19/12/2024
अमित शाह माफी मांगो... अमित शाह माफी मांगो... अमित शाह माफी मांगो.
आप लोगों की मांग वाजिब है, लेकिन अमित शाह माफी नही मांगेंगे.
नरेंद्र मोदी और अमित शाह के केंद्र की राजनीति में आने के बाद से बहुजन राजनीति कमजोर हुई है.
◆◆
इस जोड़ी ने मिलकर 1990's वाला बहुजन राजनीति का जलवा खत्म कर दिया.
Ambedkarite नेताओं को अपने पाले में कर लिया या CBI ED IT के माध्यम से उनकी राजनीतिक गतिविधियों को नियंत्रित किया.
2014 से 2024 के बीच न्यायपालिका के जरिए OBC SC ST आरक्षण को कमजोर किया गया. SC आरक्षण में वर्गीकरण कर SC समाज में विभाजन करने में कामयाब रहे.
आरक्षण में वर्गीकरण से SC वर्ग की जातियों में सोशल मीडिया पर "तु तू मैं मैं" जैसी आपातकालीन स्थिति आ गयी.
◆◆
बहुजन राजनीति और आज के बहुजन नेताओं को वो रुतबा और कद नही है जो कभी बाबू जगजीवन राम, कपूरी ठाकुर, बीपी मंडल,
मान्यवर कांशीराम, रामविलास पासवान, मुलायम सिंह यादव या लालू प्रसाद यादव का था.
अमित शाह झुकने वाले नही हैं, ना डरने वाले हैं. अमित शाह ने महात्मा गांधी जी को चतुर बनिया कहकर अपमानित किया था.
क्या हुआ, क्या उन्होंने माफी मांगी ?
◆◆
अमित शाह अकेले नही हैं "अंबेडकर अंबेडकर" बोलने वाले. 11 सेकंड की क्लिप के बाद उन्होंने अपने वक्तव्य में कई बार "अंबेडकर जी" कहा.
लेकिन ध्यान रखना डॉ बाबा साहेब अंबेडकर के प्रति सम्मान रखने वाले लोग कभी "अंबेडकर" "डॉ आंबेडकर" "भीम राव अंबेडकर" या "अंबेडकर जी" नही कहते.
वे हमेशा "बाबा साहेब" या "डॉ बाबा साहेब अंबेडकर" कहते हैं.
◆◆
आप ध्यान देना विपक्ष में कई सवर्ण और OBC नेता हैं भी "बाबा साहेब" या "डॉ बाबा साहेब अंबेडकर" नही कहते,
ऐसे लोग भी "भीम राव अंबेडकर" और उसके बाद कभी मन हुआ तो "जी" लगा देंगे. कभी "बी आर अंबेडकर" कहेंगे या कभी "अंबेडकर जी" कहेंगे.
लेकिन सम्मान के साथ कभी "बाबा साहेब" या "डॉ बाबा साहेब अंबेडकर" नही कहेंगे. यह उनकी छिपी हुई मानसिकता दर्शाता है.
◆◆
मैं जो कह रहा हूँ बहुत महीन बात कह रहा हूँ, बहुतों के गले नही उतरेगी.
आप लोगों में से कई गधे तो कल तक "One Nation One Election" बिल का समर्थन कर रहे हैं. आप लोगों में से कुछ गधों के मन में BJP के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है.
और आज बात करते हो "अमित शाह माफी मांगो"
अमित शाह बाबा साहेब के सामने झुकेंगे भी और माफी भी मांगेंगे.
बस कोई झुकाने वाला नेता चाहिए.
आपके पास है कोई ऐसा दमखम वाला नेता ?
(मेरी पोस्ट किसी को बुरी लगी तो पिछवाड़े में लाल मिर्च पाउडर डाल लेना)
इससे ज्यादा तीखा मैं लिख नही सकता.
■■■■■