मूलनिवास भू-कानून समिति

मूलनिवास भू-कानून समिति मूल निवास का अधिकार और अपनी ज़मीन बचाने के इस संघर्ष में चाहे जो कीमत चुकानी पड़े.....
हम इसे लेकर रहेंगे.....

लड़ेंगे तभी जीतेंगे 🤞

30/05/2025

राजधानी देहरादून के अमीरजादे

06/05/2025

सर्व शिक्षा अभियान की पोल खोलता यह वीडियो

25/03/2025

टोल पर हुई इस दुःखद घटना से एक और वजह मिलती है डोईवाला टोल को हटाने की...
ये बिलकुल प्रसांगिक नहीं है एक तरह से अवैध वसूली है...
जागिए और विरोध कीजिये...
वरना निरंकुश शासन को छूट देंगे तो वो लूट लेंगे....
जय उत्तराखंड....
#पहाड़

20/03/2025

ऐसे ही शुरू होता है कब्जे का सिलसिला पहले जड़ी बूटी के नाम पर,लोहार के काम,छोटे-मोटे कामों के नाम पर एक डेरा डाला जाए फिर धीरे-धीरे और भी लोग आने लगते हैं छोटी-छोटी झुग्गियां डाल लेते हैं नाले , खाले,नदी और अब पहाड़ों के किनारे भी....
फिर धीरे-धीरे पूरी बस्ती बन जाती है कोई छुट भैया नेता तैयार हो जाता है....
एक बड़े नेता का संरक्षण मिलना शुरू हो जाता है इन्हीं नेताओं में से कोई बिजली का कनेक्शन कर देता है, कोई पानी का कनेक्शन कर देता है, राशन कार्ड बनने लगते हैं वोटर आईडी बनने लगते हैं और एक नई बस्ती तैयार हो जाती है....
फिर नशे का कारोबार,अवैध शराब का कारोबार,वेश्यावृत्ति जैसे काम यहां शुरू हो जाते हैं
हमारे अपने नेता यहां से वोट भी बटोरते हैं और नोट भी प्रदेश की डेमोग्राफी धीरे-धीरे करके ऐसे ही चेंज हो रही है करीब 20 लाख से ज्यादा लोग मलिन बस्तियों में रह रहे हैं
पूरे प्रदेश में 600 के आसपास मलिन बस्तियां चिन्हित की गई है
इसी वजह से अब बाहर से आए लोग पार्षद बन रहे हैं
बाहर से आए लोग मेयर बना रहे हैं
और धीरे-धीरे हमारे मुख्य जनप्रतिनिधि भी बन जाएंगे
एक दिन ऐसा आएगा जब हमारा मुख्यमंत्री भी बाहर का होगा और वो फिर हमारे पहाड़ के भविष्य का फैसला कर रहा होगा
जाग जाइए कहीं बहुत देर ना हो जाए
जय उत्तराखंड.....

#उत्तराखंड


#वायरलस

09/03/2025

ये लड़ाई मूल निवास भू कानून बेरोज़गारी संसाधनों पर अधिकार जैसे गंभीर मुद्दों से हटकर अब निम्न स्तर की राजनीति की तरफ मुड़ रही है.....
विरोध मंत्री प्रेमचंद के उत्तराखंडी समाज को लेकर कहे गए अपशब्दों का है ना कि किसी समाज विशेष का...
ये बाहरी- भीतरी, पहाड़ -मैदान , ऊपर - नीचे जैसी घटिया मानसिकता हमारे बीच में जहर घोलने का काम कर रही है....
चिन्हित कीजिये इन लोगों को और याद रखियेगा कि कौन थे ये लोग जिन्होंने समाज को बांटने का काम किया था.......

07/03/2025

जब उसूलों पर बात आए तो टकराना जरुरी है...........
जिंदा है तो जिंदा नजर आना जरूरी है.........
गैरसैण ज़िंदाबाद
जय भारत
जय उत्तराखंड

03/03/2025

दरबार ए वतन में जब एक दिन सब जाने वाले जाएँगे
कुछ अपनी सज़ा को पहुँचेंगे,कुछ अपनी जज़ा ले जाएँगे,

ऐ ख़ाक नशीनो उठ बैठो वो वक़्त क़रीब आ पहुँचा है
जब तख़्त गिराए जाएँगे जब ताज उछाले जाएँगे,

28/02/2025

माणा के निकट हिमस्खलन की सूचना मिल रही है भगवान बद्री विशाल से प्रार्थना है कि सभी लोगों को सुरक्षित रखें
जिनके दबे होने की आशंका है और जो बचाव कार्य में लगे हैं 🙏

ये किस्सा शुरू हुआ 2023 में ज़ब हम जैसे कुछ व्यवस्था से खिन्न जूनूनी युवा जो अपने प्रदेश को लगातार गर्त में जाते हुए देख ...
11/02/2025

ये किस्सा शुरू हुआ 2023 में ज़ब हम जैसे कुछ व्यवस्था से खिन्न जूनूनी युवा जो अपने प्रदेश को लगातार गर्त में जाते हुए देख रहे थे, हम लोग इकट्ठा हुए और तय किया की अब हमें अपने अधिकारों की लड़ाई अपने हाथों में लेनी है......
हमारा मूल निवास हमसे छीना गया हमारे भूमि के अधिकार हमसे छीने गए हमारे नौकरियों और संसाधनों के अधिकार हमसे लगातार छीने जा रहे हैं।
तय किया गया की एक समिति बनाई जाए और प्रदेश की जनता से आह्वाहन किया जाए की अब अपने जल जंगल ज़मीन को बचाने के लिए आपको स्वयं सड़कों पर उतरना पड़ेगा।
दिन तय किया गया 24 दिसंबर 2023.......
हम जुट गए सवाभिमान महारैली की अलख जगाने आम जन मानस में.....
लोगों को प्रदेश की स्थिति से अवगत कराया, सभी सामाजिक और राजनैतिक दलों व संग़ठनों से बैठक की
सभी को समझाया की अपने प्रदेश प्रदेश की जनता व अपने बच्चों के भविष्य के लिए सबको साथ मिलकर आगे आना होगा......
सबसे अहम हम उत्तराखंड गौरव श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी से मिलने गए जन सरोकारों पर हमेशा मुखर रहें नेगी दा ने अपने ही अंदाज़ में वो धाद लगाई
कि
मानो सारा मूल निवासी गहरी नींद से जाग गया हो...
24 तारीख़ को सारा उत्तराखंड अपने अस्तित्व की इस लड़ाई में परेड ग्राउंड पर इक्कट्ठा हो गया....
हज़ारों की संख्या में मातृ शक्ति छात्र शक्ति युवा शक्ति क्या बच्चे क्या बुजुर्ग क्या जवान सब के सब चल पड़े अपने मूल निवास और अपनी जमीन और अपने भविष्य को बचाने......
ये उत्तराखंडी मूल निवासियों का एक ऐतिहासिक जमावड़ा था जिसमे सभी प्रदेशवासियों ने एक सुर में अपने अधिकारों की इस लड़ाई में प्रतिभाग किया और प्रण लिया की अब वो अपने अधिकारों के मिलने तक इस संघर्ष को जारी रखेंगे......... To be continued.......... क्रमशः.........

Address

Dehra Dun
248001

Telephone

+918057011033

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मूलनिवास भू-कानून समिति posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to मूलनिवास भू-कानून समिति:

Share