Braj Samachar

Braj Samachar ब्रज समाचार पंजीकरण संख्या UDYAM-RJ-06-0012037
बृज क्षेत्र की खबरों के लिए संपर्क करें 9694172588

10/10/2025

*डीग -डीग मै एक दिवसीय डीग महोत्सव 2025 मेले का आयोजन किया गया।*

अपनी ऐतिहासिक धरोहर एवं रंगीन फव्वारों के लिये विश्व प्रसिद्ध जल महलों की नगरी में पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में डीग महोत्सव का आयोजन हो रहा है जहाँ कला, संस्कृति और विरासत के रंगों से महोत्सव का आगाज हुआ वहीं डीग महोत्सव का शुभारम्भ कस्बे में बैंड बाजों के साथ कलश यात्रा के साथ हुआ वहीं जिसमें विभिन्न झाँकियों के साथ लोक कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुति देते चल रहे थे वहीं महिलाएं मंगल कलश लिये शामिल रहीं ! वहीं पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक संजय जौहरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति डीग महोत्सव के दौरान नेहरू पार्क में राधा कृष्ण सहित अन्य झाँकियों सहित रस्साकसी, कब्बडी एवं मूँछ प्रतियोगिता आयोजित की गई मूँछ प्रतियोगिता साथ ही साथ विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं वहीं विभिन्न वहीं शाम 5 बजे डीग के रंग कार्यक्रम के तहत महल परिसर में रंगीन फव्वारों का संचालन किया गया वहीं इसके उपरांत जल महल परिसर के तालाबों पर दीपदान कार्यक्रम है इसके बाद संध्या कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जगमग होगा इसके उपरांत जल महल परिसर में संध्या कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे ! इस दौरान देशी विदेशी पर्यटकों सहित जिला प्रशासन व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे !

08/10/2025

डीग कांग्रेस के संगठन सजन अभियान के तैहत डीग कांग्रेस कमेटी की बैठक खंडेलवाल धर्मशाला में हुई।

इसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के ऑब्जर्वर और हिमाचल सरकार के मंत्री केवल सिंह पठानिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश सूपा, सह पर्यवेक्षक हरसहाय यादव, सह प्रभारी योगेश महता और महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बबीता शर्मा भी मंच पर उपस्थित थीं।
Rahul Manota राहुल मानौता Omveer Rana Bharatpur यशपाल सोलंकी भरतपुर पत्रकार Harendra Faujdar Indian National Congress Bihar Pradesh Youth Congress Indian National Congress - Rajasthan

07/10/2025

मंगलबार भरतपुर मंडी भाव
सरसों 6700

*समाज कल्याण सप्ताह के अंतर्गत राजकीय अम्बेडकर छात्रावास डीग में जन चेतना दिवस मनाया गया*कार्यक्रम के दौरान समाज में व्य...
06/10/2025

*समाज कल्याण सप्ताह के अंतर्गत राजकीय अम्बेडकर छात्रावास डीग में जन चेतना दिवस मनाया गया*

कार्यक्रम के दौरान समाज में व्याप्त कुरीतियों, अंधविश्वास एवं कुप्रथा के प्रति जागरूकता फैलाने एवं इन्हे दूर करने के संबंध में मंथन किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री कुलदीप सिंह ने छात्रों को बाल विवाह दहेज प्रथा, नशा जैसी बुराईयों को ना अपनाने एवं दूसरों को भी उनके प्रति जागरूक करने का आग्रह किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राजेश कुमार जांगिड़ सहायक निदेशक आयुष विभाग ने उपस्थित बालकों को और नागरिकों को आयुर्वेद, स्वास्थ्य ब्रह्मचर्य एवं स्वच्छता संबंधी जानकारी दी। विशिष्ट स्थिति डॉ राजेश जैमन आयुष विभाग ने बालकों को नियमित अध्ययन करने व स्वस्थ दिनचर्या के बारे में विस्तार से बताया श्री जीवनराम सहायक अभियंता कृषि विपरण बोर्ड ने बच्चों को भविष्य के करियर जैसे मेडिकल इंजीनियरिंग आदि की जानकारी प्रदान की। अंत में उपस्थित व्यक्तियों एवं बालकों को समाज में व्याप्त कुप्रथाओ को समाप्त करने, बाल विवाह के विरुद्ध एवं नशा न करने की शपथ दिलाई गई.

*डीग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष मनाया गया।*इस अवसर पर संघ द्वारा दशहरा से डीग में जगह...
06/10/2025

*डीग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सौ वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष मनाया गया।*

इस अवसर पर संघ द्वारा दशहरा से डीग में जगह - जगह विजया दशमी उत्सव मनाये जा रहे हैं जहाँ डीग जिले के खोह खंड अऊ मंडल पर पूर्व सरपंच बालमुकुंद शर्मा की अध्यक्षता और सेवानिवृत प्रधानाध्यापक चंद्रभान शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में विजया दशमी उत्सव मनाया गया इसी तरह माढेरा, नगला खोह, जटेरी धाम और नरायना सहित 10 मंडलों पर विजया दशमी कार्यक्रम आयोजित किये गए वहीं मण्डलों में भरतपुर विभाग प्रमुख सदभाव समरसता बच्चू सिंह, जिला कार्यवाह लक्ष्मीकांत, खंड कार्यवाह पुरुषोत्तम साहू एवं खंड सदभावना प्रमुख कुलदीप श्यामढाक का बौद्धिक रहा ! मंडलों पर भगवद ध्वज प्रणाम, शस्त्र पूजन एवं शारीरिक पर्दशन और सामूहिक गीत सहित बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित हुए ! वहीं कार्यक्रम स्थल पर स्वयंसेवकों और ग्रामीणों को भरतपुर विभाग प्रमुख सदभावना बच्चू सिंह ने बौद्धिक सत्र के दौरान पंच परिवर्तन पर बल देते हुए परस्पर प्रेम, सदभाव और समरसता की बात कही वहीं हिंदुत्व को बढ़ावा देने के लिये अपनी सनातन संस्कृति, पुरातन, वैचारिक और वैदिक ज्ञान की ओर अग्रसर होने के लिये आह्वान किया ! इस अवसर पर मंडल कार्यवाह सुखदेव पाराशर, प्रचार प्रमुख पंकज तिवारी, सह बौद्धिक प्रमुख कृष्णकांत शर्मा, संतोष शर्मा, हेमेंद्र, कन्हैया तिवारी, बृजेश तिवारी, हेमन्त पाठक, चुलबुल शर्मा, कान्हा, श्याम नंबरदार आदि सहित ग्रामीण व स्वयंसेवक उपस्थित रहे !

02/10/2025

*डीग के मेले ग्राउंड मैं हुआ रावण दहन, बुराई पर हुई अच्छाई की जीत।*

दशहरा आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। देशभर में रावण दहन शुरू हो गया है। देश के कुछ हिस्सों में बारिश हो रही है। बारिश के बावजूद लोगों में रावण दहन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा आये डीग के मेले ग्राउंड मै सुरक्षा व्यवस्था के अच्छे इंतजाम नजर आये।

01/10/2025

बुधवार भरतपुर मंडी भाव
सरसों 6690
बाजरा 2080-2500
गेहूं 2500-2600.
गुरुवार को दशहरा के पावन अवसर पर मंडी का अवकाश रहेगा शुक्रवार को मंडी खुलेगी।

*जनुथर आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमान गोविन्द सिंह डोटासरा का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर ब्लाक ...
01/10/2025

*जनुथर आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमान गोविन्द सिंह डोटासरा का जन्मदिन मनाया गया।

इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनूथर पर मरीजों को फल वितरण कर लंबी आयु की कामना की गई इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष भवानी शंकर शर्मा पूर्व सरपंच सतवीर सिंह भरत सिंह देशवाल छीतर सिंह पूनिया राजवीर चौधरी केहरी सिंह परमानंद शर्मा रिंकू सिंह महेंद्र सिंह रामजीलाल एवं अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

30/09/2025

डीग नेहरू पार्क में स्थित सार्वजनिक शौचालय में हो रहा गंदगी से हाल बेहाल।
नेहरू पार्क और सब्जी मंडी स्थित सार्वजनिक शौचालय में हो रहा शराब का अड्डा और गंदगी का सैलाब महिला शौचालय पर लगा हुआ है ताला ऑफिस भी हमेशा रहता है बंद ठेकेदार नहीं दे रहा है सफाई पर कोई ध्यान ना ही कोई पानी की व्यवस्था है और ना ही सफाई की नालों की टोटियाँ टूटी पड़ी है आमजन हो रहे हैं परेशान।

30/09/2025

मंगलवार भरतपुर मंडी भाव
सरसों 6711

29/09/2025

*डाबक में विकास का शंखनाद: गृह राज्य मंत्री बेढ़म की कलम से लिखी गई गाँव की नई तकदीर!*

डीग, 29 सितंबर। सोमवार को नगर विधानसभा क्षेत्र में विकास की एक नई इबारत लिखी गई। गृह, गोपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री, श्री जवाहर सिंह बेढ़म ने नगर के ग्राम डाबक में सीनियर सेकेंडरी स्कूल से गांव की ओर जाने वाली सीसी सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण कर, प्रगति के द्वार खोले। यह मात्र एक सड़क नहीं, बल्कि उम्मीदों और सपनों को जोड़ने वाला सेतु है, जो डाबक के ग्रामीणों के जीवन में सहजता और सुगमता लाएगा। इस अवसर पर प्रधान पंचायत समिति नगर डॉ. आरिफ खान, विकास अधिकारी नगर मुरारी लाल गौतम सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं जनसमूह मौजूद रहा। यह पल गवाह बना, एक जनसेवक के अटूट संकल्प और जनभागीदारी की अद्भुत मिसाल का।

*मंत्री जी के उद्गार - "डाबक मेरा परिवार, विकास मेरा संकल्प!"*

गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म ने घोषणा की कि डाबक के विद्यालय में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण भी करवाया जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ी को बेहतर शिक्षा का वातावरण मिल सके। उन्होंने साझा किया कि ग्राम के विकास के लिए जिला परिषद से 20 लाख रुपए की राशि पहले ही स्वीकृत हो चुकी है, और ग्रामीण सड़कों के विकास के लिए वे अपनी विधायक निधि से अतिरिक्त 20 लाख रुपए प्रदान करेंगे। यह सिर्फ वित्तीय सहायता नहीं, बल्कि एक अभिभावक का अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के प्रति समर्पण है। मंत्री जी ने कहा, "नगर मेरा परिवार है, और इस परिवार की हर समस्या का समाधान करना मेरा परम कर्तव्य और संकल्प है। मैं चाहे कितना भी व्यस्त क्यों न रहूं, अपनी विधानसभा के लोगों के सुख-दुख में हमेशा भागीदार रहूंगा।"

*डाबक की बदलती तस्वीर - "अंधेरा छटा, अब जगमग होगा डाबक का हर घर!"*

डाबक की सबसे पुरानी और जटिल समस्या, बिजली की कमी, का भी स्थायी समाधान हो गया है। गृह राज्य मंत्री श्री बेढ़म के प्रयासों से डाबक में एक नया फीडर स्वीकृत हुआ है, जिसका निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा होगा। यह पहल डाबक के हर घर में रोशनी लाएगी, किसानों के खेतों को सींचेगी और छोटे व्यवसायों को नई ऊर्जा प्रदान करेगी। यह केवल बिजली नहीं, बल्कि आर्थिक समृद्धि और सामाजिक उत्थान की धारा है, जो डाबक के कोने-कोने में बहेगी। ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी और संतोष की लहर साफ देखी जा सकती थी।

*जनभागीदारी का उत्सव - "समस्याएं सुनी, समाधान का वादा, जनमानस में खुशी की लहर!"*

इस दौरे के दौरान, मंत्री जी ने आमजन की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए। यह सीधा संवाद, एक लोकतांत्रिक व्यवस्था की जीवंतता का प्रमाण है, जहां सरकार सीधे जनता के द्वार पहुंचती है। प्रत्येक नागरिक की बात को महत्व दिया गया, जिससे जनमानस में विश्वास और अपनेपन की भावना प्रबल हुई। यह एक उत्सव था, जहां जनता और जनप्रतिनिधि मिलकर एक बेहतर कल का निर्माण कर रहे थे।

*दूरदृष्टि और नेतृत्व -*

उन्होंने कहा कि "केवल नगर नहीं, पूरे राजस्थान में संबंधित विभागों की जिम्मेदारी मेरे कंधों पर!" श्री बेढ़म ने अपनी व्यापक भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा, "मेरे पास केवल नगर विधानसभा ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान में संबंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जिम्मेदारी है।" यह दर्शाता है कि उनका नेतृत्व केवल स्थानीय नहीं, बल्कि राज्यव्यापी दृष्टि रखता है। उनका निरंतर प्रयास रहता है कि वे अपनी विधानसभा में आकर जनता के दुख-सुख में सहभागी बनें, और साथ ही राज्य के व्यापक हित के लिए भी कार्य करें। यह एक ऐसे नेतृत्व का प्रतीक है जो सेवाभाव, समर्पण और दूरदृष्टि के साथ आगे बढ़ रहा है, और नगर विधानसभा को पूरे प्रदेश के लिए एक मिसाल बना रहा है।

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा रविवार को जिला डीग के गुहाना स्थित श्री जड़खोर गोधाम में आयोजित श्री कृष्ण बलराम गो आराधन ...
28/09/2025

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा रविवार को जिला डीग के गुहाना स्थित श्री जड़खोर गोधाम में आयोजित श्री कृष्ण बलराम गो आराधन महोत्सव में सपत्नीक शामिल हुए। उन्होंने श्री जड़खोर गोष्ठ बिहारी मंदिर में दर्शन कर कामधेनु गोशाला में गाय की पूजा की तथा गुड़ व हरा चारा खिलाया। इसके पश्चात श्री शर्मा ने अनन्तश्रीविभूषित श्रीमज्जगद्गुरु द्वाराचार्य श्रीअग्रपीठाधीश्वर एवं मलूकपीठाधीश्वर पूज्य स्वामी श्रीराजेन्द्रदास देवाचार्यजी महाराज की भागवत कथा का श्रवण किया। इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक नौक्षम चौधरी सहित विभिन्न साधु-संत एवं बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

Address

Deeg
321203

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Braj Samachar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Braj Samachar:

Share