
29/07/2025
*पंचायत चुनाव से पहले सरपंचों की खुली पोल, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी जनता की गोल*
*..........✒️हरिओम मीणा पत्रकार कामां:-* पंचायत समिति कामां और पहाड़ी में पंचायत चुनाव से पहले माहौल गरमाया हुआ है। वर्तमान सरपंचों के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। मनरेगा से लेकर सड़क निर्माण, पोखर खुदाई, श्मशान की चारदीवारी, शौचालय और आवास योजनाओं में सरपंचों ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दीं। फर्जीवाड़े की फसल काटकर लाखों-करोड़ों रुपये हजम कर गए, और अपने चहेतों को घर बैठे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। जिनके खिलाफ शिकायतों का अंबार लगा, मगर सरपंचों ने पैसे के दम पर सारी शिकायतें ठंडे बस्ते में डाल दीं। कुछ पर जांच अधूरी रही, तो कहीं रिकवरी का ड्रामा रचाया गया। दल-बदलू सरपंचों ने स्वार्थ के लिए कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा की चौखट पर माथा टेका, लेकिन जनता का सब्र अब जवाब दे चुका है। ग्रामीणों ने ठान लिया है कि इस बार पंचायत चुनाव में इन भ्रष्ट सरपंचों को आईना दिखाकर हिसाब बराबर करेंगे। कहावत है, "जैसी करनी, वैसी भरनी," और अब जनता इन सरपंचों को उनकी करतूतों का फल चखाने को तैयार है!
*..........✒️हरिओम मीणा पत्रकार कामां*