News tak bharatpur

News tak bharatpur भरतपुर सहित राजस्थान की खबरों के लिए news tak bharatpur से जुड़े रहे

04/09/2025

कुम्हेर तहसील गांव बैलारा खुर्द में आकाशीय बिजली गिरने से रूपसिंह S/oभगवानसिहं जाति जाटव का मकान गिर कर क्षतिग्रस्त हो गया।
यह घटना 04/09/2025 को सुबह 3 बजकर 20 मिनट पर घटित हुई।उस समय एक बुजुर्ग महिला अन्दर थीं लेकिन बाल बाल बच गई। अन्दर रखा घरेलू सामान टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया।

लाश नहीं थी ?  इस चिता में बहुत कुछ जला है।😭        11 को मरी , 13 को कटी फटी खेतों में मिली ,  भिवानी फाड़ी गई फिर सिली...
22/08/2025

लाश नहीं थी ? इस चिता में बहुत कुछ जला है।😭
11 को मरी , 13 को कटी फटी खेतों में मिली , भिवानी फाड़ी गई फिर सिली गई ,2 दिन बाद रोहतक फाड़ी गई फिर सिली गई ,दो दिन बाद दिल्ली फाड़ी गई फिर सिली गई । तो लाश कैसे हुई ? 😭

पिछले दिनों में इस विषय पर कई बार लिखने की कोशिश की लेकिन कुछ लिखने की हिम्मत नहीं हुई, आत्मा सिहर उठती थी 😭

हम ही क्या किसी भी आम इंसान, बाल-बच्चेदार की आत्मा इस हृदय विदारक घटना से सिहर ही जाएगी (किसी को आगे पीछे कोई हो ही ना तो क्या ही कहा जा सकता है)😭

जिसने भी इस हृदय विदारक घटना को जाना सबकी आत्माएं हिल उठी (अब किन्हीं ने आत्माएं मार दी हों या बेच रखी हों या अक्ल के साथ कहीं गिरवी रखी हों तो क्या ही कहा जा सकता है)😭

बाकी जो भी अपराधी है अच्छे से जी तो वो भी नहीं सकता ।कितना भी पत्थर दिल हो ,रोएगा जरूर ।😭

खैर इससे ज्यादा कुछ नहीं...😭😭😭😭😭

😭अलविदा मनीषा 😭

हरियाणा में घट रहे , इस दुखद घटनाक्रम से सर्व समाज दुःखी है। जिसमें प्रथमदृष्टया सिस्टम की लापरवाही , धक्काशाही व राजनीत...
19/08/2025

हरियाणा में घट रहे , इस दुखद घटनाक्रम से सर्व समाज दुःखी है।
जिसमें प्रथमदृष्टया सिस्टम की लापरवाही , धक्काशाही व राजनीतीकरण दिखाई दिया ।

हर कीमत पर बिटिया को न्याय मिले, हम इस बात के पक्षधर हैं ।

बेहद दुखदाई ! इस घटना से बच्चों, बेटियों सभी में दहशत का माहौल बना है।

हम सभी "गांव राम" के लोग इस न्याय की लड़ाई में एकजुट हैं ।।

18/08/2025

भरतपुर रेलवे स्टेशन पर बंदरो के आतंक से यात्री परेशान

स्टेशन पर देसी विदेशी पर्यटकों का लगा रहता है आना जाना
भरतपुर के रेलवे स्टेशन पर इन दिनों बंदरों के आतंक से यात्री परेशान हैं। रेलवे स्टेशनों पर बंदर आए दिन यात्रियों पर हमला कर देते हैं और हाथों से खाने-पीने की वस्तुएं छीनकर भाग जाते हैं। स्थानीय यात्री राहुल मदेरणा ने बताया कि सोमवार सुबह बंदरो के झुंड ने एक महिला यात्री व युवक पर प्लेटफार्म नंबर 3 पर सीढ़ियों से जाते समय बुरी तरह हमला बोल दिया। गनीमत रही कि महिला को गंभीर घाव नहीं हुआ। भरतपुर स्टेशन पर देसी और विदेशी पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। यहाँ हर दिन कई पर्यटक आते हैं, स्टेशन पर यात्रियों की चहल-पहल हमेशा बनी रहती है। आवागमन करने के दौरान बंदरो का झुंड यात्रियों पर हमला कर रहा है। बंदरों के हमले से यात्री ना सिर्फ जख्मी हो रहे हैं बल्कि भयभीत भी हैं। रेलवे स्टेशन पर यात्री असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। बंदरों की धमाचौकड़ी के कारण विशेषकर महिला यात्री अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर हर वक्त सशंकित रहती हैं। स्टेशन पर तैनात खानपान स्टालो से भी बंदर सामान उठा रहे हैं। इसके अलावा यात्रियों के सामान को भी बंदर नुकसान पहुंचा रहे हैं। बंदरों के झुंड का बसेरा प्लेटफाॅर्म से लेकर टीन शेड, फुट ओवरब्रिज तक बना रहता है। इनकी उछल-कूद से यात्रियों को असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है। टीनशेड पर बैठे बंदर ऊपर से अचानक छलांग लगाकर पल भर में यात्रियों के हाथ से थैला और अन्य सामान छीन लेते हैं। मदेरणा ने इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए रेलवे अधिकारियों से अपील करते हुए बंदरों को पकड़वाकर दूसरी जगह छुड़वाने की मांग की है। जिससे रेल यात्रियों को राहत मिल सके।

18/08/2025

सरकार द्वारा एनसीआरटी की किताब मैं भरतपुर रियासत को मराठाओ के अधिपत्य दिखाया गया है इसके विरोध मे महाराजा सूरजमल यूथ ब्रिगेड डीग के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ के द्वारा आज कलेक्टर कार्यालय पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया
#डीग_जिला

आइये Chronology समझते है:कौन है श्रीमान ज्ञानेश कुमार गुप्ता❓📌 2018 से 21 → गृह मंत्रालय में अमित शाह के नीचे सचिव रहते ...
18/08/2025

आइये Chronology समझते है:
कौन है श्रीमान ज्ञानेश कुमार गुप्ता❓

📌 2018 से 21 → गृह मंत्रालय में अमित शाह के नीचे सचिव रहते हुए काम किया।

📌 2022 से 24 → सहकारिता मंत्रालय में सचिव, जहाँ मंत्री फिर वही अमित शाह।

📌 2024–25 → अपॉइंटमेंट कमेटी में से CJI को हटाकर अमित शाह-मोदी ने ज्ञानेश कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त बना दिया।

अब बताइए, ज्ञानेश कुमार किसकी सुनेंगे?

16/08/2025

10/08/2025

भाई-बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर पूर्व कैबिनेट मंत्री महाराजा विश्वेंद्र सिंह जी ने पूर्व पर्यटन मंत्री कृष्णकोर दीपा जी अपनी चचेरी बहिन जी से राखी बंधबाकर रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी
यह पावन पर्व आपके जीवन में प्रेम ,खुशियां एवं समृद्धि लेकर आए !
#रक्षाबंधन
Vishvendra Singh

सत सत नमन
06/08/2025

सत सत नमन

श्योपुर (मध्यप्रदेश)। पार्वती नदी की बाढ़ इस बार सिर्फ़ पानी नहीं लाई... इंसानी रिश्तों की सबसे मार्मिक तस्वीर भी बहा ला...
31/07/2025

श्योपुर (मध्यप्रदेश)। पार्वती नदी की बाढ़ इस बार सिर्फ़ पानी नहीं लाई... इंसानी रिश्तों की सबसे मार्मिक तस्वीर भी बहा लाई।आमलदा गांव के शिवम यादव और उनके 10 वर्षीय बेटे राजू यादव की लाशें आज सुबह खेत में एक-दूसरे से लिपटी मिलीं।

परसों रात से लापता पिता-पुत्र जब घर नहीं लौटे तो गांव वाले और परिजन बेचैन हो उठे। तलाश जारी रही, पर आज मिली वो तस्वीर,जिसने हर आंख नम कर दी।
पिता का अपने बेटे को बचाने की आखिरी कोशिश... और बेटे का अपने पिता की छांव में बच जाने की अंतिम आस।

बाढ़ उन्हें तो बहा ले गई, लेकिन पीछे छोड़ गई एक ऐसा मंजर जो शब्दों से नहीं, सिर्फ़ दिल से महसूस किया जा सकता है। ये सिर्फ़ एक तस्वीर नहीं है.ये उस मूक प्रेम की आखिरी गवाही है।

जो एक पिता अपने बेटे के लिए दुनिया की हर आफ़त से लड़ते हुए देता है। ईश्वर इस हृदयविदारक क्षति को सहने की शक्ति दे और दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे।
Rajendra Singh Spm

20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गई महिला SIदिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में महिला सब-इंस्पेक्टर नीतू बिष्ट को 20 ला...
31/07/2025

20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गई महिला SI

दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में महिला सब-इंस्पेक्टर नीतू बिष्ट को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. मामले में तुरंत केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जिम्मेदारी विजिलेंस विभाग को सौंपी गई है. फिलहाल SI नीतू बिष्ट हिरासत में है और पूछताछ जारी है. विजिलेंस टीम यह भी जांच कर रही है कि इस भ्रष्टाचार में और कोई अधिकारी शामिल तो नही. विभागीय सूत्रों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है.

| |

Address

Deeg
321203

Telephone

+919982728472

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News tak bharatpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News tak bharatpur:

Share