,गहनौली मोड़ थाना क्षेत्र स्थित नगला जंगी के पास रविवार सुबह हुआ था हादसा..!

29/06/2025

भरतपुर के डेहरा मोड़ में भरतपुर,धौलपुर तथा डीग जिले के जाट समाज को केंद्र में ओबीसी का आरक्षण लाभ दिलवाने हेतु आयोजित सभा में #हनुमानबेनीवाल की हुंकार

28/06/2025

डेहरा मोड़ पर जाट आरक्षण को लेकर 29 जून को महापंचायत होगी

27/06/2025

सूरतगढ़। में आज सोशल मीडिया पर वीडियो एक वायरल हो रहा है,हिंसक घटनाओं से जनता में भय का माहौल है, अपराधी बेलगाम है।

26/06/2025

आज से आपको साइबर क्राइम के बारे में सतर्क करने वाली अमिताभ बच्चन की आवाज वाली कॉलर ट्यून नहीं सुनाई देगी. सूत्रों के अनुसार इस कॉलर ट्यून को आज से हटाने का फैसला किया गया है.

दरअसल, ये कॉलर ट्यून सरकार के उस अभियान का हिस्सा था जिसे साइबर ठगों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा था. अब चुकि ये अभियान खत्म हो गया है अब आपको इस से मिल गया छुटकारा

23/06/2025

Address

Deeg

Telephone

+919982728472

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News tak bharatpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News tak bharatpur:

Share