Uttarakhand Ekta Manch

Uttarakhand Ekta Manch Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Uttarakhand Ekta Manch, Dehra Dun.

देवी-देवताओं,पूर्वजों के जल,जंगल,जमीन पर अधिकार वापिस पाने हेतु उत्तराखंड में 5th Schedule/Tribe Status लागू करवाने के लिए जुड़े।


08/10/2025
07/10/2025

विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने अपनी बहन- बेटियों पर UCC कानून लागू नहीं होने दिया। लेकिन गढ़वाली कुमाऊनी की बहन- बेटियों पर जबरदस्ती UCC लागू करवा रहा है 😡

07/10/2025

हिमालय सिर्फ Tourist Spot नहीं है। यह हिमालय के मूलनिवासियों के स्थानीय देवताओं का निवास स्थान भी है।

06/10/2025

5th Schedule आसानी से लागू होगा जैसे UCC लागू हुआ।

05/10/2025

कविता: किसी ने नहीं देखा मुझे

किसी ने नहीं देखा मुझे
जब आँगन की मिट्टी को

सीमेंट का कवच पहनाया गया
मैं मिट्टी को समझाता रहा

मज़बूत नींव के लिए
ज़रूरी है उसका मरना,

मगर मैंने देखा
एक-एक कर

फूलों को भी मरते हुए।
उस दिन से

मधुमक्खियों ने छोड़ दिया
मेरे आँगन में उठना-बैठना

चिड़ियों ने भी मुँह फेर लिया मुझसे
बारिश और हवा भी

हँसती नहीं अब खुलकर।
अब आँगन में सिर्फ़ सन्नाटा

धूप सेंकने आता है
और इसे उनकी नियति बताता रहता है।

मैंने फूलों के साथ-साथ उस दिन
मधुमक्खियों, चिड़ियों की भी हत्या की;

मिट्टी, बारिश और हवा को तड़पाया।
किसी ने नहीं देखा मुझे

सिर्फ़ मेरे हाथों की सफ़ाई जानती है
मेरे गुनाह कितने बड़े हैं।

🖋️जेसिंता केरकेट्टा

05/10/2025

भारत सरकार के अनुसार से ही मिलेंगे पहाड़ियों को जल-जंगल-जमीन पर अधिकार, रोजगार,संस्कृति संरक्षण।

04/10/2025

Uttarakhand needs
5th Schedule & Tribe Status

पेपर लीक छोटी समस्या है, लेकिन असली खतरा उत्तराखंड की डेमोग्राफिक चेंज हो रही है!
04/10/2025

पेपर लीक छोटी समस्या है, लेकिन असली खतरा उत्तराखंड की डेमोग्राफिक चेंज हो रही है!

अपनी संस्कृति, विरासत, जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए उत्तराखंड में एक बार फिर से आंदोलन की सुगबुगाहट होनी शुरू हो ....

नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार आदरणीय श्री राजीव लोचन शाह जी ने लद्दाख के समर्थन में अपनी आवाज़ बुलंद की।2 अक्टूबर को शहीदों ...
02/10/2025

नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार आदरणीय श्री राजीव लोचन शाह जी ने लद्दाख के समर्थन में अपनी आवाज़ बुलंद की।
2 अक्टूबर को शहीदों की याद के साथ उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में पाँचवीं अनुसूची एवं Tribe Status लागू होना चाहिए।

रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर कांड दुबारा दोहराया जा सकता है ?रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर कांड में पहाड़ी महिलाओं के साथ बलात्का...
02/10/2025

रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर कांड दुबारा दोहराया जा सकता है ?

रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर कांड में पहाड़ी महिलाओं के साथ बलात्कार और हत्या क्यों हुई ? क्योंकि जो पुलिस पहाड़ियों को नियंत्रित करने के लिए तैनात थी, उसमें एक भी पहाड़ी नहीं था। पुलिसकर्मियों के मन में पहाड़ियों के प्रति सहानुभूति के बजाय नफरत थी। यही कारण था कि उत्तर प्रदेश पुलिस बलात्कार और हत्या जैसे जघन्य अपराध कर सकी। अब स्थिति फिर से पहले जैसी हो गई है। IAS, IPS, PCS, DM, SDM और अन्य सरकारी पदों पर गढ़वाली-कुमाऊँनी समुदाय की संख्या न के बराबर है। यदि यही स्थिति रही, तो आने वाले वर्षों में मुजफ्फरनगर कांड जैसी घटना फिर से हो सकती है। अब आपको तय करना है: क्या आप अगले मुजफ्फरनगर कांड का इंतज़ार करेंगे ? क्या अपनी बेटियों की इज्ज़त को खतरे में डालेंगे ? या फिर 'ट्राइब स्टेटस' हासिल कर शासन-प्रशासन में अपनी भागीदारी बढ़ाएँगे ताकि पहाड़ की बेटियाँ सुरक्षित रह सकें?बिटिया अंकिता भंडारी की हत्या यह दर्शाती है कि पहले दलालों की नजरें हमारे जल- जंगल पर थी, लेकिन अब उनकी निगाहें हमारी बेटियों के जिस्म तक पहुँच गई हैं। यह हत्या इस बात का सबूत है कि कई दलालों के बीच एक ऐसी मानसिकता बन रही है, जिसमें देवभूमि में बड़े-बड़े रिसॉर्ट खोले जा रहे हैं, जहाँ अमीर और प्रभावशाली लोग रात बिताएँ और मासूम पहाड़ी लड़कियों को उनके सामने परोसा जाए। क्या आप चुपचाप यह सब देखते रहेंगे, या इसके खिलाफ आवाज़ उठाएँगे?
अपनी बच्चियों की सुरक्षा के लिए 5th Schedule की मांग करेंगे ?

पहाड़ी समुदाय को लिंगायत समुदाय से प्रेरणा लेकर अपने लिए आरक्षण की मांग करनी चाहिए।केदारनाथ धाम में केवल कर्नाटक के "वीर...
30/09/2025

पहाड़ी समुदाय को लिंगायत समुदाय से प्रेरणा लेकर अपने लिए आरक्षण की मांग करनी चाहिए।

केदारनाथ धाम में केवल कर्नाटक के "वीरशैव लिंगायत समुदाय" के व्यक्ति ही मुख्य पुजारी (रावल) बन सकते हैं। उत्तराखंड में उन्हें उच्च कोटि के ब्राह्मण माना जाता है और स्थानीय सरोला तथा गंगाड़ी ब्राह्मणों से भी उच्चतर स्थान प्राप्त है। हालांकि, कर्नाटक और देश के अन्य हिस्सों में "वीरशैव लिंगायत" समुदाय को ब्राह्मण नहीं माना जाता है। इस समुदाय को OBC का दर्जा प्राप्त है। यह समुदाय अपनी शिक्षाओं में जाति व्यवस्था का विरोध करता है और सामाजिक समानता पर बल देता है।

Address

Dehra Dun

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uttarakhand Ekta Manch posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Uttarakhand Ekta Manch:

Share