Satya Voice

Satya Voice यूपी उत्तराखंड की खबरों को प्रमुखता और देश के घटनाक्रम पर विश्वनीय न्यूज़ पोर्टल www.satyavoice.com

सत्य वॉइस (satyavoice.com) हिंदी भाषी राष्ट्रीय समाचार वेबसाइट है। इस वेबसाइट की शुरुआत नवंबर 2019 में देहरादून (उत्तराखंड) से हुई। तब से सत्य वॉइस लगातार पूरी सक्रियता के साथ अपने पाठकों तक देश-दुनिया के सभी समाचारों को पहंचा रहा है। राष्ट्रीय स्तर के समाचारों के साथ ही सत्य वॉइस सभी राज्यों के समाचारों को प्रमुखता के साथ कवर करता आ रहा है। विशेष कर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की खबरों को सत्य वॉइस

प्रमुखता से कवर करता है। दोनों ही राज्यों में जिला से लेकर तहसील स्तर पर रिपोर्टर काम करते हैं।

राजनीति, अर्थजगत, समाज-संस्कृति, कृषि, धर्म-आध्यात्म, पर्यावरण, पर्यटन, खेल, व्यापार आदि सभी प्रमुख क्षेत्रों की खबरें सत्य वॉइस पर प्रकाशित होती हैं। अपनी खबरों की विश्वसनीयता से सत्य वॉइस ने सालभर की अवधि में ही मजबूत पाठक वर्ग तैयार कर लिया है। गूगल एनालिटिक्स की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में सत्यावॉइस के पाठकों की संख्या प्रतिमाह 50 हजार से अधिक है।

हमारा उद्देश्य :
सत्य वॉइस का उद्देश्य पाठकों तक सबसे विश्वसनीय, सबसे सटीक और निष्पक्ष खबरें पहुंचाना है। जनता के मुद्दों को आवाज देकर उन्हें सामने लाने के लिए सत्य वॉइस प्रतिबद्ध है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारिता के मूल सिद्धांतों का पालन करते हुए सही तथ्यों को सामने रखना हमारा उद्देश्य है।

हमारी ताकत :
सत्य वॉइस की असली ताकत पाठक हैं। इसी भरोसे का परिणाम है कि हमारी पाठक संख्या लगातार बढ़ रही है।

हमारी टीम :
सत्य वॉइस वेबसाइट के संचालन के लिए देहरादून स्थित न्यूजरूम में अनुभवी संपादकीय टीम दिन रात काम करती है। इसके अलावा देश के सभी प्रमुख शहरों में संवाददाताओं का पूरा नेटवर्क है, जो हम तक समाचार पहुंचाते हैं।

Website : https://satyavoice.com/
Youtube : https://youtube.com/c/SatyaVoice
Facebook : https://www.facebook.com/satyavoicenews

Twitter : https://twitter.com/SatyaVoice
Koo : https://www.kooapp.com/profile/satyavoice
Instagram : https://instagram.com/satyavoice
Linkedin : https://www.linkedin.com/in/SatyaVoice

20/01/2025

  | बिग बॉस 18 के विजेता बने करण वीर मेहरा
19/01/2025

| बिग बॉस 18 के विजेता बने करण वीर मेहरा

Trump Oath Ceremony: शपथ ग्रहण समारोह से पहले ट्रंप से मिले मुकेश और नीता अंबानी । शपथ से पहले भारत के भारी उद्योगपति मु...
19/01/2025

Trump Oath Ceremony: शपथ ग्रहण समारोह से पहले ट्रंप से मिले मुकेश और नीता अंबानी ।

शपथ से पहले भारत के भारी उद्योगपति मुकेश अंबानी ने सपत्नीक मुलाकात कर बधाई दी ।
🇺🇸

राष्ट्रीय खेलों में 1200 विशिष्ट खेल स्वयंसेवकों की भी तैनाती की जाएगी। नेशनल फेडरेशन स्पोर्ट्स ऑफ इंडिया के स्तर पर उत्...
16/01/2025

राष्ट्रीय खेलों में 1200 विशिष्ट खेल स्वयंसेवकों की भी तैनाती की जाएगी। नेशनल फेडरेशन स्पोर्ट्स ऑफ इंडिया के स्तर पर उत्तराखण्ड को यह स्वयंसेवक उपलब्ध कराए जाएंगे। उत्तराखण्ड अपने स्तर से भी करीब 2300 सामान्य स्वयंसेवकों को चयनित करने जा रहा है। विशिष्ट खेल स्वयंसेवक इनसे अलग होंगे। हालांकि सामान्य स्वयंसेवकों के साथ ही इन्हें भी व्यवहार और शिष्टाचार की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी।

उत्तराखण्ड राष्ट्रीय खेलों के 38वें संस्करण की मेजबानी कर रहा है। यह आयोजन 28 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। तमाम तरह की व्यवस्थाओं को बनाने के लिए दो तरह के स्वयंसेवक अपना योगदान करेंगे। इसमें से सामान्य स्वयंसेवकों की भर्ती की प्रक्रिया वर्तमान में चल रही है। 30 हजार से ज्यादा लोगों ने स्वयंसेवक बनने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। इन सभी को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गई है। ऑनलाइन परीक्षा भी ली गई है। इसके परिणाम के आधार पर ही स्वयंसेवक भर्ती किए जाएंगे।

राष्ट्रीय खेल सचिवालय के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत आर्या के अनुसार सामान्य स्वयंसेवकों के अलावा विशिष्ट खेल स्वयंसेवकों की भी तैनाती की जाएगी। नेशनल फेडरेशन स्पोर्ट्स ऑफ इंडिया के माध्यम से ये स्वयंसेवक उत्तराखण्ड को प्राप्त होंगे, जिनकी विभिन्न स्थानों पर तैनाती की जाएगी।

खेल पृष्ठभूमि वाले इन स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का अनुभव होता है। सामान्य स्वयंसेवकों को जहां पार्किंग, मेहमानों को लाने-ले जाने संबंधी अन्य सामान्य व्यवस्थाओं में उपयोग किया जाता है, वहीं विशिष्ट स्वयंसेवकों को खेल से सीधे जुड़ी व्यवस्थाओं में जिम्मेदारी दी जाती है। स्वयंसेवकों से संबंधित कार्य देख रहे प्रतीक जोशी के अनुसार-विशिष्ट खेल स्वयंसेवकों को प्रतिदिन एक हजार रूपये मानदेय दिया जाएगा। सामान्य स्वयंसेवक का प्रतिदिन का मानदेय पांच सौ रूपये तय किया गया है।

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ!🌞 इस पावन पर्व पर आपके जीवन में सुख, शांति, और समृद्धि का प्रकाश छाए।आपके घर में खुश...
14/01/2025

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ!
🌞 इस पावन पर्व पर आपके जीवन में सुख, शांति, और समृद्धि का प्रकाश छाए।
आपके घर में खुशियों की पतंग ऊँचाइयों तक उड़ती रहे और सफलता की डोर मजबूत बनी रहे।
गुड़-तिल की मिठास से रिश्तों में प्रेम बढ़े और हर दिन नया उत्साह लेकर आए।

आपको और आपके परिवार को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ! 🪁🤩🪁💖✨♥️ 🌻

मां भवानी की जय ❣️   ❤    🙏
11/01/2025

मां भवानी की जय ❣️

❤ 🙏

कानपुर में बजरंगदल का जिला संयोजक दिलीप सिंह गिरफ्तारदिलीप पर एक लड़की ने शादी का झांसा देकर होटल में रेप करने, फोटो वाय...
07/01/2025

कानपुर में बजरंगदल का जिला संयोजक दिलीप सिंह गिरफ्तार

दिलीप पर एक लड़की ने शादी का झांसा देकर होटल में रेप करने, फोटो वायरल करने की FIR करवाई थी
6 जनवरी को FB लाइव आकर आत्मदाह का प्रयास भी किया था,पुलिस ने आत्मदाह की कोशिश करने व सरकारी काम में बाधा डालने की FIR भी दर्ज की है

संकट कटे मिटे सब पीरा।   जो सुमिरै हनुमत बलबीरा॥   ॥ ॐ हनुमंताय नमः ॥
07/01/2025

संकट कटे मिटे सब पीरा।
जो सुमिरै हनुमत बलबीरा॥

॥ ॐ हनुमंताय नमः ॥

सीएम धामी ने किया देहरादून- मसूरी ट्रैक मार्ग का पैदल निरीक्षणट्रैक के नेचुरल लुक को बरकरार रखते हुए बेसिक सुविधाएं विकस...
05/01/2025

सीएम धामी ने किया देहरादून- मसूरी ट्रैक मार्ग का पैदल निरीक्षण
ट्रैक के नेचुरल लुक को बरकरार रखते हुए बेसिक सुविधाएं विकसित करने के एमडीडीए को दिए निर्देश

कहा - राज्य में स्थित दूसरे ट्रैक रूट में भी किया जाएगा सुधार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने
आज देहरादून से मसूरी ट्रैक रूट का पैदल निरीक्षण करते हुए इस मार्ग पर बेसिक सुविधाओं का अवलोकन किया।

उन्होंने एमडीडीए को निर्देश दिए कि ट्रैक के नैचुरल लुक को बरकरार रखते हुए इस मार्ग पर देश - विदेश से आने वाले ट्रैकर्स, टूरिस्ट और आम - जनमानस को बैठने, खाने - पीने, शौचालय इत्यादि की बेसिक सुविधाएं डेवलप की जाए। बेहतर स्वच्छता, रूट मार्गदर्शन हेतु आकर्षक साइनेज और रेलिंग लगाई जाए। इसके साथ ही सुरक्षा और आपातकालीन उपाय भी किए जाएं।

अवलोकन के दौरान उन्होंने सीनियर सिटीजन और पुराने ट्रैकर्स से भी बातचीत की तथा उनके द्वारा प्राप्त फीडबैक को भी रूट डेवलपमेंट में शामिल करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्थित दूसरे ट्रैकिंग रूट को भी और बेहतर बनाया जाएगा जिससे देश- विदेश से आने वाले टूरिस्ट और ट्रैकर्स उत्तराखंड की नैसर्गिकता, सुंदरता और वसुधैव कुटुंबकम की संस्कृति का आनंद ले सके तथा यहां से अच्छे अनुभव लेकर जाएं।

इस दौरान महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पराग धकाते सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

भारतीय खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के विजेताओं के नाम की घोषणा कर दी है. मंत्रालय से जारी सूची के मुताबिक श...
02/01/2025

भारतीय खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के विजेताओं के नाम की घोषणा कर दी है. मंत्रालय से जारी सूची के मुताबिक शूटर मनु भाकर, चेस चैंपियन डी गुकेश, हॉकी खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह और पैराएथलीट प्रवीण कुमार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि समिति की सिफारिशों और उचित जांच के बाद सूची में शामिल खिलाड़ियों, कोच, विश्वविद्यालयों और संस्थाओं को सम्मानित करने का फैसला किया गया है.

मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में पिछले साल 2 कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा था. वहीं, डी गुकेश ने महज 18 साल की उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियन बनने का खिताब अपने नाम किया है. हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. प्रवीण कुमार ने पेरिस पैरालंपिक में हाई जंप में गोल्ड मेडल हासिल किया था.

इन खिलाड़ियों के साथ ही 32 खिलाड़ियों को मंत्रालय ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुना है. इनमें 17 पैराएथलीट्स के नाम भी हैं. द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए पांच कोच चुने गए हैं. सभी विजेताओं को 17 जनवरी, 2025 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सम्मानित करेंगी.

आप और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं! ईश्वर की कृपा से आपके परिवार में खुशियों का आगमन हो। अपनों का प्यार औ...
01/01/2025

आप और आपके परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं! ईश्वर की कृपा से आपके परिवार में खुशियों का आगमन हो।
अपनों का प्यार और आशीर्वाद हमेशा बना रहे।
हैप्पी न्यू ईयर 2025!

बिग ब्रेकिंग  देहरादून : कांग्रेस पार्टी ने नगर निकाय चुनाव के लिए की पहली सूची जारी।  नगर निगम श्रीनगर से  मीना रावतनगर...
27/12/2024

बिग ब्रेकिंग देहरादून : कांग्रेस पार्टी ने नगर निकाय चुनाव के लिए की पहली सूची जारी।

नगर निगम श्रीनगर से मीना रावत

नगर निगम काशीपुर से संदीप सहगल

हल्द्वानी से ललित जोशी को बनाया गया प्रत्याशी

नगर पालिका बागेश्वर में कवि जोशी,

खटीमा उमेश राठौर, बाजपुर गुरजीत सिंह गित्ते, सितारंगंज राजेश कुमार को बनाया प्रत्याशी

दुगडडा पूजा देवी, टिहरी कुल्दीप पंवार, कीर्तिनगर रामलाल नौटियाल बने प्रत्याशी

ढालवाला उर्मिला राणा, दुगड्डा धना बिष्ट, जोशीमठ देवेश्वरी शाह, गोपेश्वर प्रमोद बिश्ट को मिला टिकट

कर्णप्रयाग रामदयाल, गोचर संदीप नेगी, थराली सुनीता रावत, उत्तरकाशी दिनेश गौड,

चिन्यालीसौड दर्शन लाल, बडकोट विजयपाल सिंह रावत, नैनीलताल सरस्वती ख्ेातवाल

भ्ंावाली पंकज कुमार आर्य, रूद्रप्रयाग दीपक भंडारी, नगर पंचायत नानकमत्ता मनोज कुमार, शक्ति फार्म राखी विश्वास, गुलर भेाज किशोर सामंत,

सुल्तानपुर पट्टी मोहम्मद रफी, बेरीनाग हेमा पंत, मुनस्यारी मनोहर टोलिया, स्वागस्श्रम जोंक बिन्दिया अग्रवाल, गरूड भावना वर्मा,

कपकोट धना बिष्ट, सतपुली जितेन्द्र चोहान, थलीसैण वीरा देवी, घनसाली शंकरपाल सिंह सजवाण, चमियाला ममता पंवार,

पीपलकोटी जयंती राणा, पोखरी समुन्दरा देवी, घाट श्रीमती मीना रौतेला, नन्द प्रयाग पृथ्वी सिंह रौतेला, पुरेाला बिहारी लाल शाह,

नौगाव विपिन कुमार, भीमताल श्रीमती सीमा टम्टा, कालाढूंगी भावना सती, तिलवाडा श्रीमती सीमा देवी,

गुप्तकाशी बीना देवी, अगस्त्यमनि राजेन्द्र गोस्वामी, उखीमठ रीता पुष्पवाण को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया है।

देहरादून : भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा ने मैदान में उतारे प्रत्याशी नगर पालि...
27/12/2024

देहरादून : भाजपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची

नगर निगम चुनाव को लेकर भाजपा ने मैदान में उतारे प्रत्याशी

नगर पालिका और नगर पंचायत प्रत्याशियों के नाम पर लगाई मुहर

39 नगर पालिका और 39 नगर पंचायत प्रत्याशियों की सूची की जारी

निगम क्षेत्र और मेयर पद के प्रत्याशियों की घोषणा अभी बाकी

शनिवार को जारी हो सकती है बचे प्रत्याशियों की सूची

Big ब्रेकिंग देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन,92 साल की उम्र में ली अंतिम सांसदिल्ली ऐम्स में ली आखिरी सांस...
27/12/2024

Big ब्रेकिंग

देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन,

92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

दिल्ली ऐम्स में ली आखिरी सांस

तबीयत बिगड़ने के बाद देर शाम उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वर्ष 2006 में हुई थी दोबारा बाइपास सर्जरी

साल 2004 से 2014 तक दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे थे और भारत के बड़े अर्थशास्त्रियों में उनकी गिनती होती थी।

नोएडा की क्लीयो काउंटी सोसायटी के बाहर सब्जी बेचने वाले एक रेहड़ी वाले की बेटी जब भी किसी को सब्जी की जरूरत होती, एक कॉल...
24/12/2024

नोएडा की क्लीयो काउंटी सोसायटी के बाहर सब्जी बेचने वाले एक रेहड़ी वाले की बेटी जब भी किसी को सब्जी की जरूरत होती, एक कॉल पर वह बिना देर किए सोसायटी के घरों तक सब्जी पहुंचा देती थी।
सोसायटी के लोगों ने उसे अपनी बेटी जैसा माना और सीनियर सिटीजन क्लब ने आगे बढ़कर उसकी शादी कराई और सारा खर्च भी उठाया। आज उसकी जिंदगी एक नई शुरुआत के साथ खिल उठी है।
यह कहानी इंसानियत और आपसी सहयोग की मिसाल है।🌸❤️

उत्तराखंड- सरकारी फरमान  #जनता की गाढ़ी  #कमाई के टैक्स के 121 करोड़ ₹ की लागत से दिल्ली में बना उत्तराखंड निवास दीवाने-...
19/12/2024

उत्तराखंड- सरकारी फरमान
#जनता की गाढ़ी #कमाई के टैक्स के 121 करोड़ ₹ की लागत से दिल्ली में बना उत्तराखंड निवास दीवाने-ए-ख़ास की तरह होगा, इसमें छोटे अधिकारी और आमजन का प्रवेश निषेध होगा।
क्रेडिट : Ajit Rathi

फ़िलिस्तीन के बाद आज बांग्लादेश लिखा बैग लेकर संसद पहुँची प्रियंका गांधी
17/12/2024

फ़िलिस्तीन के बाद आज बांग्लादेश लिखा बैग लेकर संसद पहुँची प्रियंका गांधी

Address

Best Green Valley Colony
Dehra Dun
248009

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Satya Voice posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Satya Voice:

Videos

Share