Satya Voice

Satya Voice यूपी उत्तराखंड की खबरों को प्रमुखता और देश के घटनाक्रम पर विश्वनीय न्यूज़ पोर्टल www.satyavoice.com

सत्य वॉइस (satyavoice.com) हिंदी भाषी राष्ट्रीय समाचार वेबसाइट है। इस वेबसाइट की शुरुआत नवंबर 2019 में देहरादून (उत्तराखंड) से हुई। तब से सत्य वॉइस लगातार पूरी सक्रियता के साथ अपने पाठकों तक देश-दुनिया के सभी समाचारों को पहंचा रहा है। राष्ट्रीय स्तर के समाचारों के साथ ही सत्य वॉइस सभी राज्यों के समाचारों को प्रमुखता के साथ कवर करता आ रहा है। विशेष कर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की खबरों को सत्य वॉइस

प्रमुखता से कवर करता है। दोनों ही राज्यों में जिला से लेकर तहसील स्तर पर रिपोर्टर काम करते हैं।

राजनीति, अर्थजगत, समाज-संस्कृति, कृषि, धर्म-आध्यात्म, पर्यावरण, पर्यटन, खेल, व्यापार आदि सभी प्रमुख क्षेत्रों की खबरें सत्य वॉइस पर प्रकाशित होती हैं। अपनी खबरों की विश्वसनीयता से सत्य वॉइस ने सालभर की अवधि में ही मजबूत पाठक वर्ग तैयार कर लिया है। गूगल एनालिटिक्स की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में सत्यावॉइस के पाठकों की संख्या प्रतिमाह 50 हजार से अधिक है।

हमारा उद्देश्य :
सत्य वॉइस का उद्देश्य पाठकों तक सबसे विश्वसनीय, सबसे सटीक और निष्पक्ष खबरें पहुंचाना है। जनता के मुद्दों को आवाज देकर उन्हें सामने लाने के लिए सत्य वॉइस प्रतिबद्ध है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारिता के मूल सिद्धांतों का पालन करते हुए सही तथ्यों को सामने रखना हमारा उद्देश्य है।

हमारी ताकत :
सत्य वॉइस की असली ताकत पाठक हैं। इसी भरोसे का परिणाम है कि हमारी पाठक संख्या लगातार बढ़ रही है।

हमारी टीम :
सत्य वॉइस वेबसाइट के संचालन के लिए देहरादून स्थित न्यूजरूम में अनुभवी संपादकीय टीम दिन रात काम करती है। इसके अलावा देश के सभी प्रमुख शहरों में संवाददाताओं का पूरा नेटवर्क है, जो हम तक समाचार पहुंचाते हैं।

Website : https://satyavoice.com/
Youtube : https://youtube.com/c/SatyaVoice
Facebook : https://www.facebook.com/satyavoicenews

Twitter : https://twitter.com/SatyaVoice
Koo : https://www.kooapp.com/profile/satyavoice
Instagram : https://instagram.com/satyavoice
Linkedin : https://www.linkedin.com/in/SatyaVoice

06/11/2025

CM पुष्कर सिंह धामी ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली उत्तराखण्ड की बेटी स्नेहा राणा से दूरभाष पर की बातचीत।

सीएम धामी ने टीम इंडिया में चयन पर दी हार्दिक बधाई, वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन और भारत को जीत दिलाने के लिए दी शुभकामनाएं।

मुख्यमंत्री ने स्नेहा राणा की उपलब्धियों पर गर्व जताते हुए की बड़ी घोषणा —
👉 ₹50 लाख की प्रोत्साहन राशि देंगे सरकार की ओर से।

सीएम बोले — “स्नेहा राणा ने मेहनत, संकल्प और प्रतिभा से उत्तराखण्ड का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। उनकी सफलता हमारी बेटियों के लिए प्रेरणा है।”

स्नेहा राणा ने सीएम धामी का आभार जताया और कहा — “देश और उत्तराखण्ड का नाम ऊंचा करने के लिए निरंतर प्रयास करती रहूंगी।”

05/11/2025

ज़रूरी एलान 📢

UP बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 की तारीखों का एलान... हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को ख़त्म होगी।

05/11/2025

लक्सर विधायक ( उत्तराखंड) का सरकार पर हमला! 🎯
“मूल निवास और डेमोग्राफी पर बेवजह विवाद” |
📌 “संवेदनशील मुद्दों पर सियासी बहस, जनता पर असर!”

उत्तराखंड विधानसभा के रजत जयंती विशेष सत्र में बसपा विधायक मोहम्मद शहजाद ने सरकार पर तंज कसा।
शहजाद ने कहा— “राज्य में मूल निवास और डेमोग्राफी जैसे मुद्दों पर अनावश्यक विवाद खड़ा किया जा रहा है, जिससे हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर की जनता प्रभावित हो रही है।”

उन्होंने आगे कहा कि ऐसे संवेदनशील विषयों पर सदन में बेवजह चर्चा करना उचित नहीं है।
साथ ही प्राइवेट स्कूलों की नीतियों पर भी सवाल उठाते हुए बोले— “गरीब परिवारों के बच्चे बढ़ती फीस और हॉस्टल के बोझ से शिक्षा से दूर हो रहे हैं।”

69 हजार शिक्षक भर्ती मामला...कल लखनऊ में इकट्ठा हुए आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी! 18 नवंबर की तारीख को लेकर बहुत गंभीर हैं !...
03/11/2025

69 हजार शिक्षक भर्ती मामला...
कल लखनऊ में इकट्ठा हुए आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी! 18 नवंबर की तारीख को लेकर बहुत गंभीर हैं ! मिल बैठ कर इन्होंने कुछ तय कर लिया है ! देखते हैं इसका हासिल क्या होता है इस बार !!

कैडिट: राजेन्द्र देव फेसबुक

03/11/2025

📍मुज़फ्फरनगर, यूपी: ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कार को ‘नो एंट्री’ ज़ोन में घुसने से रोका तो कार सवारों ने उस पर हमला कर दिया।

02/11/2025

गोरखपुर में नगर निगम के जूनियर इंजीनियर राजकुमार की रिटायरमेंट पार्टी में बार बालाओं का डांस! 💃
गुलहरिया क्षेत्र के एक होटल में जमकर नोट उड़े, खुद राजकुमार भी बालाओं संग थिरकते दिखे।

यूपी- ये रिटायर्ड इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा हैं. इन्होंने नौकरी में रहते हुए खूब भ्रष्टाचार किया. इतना माल कमाया कि लोगों...
02/11/2025

यूपी- ये रिटायर्ड इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा हैं. इन्होंने नौकरी में रहते हुए खूब भ्रष्टाचार किया. इतना माल कमाया कि लोगों नजरों में आ गए.

अब विजिलेंस की टीम ने सहारनपुर में इंस्पेक्टर साहब के घर, ऑफिस और फार्म हाउस पर छापा मारा है. जहां 10 करोड़ रुपए का फार्म हाउस, 23 जमीनों के बैनामे, 2 गाड़ियां, 3 मकान, 12 बैंक खाते पाए गए है. और अभी जांच जारी है.

02/11/2025
📍देहरादून : मार्ग परिवर्तन सूचना महामहिम राष्ट्रपती द्रौपदी मुर्मू  के प्रस्तावित जनपद देहरादून भ्रमण कार्यक्रम के दृष्ट...
01/11/2025

📍देहरादून : मार्ग परिवर्तन सूचना
महामहिम राष्ट्रपती द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित जनपद देहरादून भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत देहरादून में यातायात परिवर्तित रहेगा।

राष्ट्रपति   2 से 4 नवंबर तक उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगी🔹2 नवंबर को राष्ट्रपति हरिद्वार स्थित पतनंजलि विश्वविद्यालय के द...
01/11/2025

राष्ट्रपति 2 से 4 नवंबर तक उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगी

🔹2 नवंबर को राष्ट्रपति हरिद्वार स्थित पतनंजलि विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी

🔹3 नवंबर को वह उत्तराखंड राज्य की रजत जयंती के अवसर पर देहरादून स्थित उत्तराखंड विधानसभा को संबोधित करेंगी। इसी दिन वह राजभवन, नैनीताल की स्थापना के 125 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगी

🔹4 नवंबर को राष्ट्रपति कैची धाम स्थित नीम करौली बाबा आश्रम जाएंगी और इसके बाद कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल के 20वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी

01/11/2025

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में मोहम्मद रहीस को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
आरोप है कि उसने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Address

Best Green Valley Colony
Dehra Dun
248009

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Satya Voice posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Satya Voice:

Share