02/10/2025
रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर कांड दुबारा दोहराया जा सकता है ?
रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर कांड में पहाड़ी महिलाओं के साथ बलात्कार और हत्या क्यों हुई ? क्योंकि जो पुलिस पहाड़ियों को नियंत्रित करने के लिए तैनात थी, उसमें एक भी पहाड़ी नहीं था। पुलिसकर्मियों के मन में पहाड़ियों के प्रति सहानुभूति के बजाय नफरत थी। यही कारण था कि उत्तर प्रदेश पुलिस बलात्कार और हत्या जैसे जघन्य अपराध कर सकी। अब स्थिति फिर से पहले जैसी हो गई है। IAS, IPS, PCS, DM, SDM और अन्य सरकारी पदों पर गढ़वाली-कुमाऊँनी समुदाय की संख्या न के बराबर है। यदि यही स्थिति रही, तो आने वाले वर्षों में मुजफ्फरनगर कांड जैसी घटना फिर से हो सकती है। अब आपको तय करना है: क्या आप अगले मुजफ्फरनगर कांड का इंतज़ार करेंगे ? क्या अपनी बेटियों की इज्ज़त को खतरे में डालेंगे ? या फिर 'ट्राइब स्टेटस' हासिल कर शासन-प्रशासन में अपनी भागीदारी बढ़ाएँगे ताकि पहाड़ की बेटियाँ सुरक्षित रह सकें?बिटिया अंकिता भंडारी की हत्या यह दर्शाती है कि पहले दलालों की नजरें हमारे जल- जंगल पर थी, लेकिन अब उनकी निगाहें हमारी बेटियों के जिस्म तक पहुँच गई हैं। यह हत्या इस बात का सबूत है कि कई दलालों के बीच एक ऐसी मानसिकता बन रही है, जिसमें देवभूमि में बड़े-बड़े रिसॉर्ट खोले जा रहे हैं, जहाँ अमीर और प्रभावशाली लोग रात बिताएँ और मासूम पहाड़ी लड़कियों को उनके सामने परोसा जाए। क्या आप चुपचाप यह सब देखते रहेंगे, या इसके खिलाफ आवाज़ उठाएँगे?
अपनी बच्चियों की सुरक्षा के लिए 5th Schedule की मांग करेंगे ?