Satya Voice

Satya Voice यूपी उत्तराखंड की खबरों को प्रमुखता और देश के घटनाक्रम पर विश्वनीय न्यूज़ पोर्टल www.satyavoice.com

सत्य वॉइस (satyavoice.com) हिंदी भाषी राष्ट्रीय समाचार वेबसाइट है। इस वेबसाइट की शुरुआत नवंबर 2019 में देहरादून (उत्तराखंड) से हुई। तब से सत्य वॉइस लगातार पूरी सक्रियता के साथ अपने पाठकों तक देश-दुनिया के सभी समाचारों को पहंचा रहा है। राष्ट्रीय स्तर के समाचारों के साथ ही सत्य वॉइस सभी राज्यों के समाचारों को प्रमुखता के साथ कवर करता आ रहा है। विशेष कर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की खबरों को सत्य वॉइस

प्रमुखता से कवर करता है। दोनों ही राज्यों में जिला से लेकर तहसील स्तर पर रिपोर्टर काम करते हैं।

राजनीति, अर्थजगत, समाज-संस्कृति, कृषि, धर्म-आध्यात्म, पर्यावरण, पर्यटन, खेल, व्यापार आदि सभी प्रमुख क्षेत्रों की खबरें सत्य वॉइस पर प्रकाशित होती हैं। अपनी खबरों की विश्वसनीयता से सत्य वॉइस ने सालभर की अवधि में ही मजबूत पाठक वर्ग तैयार कर लिया है। गूगल एनालिटिक्स की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में सत्यावॉइस के पाठकों की संख्या प्रतिमाह 50 हजार से अधिक है।

हमारा उद्देश्य :
सत्य वॉइस का उद्देश्य पाठकों तक सबसे विश्वसनीय, सबसे सटीक और निष्पक्ष खबरें पहुंचाना है। जनता के मुद्दों को आवाज देकर उन्हें सामने लाने के लिए सत्य वॉइस प्रतिबद्ध है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारिता के मूल सिद्धांतों का पालन करते हुए सही तथ्यों को सामने रखना हमारा उद्देश्य है।

हमारी ताकत :
सत्य वॉइस की असली ताकत पाठक हैं। इसी भरोसे का परिणाम है कि हमारी पाठक संख्या लगातार बढ़ रही है।

हमारी टीम :
सत्य वॉइस वेबसाइट के संचालन के लिए देहरादून स्थित न्यूजरूम में अनुभवी संपादकीय टीम दिन रात काम करती है। इसके अलावा देश के सभी प्रमुख शहरों में संवाददाताओं का पूरा नेटवर्क है, जो हम तक समाचार पहुंचाते हैं।

Website : https://satyavoice.com/
Youtube : https://youtube.com/c/SatyaVoice
Facebook : https://www.facebook.com/satyavoicenews

Twitter : https://twitter.com/SatyaVoice
Koo : https://www.kooapp.com/profile/satyavoice
Instagram : https://instagram.com/satyavoice
Linkedin : https://www.linkedin.com/in/SatyaVoice

📍अलीगढ़ , उत्तर प्रदेश  फ़ोटो हरनोट भोजपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की है !!
11/10/2025

📍अलीगढ़ , उत्तर प्रदेश
फ़ोटो हरनोट भोजपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की है !!

09/10/2025

🟦 उत्तर प्रदेश से बड़ी राजनीतिक खबर 🟦

लखनऊ: लंबे अंतराल के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजधानी लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन करते हुए विशाल रैली को संबोधित किया।

मायावती ने कहा —

“आज की रैली की भीड़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। बीजेपी सरकार को धन्यवाद, जिसने रैली स्थल की मरम्मत कराई।”

मायावती ने सपा, बीजेपी और कांग्रेस — तीनों पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सभी जातिवादी पार्टियां हैं और आज भी समाज के कमजोर वर्गों को आरक्षण का पूरा लाभ नहीं मिला। उन्होंने दोहराया कि प्रमोशन में आरक्षण लागू करना बेहद जरूरी है।

सपा पर तंज कसते हुए मायावती बोलीं —

“सत्ता में रहते PDA की याद नहीं आई, अब चुनाव आते ही PDA की बात हो रही है।”

मायावती ने राज्य की कानून व्यवस्था को बदहाल बताते हुए कहा कि मुस्लिम और पिछड़े समाज का विकास अधूरा है।

गठबंधन की अटकलों पर विराम लगाते हुए मायावती ने साफ कहा —

“BSP किसी से गठबंधन नहीं करेगी, अकेले अपने दम पर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।”

अपने भतीजे पर भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा —

“आकाश आनंद मेरे मार्गदर्शन में मेहनत कर रहे हैं।”

आकाश आनंद ने भी मंच से कहा —

“BSP बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और कांशीराम के पदचिह्नों पर चल रही है। BSP की सरकार आने पर ही आरक्षण का सही लाभ मिल सकेगा।”



📍

'ॐ गं गणपतये नमो नमः'🙏🏻🚩ऊँ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ । निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा ॥  शुभ प्रभ...
08/10/2025

'ॐ गं गणपतये नमो नमः'🙏🏻🚩
ऊँ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटि समप्रभ । निर्विघ्नं कुरू मे देव, सर्व कार्येषु सर्वदा ॥ शुभ प्रभात 💐🥰

जय श्री राम 🙏🏻🚩ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोगहराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा। शुभ मंगलवार
07/10/2025

जय श्री राम 🙏🏻🚩
ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोगहराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
शुभ मंगलवार

06/10/2025

ट्रक ड्राइवर पेट की आग शांत करने ढाबे पर रुका 🍲
दाल-तड़का और गरमा-गरम रोटी का ऑर्डर देकर बोला – “अब मजे से पेट पूजा करूंगा!”

लेकिन तभी जंगल के बंदरों की टोली उसके ट्रक पर टूटी जैसे वहां सोने की खदान हो! 🐒🚚

एयर इंडिया की अमृतसर-बर्मिंघम फ्लाइट के क्रू मेंबर्स ने बताया कि शनिवार को हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान बोइंग 787 का ‘रै...
05/10/2025

एयर इंडिया की अमृतसर-बर्मिंघम फ्लाइट के क्रू मेंबर्स ने बताया कि शनिवार को हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान बोइंग 787 का ‘रैम एयर टर्बाइन' (आरएटी) एक्टिव हो गया, हालांकि विमान सुरक्षित रूप से लैंड हो गया. विमानन कंपनी ने यह जानकारी दी. आरएटी दोनों इंजन के काम करना बंद करने या पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक या हाइड्रोलिक विफलता की स्थिति में अपने आप एक्टिव हो जाता है. यह आपातकालीन ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए हवा की गति का उपयोग करता है. एयर इंडिया ने कहा कि उसने अपनी बर्मिंघम-दिल्ली उड़ान रद्द कर दी है, क्योंकि विमान को निरीक्षण के लिए रोक दिया गया है.

|

Credit:

🚨 देशभर में जहरीली कफ सिरप से बच्चों की मौत का मामला गंभीर!👉 मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में 11 और राजस्थान में 3 बच्च...
05/10/2025

🚨 देशभर में जहरीली कफ सिरप से बच्चों की मौत का मामला गंभीर!

👉 मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में 11 और राजस्थान में 3 बच्चों की दर्दनाक मौत के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है।

👉 केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने तमिलनाडु FDA को ‘Coldrif Syrup’ बनाने वाली कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

👉 यह कफ सिरप तमिलनाडु की Sresan Pharmaceutical कंपनी बनाती है।

🩺 सरकार ने राज्यों को चेताया है — बच्चों को कोई भी अप्रमाणित कफ सिरप न दी जाए।

05/10/2025

बाड़मेर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर संघ के स्वयंसेवकों का पथ संचलन!

🚨 देहरादून में  #एमडीडीए [ MDDA ] की बड़ी कार्रवाई – अवैध प्लॉटिंग और निर्माण पर चला बुलडोज़र 🚧देहरादून: मसूरी-देहरादून ...
05/10/2025

🚨 देहरादून में #एमडीडीए [ MDDA ] की बड़ी कार्रवाई – अवैध प्लॉटिंग और निर्माण पर चला बुलडोज़र 🚧

देहरादून: मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) ने राजधानी में अवैध प्लॉटिंग और अनधिकृत निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में चली इस संयुक्त कार्रवाई में शिमला बाईपास, मेहुवाला माफी, हरबजवाला, बुद्धपुर, नया गांव और विकासनगर क्षेत्रों में कई अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया और कई भवनों को सील किया गया।

🏗️ कार्रवाई के दौरान —
🔹 लगभग 26 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त
🔹 6 स्थानों पर अवैध व्यावसायिक व आवासीय निर्माण सील

एमडीडीए की यह सख्त कार्रवाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उस नीति का हिस्सा है, जिसमें राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों को सुनियोजित विकास की दिशा में आगे बढ़ाने और अवैध निर्माणों पर नियंत्रण सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है।

एमडीडीए ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसी अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

देहरादून में शुरू हुई 50वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप 🏆मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड से क...
05/10/2025

देहरादून में शुरू हुई 50वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप 🏆
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड से किया भव्य शुभारंभ

देहरादून में आज से 50वीं सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप की शुरुआत हुई। देश के 28 राज्यों से 54 टीमें और 1000 से अधिक खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। यह टूर्नामेंट 10 अक्टूबर तक चलेगा।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पहली बार देवभूमि उत्तराखंड में सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन होना राज्य के लिए गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक अवसर है। उन्होंने कहा कि खेल चरित्र निर्माण, अनुशासन और टीम भावना सिखाते हैं।

सीएम ने बताया कि उत्तराखंड तेजी से ‘खेलभूमि’ के रूप में उभर रहा है —
✅ 517 करोड़ रुपये से विकसित हो रही विश्वस्तरीय खेल अवसंरचना
✅ 8 शहरों में 23 नई खेल अकादमियां
✅ हल्द्वानी में पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज
✅ खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नौकरी, 4% खेल कोटा और 50 लाख तक की सम्मान राशि

इस अवसर पर सीएम धामी ने देहरादून में बास्केटबॉल प्रशिक्षण अकादमी के लिए भूमि चिन्हित करने और हल्द्वानी में नई अकादमी शुरू करने के निर्देश भी दिए।

📍कार्यक्रम में विधायक खजान दास, बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव कुलविंदर सिंह गिल, उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।

Address

Best Green Valley Colony
Dehra Dun
248009

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Satya Voice posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Satya Voice:

Share