29/09/2025
पेपर लीक मामले पर देहरादून के परेड ग्राउंड में धरने पर बैठे सैकड़ों युवाओं की मांग को आखिरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूरा कर दिया है। मुख्यमंत्री आज स्वयं बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन स्थल में पहुंचे, जहां उन्होंने उनकी मांगों को सुना जिसमें प्रमुख मांग पेपर लीक प्रकरण में सीबीआई जांच को लेकर उन्होंने सभी युवाओं के सामने कहा कि पेपर लीक प्रकरण में सीबीआई जांच की संतुति देते हैं। इस बात को सुनते ही युवाओं के चेहरे खिल उठे, इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि जो भी बेरोजगार युवा जिस पर मुकदमा दर्ज हुआ है, उसको निरस्त किया जाएगा, जिससे उनके भविष्य पर कोई नकारात्मक असर न पड़े।