29/09/2025
*डाबक में विकास का शंखनाद: गृह राज्य मंत्री बेढ़म की कलम से लिखी गई गाँव की नई तकदीर!*
डीग, 29 सितंबर। सोमवार को नगर विधानसभा क्षेत्र में विकास की एक नई इबारत लिखी गई। गृह, गोपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री, श्री जवाहर सिंह बेढ़म ने नगर के ग्राम डाबक में सीनियर सेकेंडरी स्कूल से गांव की ओर जाने वाली सीसी सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण कर, प्रगति के द्वार खोले। यह मात्र एक सड़क नहीं, बल्कि उम्मीदों और सपनों को जोड़ने वाला सेतु है, जो डाबक के ग्रामीणों के जीवन में सहजता और सुगमता लाएगा। इस अवसर पर प्रधान पंचायत समिति नगर डॉ. आरिफ खान, विकास अधिकारी नगर मुरारी लाल गौतम सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं जनसमूह मौजूद रहा। यह पल गवाह बना, एक जनसेवक के अटूट संकल्प और जनभागीदारी की अद्भुत मिसाल का।
*मंत्री जी के उद्गार - "डाबक मेरा परिवार, विकास मेरा संकल्प!"*
गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म ने घोषणा की कि डाबक के विद्यालय में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण भी करवाया जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ी को बेहतर शिक्षा का वातावरण मिल सके। उन्होंने साझा किया कि ग्राम के विकास के लिए जिला परिषद से 20 लाख रुपए की राशि पहले ही स्वीकृत हो चुकी है, और ग्रामीण सड़कों के विकास के लिए वे अपनी विधायक निधि से अतिरिक्त 20 लाख रुपए प्रदान करेंगे। यह सिर्फ वित्तीय सहायता नहीं, बल्कि एक अभिभावक का अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के प्रति समर्पण है। मंत्री जी ने कहा, "नगर मेरा परिवार है, और इस परिवार की हर समस्या का समाधान करना मेरा परम कर्तव्य और संकल्प है। मैं चाहे कितना भी व्यस्त क्यों न रहूं, अपनी विधानसभा के लोगों के सुख-दुख में हमेशा भागीदार रहूंगा।"
*डाबक की बदलती तस्वीर - "अंधेरा छटा, अब जगमग होगा डाबक का हर घर!"*
डाबक की सबसे पुरानी और जटिल समस्या, बिजली की कमी, का भी स्थायी समाधान हो गया है। गृह राज्य मंत्री श्री बेढ़म के प्रयासों से डाबक में एक नया फीडर स्वीकृत हुआ है, जिसका निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा होगा। यह पहल डाबक के हर घर में रोशनी लाएगी, किसानों के खेतों को सींचेगी और छोटे व्यवसायों को नई ऊर्जा प्रदान करेगी। यह केवल बिजली नहीं, बल्कि आर्थिक समृद्धि और सामाजिक उत्थान की धारा है, जो डाबक के कोने-कोने में बहेगी। ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी और संतोष की लहर साफ देखी जा सकती थी।
*जनभागीदारी का उत्सव - "समस्याएं सुनी, समाधान का वादा, जनमानस में खुशी की लहर!"*
इस दौरे के दौरान, मंत्री जी ने आमजन की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिए। यह सीधा संवाद, एक लोकतांत्रिक व्यवस्था की जीवंतता का प्रमाण है, जहां सरकार सीधे जनता के द्वार पहुंचती है। प्रत्येक नागरिक की बात को महत्व दिया गया, जिससे जनमानस में विश्वास और अपनेपन की भावना प्रबल हुई। यह एक उत्सव था, जहां जनता और जनप्रतिनिधि मिलकर एक बेहतर कल का निर्माण कर रहे थे।
*दूरदृष्टि और नेतृत्व -*
उन्होंने कहा कि "केवल नगर नहीं, पूरे राजस्थान में संबंधित विभागों की जिम्मेदारी मेरे कंधों पर!" श्री बेढ़म ने अपनी व्यापक भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा, "मेरे पास केवल नगर विधानसभा ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान में संबंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जिम्मेदारी है।" यह दर्शाता है कि उनका नेतृत्व केवल स्थानीय नहीं, बल्कि राज्यव्यापी दृष्टि रखता है। उनका निरंतर प्रयास रहता है कि वे अपनी विधानसभा में आकर जनता के दुख-सुख में सहभागी बनें, और साथ ही राज्य के व्यापक हित के लिए भी कार्य करें। यह एक ऐसे नेतृत्व का प्रतीक है जो सेवाभाव, समर्पण और दूरदृष्टि के साथ आगे बढ़ रहा है, और नगर विधानसभा को पूरे प्रदेश के लिए एक मिसाल बना रहा है।