Uttarakhand Ekta Manch

Uttarakhand Ekta Manch देवी-देवताओं,पूर्वजों के जल,जंगल,जमीन पर अधिकार वापिस पाने हेतु उत्तराखंड में 5th Schedule/Tribe Status लागू करवाने के लिए जुड़े।


09/09/2025

मां, पेड़ की टहनी नहीं काट सकती,
माफिया जंगल काट सकता है 😔
✒️सरकारी आदेश

उत्तराखंड में सात मूलनिवासी समुदाय हैं, जिनमें से पाँच समुदायों को Tribe Status मिला हुआ है, जो देश में सबसे कम है।इसलिए...
08/09/2025

उत्तराखंड में सात मूलनिवासी समुदाय हैं, जिनमें से पाँच समुदायों को Tribe Status मिला हुआ है, जो देश में सबसे कम है।
इसलिए छूटे हुए दो समुदायों गढ़वाली एवं कुमाऊनी समुदाय को भी Tribe Status मिलना चाहिए।

5th Schedule राज्य का मुद्दा है , कैसे जाने!2018 में मोदी सरकार के दौरान, केंद्र सरकार ने राजस्थान में संविधान की पाँचवी...
08/09/2025

5th Schedule राज्य का मुद्दा है , कैसे जाने!
2018 में मोदी सरकार के दौरान, केंद्र सरकार ने राजस्थान में संविधान की पाँचवीं अनुसूची के तहत अनुसूचित क्षेत्रों की घोषणा की। यह प्रस्ताव राजस्थान सरकार द्वारा भेजा गया था, जिसमें राज्य में अनुसूचित क्षेत्रों के विस्तार की मांग की गई थी। पाँचवीं अनुसूची के तहत बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, पाली तथा सिरोही जिलों के कुछ विशेष भागों को अनुसूचित क्षेत्र घोषित किया गया।

07/09/2025

Manmohan Gusain (Delhi Co-Coordinator): Uttarakhand Ekta Manch

07/09/2025

हल्द्वानी पार्षद श्री शैलेंद्र सिंह दानू जी और दिनेश ल्वेशाली जी ने बैठक की अध्यक्षता की और सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी 21 सितम्बर को होने वाली ‘उत्तराखंड मूलनिवासी जनसभा’ में शामिल होंगे।कुमाऊँ की ज़रूरत है – 5th Schedule & Tribe Status

07/09/2025

शैलेंद्र सिंह दानू((पार्षद) हल्द्वानी

यह समस्या पूरे पहाड़ में है😔Tribe Status के कारण जौनसार और भोटिया समुदाय का क्षेत्र इस समस्या से बचा हुआ है💪
07/09/2025

यह समस्या पूरे पहाड़ में है😔

Tribe Status के कारण जौनसार और भोटिया समुदाय का क्षेत्र इस समस्या से बचा हुआ है💪

हल्द्वानी में रिटायर्ड फौजियों को बंगाल इंजीनियरिंग संगठन ने 5th Schedule पर अपनी बात रखने का अवसर दिया। इसके लिए हम आप ...
07/09/2025

हल्द्वानी में रिटायर्ड फौजियों को बंगाल इंजीनियरिंग संगठन ने 5th Schedule पर अपनी बात रखने का अवसर दिया। इसके लिए हम आप सभी का हृदय से धन्यवाद करते हैं।”

07/09/2025

जौनसारी समुदाय को Tribe Status से बहुत लाभ हुआ।
1) संस्कृति सुरक्षित हुई, महिलाओं को सुरक्षा मिली।
2) रोजगार मिला, सरकारी नौकरियों मिली, प्रति व्यक्ति आय बढ़ी।
3) राजनीतिक दबदबा बढ़ा,सशक्त भू-कानून एवं मूलनिवास 1950 प्राप्त हुआ।
अब उन्हें, गढ़वाली-कुमाऊँनी समुदायों के लिए भी Tribe Status की माँग करनी चाहिए ताकि इन समुदायों को भी जौनसारी समुदाय की तरह लाभ मिले।

रिटायर्ड आईजी श्री दीप नारायण बिष्ट जी को 21 सितम्बर, हल्द्वानी में होने वाली “उत्तराखंड मूलनिवासी जनसभा” का निमंत्रण दि...
06/09/2025

रिटायर्ड आईजी श्री दीप नारायण बिष्ट जी को 21 सितम्बर, हल्द्वानी में होने वाली “उत्तराखंड मूलनिवासी जनसभा” का निमंत्रण दिया गया।श्री बिष्ट जी ने पूर्ण समर्थन दिया और वे भी 5th Schedule की इस जनसभा में शामिल हो रहे हैं।

06/09/2025

Abha Thapalyal Ji : Call for “Uttarakhand Mulnivasi Jansabha 21 Sep 12PM”.

हल्द्वानी बिंदुखत्ता में पूर्व सैनिक संगठन ने 5th Schedule और Tribe Status जनसभा को सफल बनाने की योजना बनाई है। वे भी 21...
06/09/2025

हल्द्वानी बिंदुखत्ता में पूर्व सैनिक संगठन ने 5th Schedule और Tribe Status जनसभा को सफल बनाने की योजना बनाई है। वे भी 21 सितम्बर को हल्द्वानी में होने जा रही ‘उत्तराखंड मूलनिवासी जनसभा’ में शामिल होंगे। इस बैठक को संबोधित करने और अध्यक्षता करने के लिए श्री ख़िलाफ़ सिंह दानू जी का हार्दिक आभार 🙏🏻

Address

Dehra Dun

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uttarakhand Ekta Manch posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Uttarakhand Ekta Manch:

Share