Anoop Kumars

Anoop Kumars anoopKumars.com

तू कही भी रहे तेरे सर पे इल्ज़ाम तो हे।तेरे हाथों की लकीरों में मेरा नाम तो है ♥️मुझको तू अपना बना या ना बना तेरी खुशी।त...
05/09/2024

तू कही भी रहे तेरे सर पे इल्ज़ाम तो हे।

तेरे हाथों की लकीरों में मेरा नाम तो है ♥️

मुझको तू अपना बना या ना बना तेरी खुशी।

तू जवाने में मेरे नाम से बदनाम तो है 😊

आपकी शादी या समझोता

भाइयों और बहनों अगर मै आपसे बोलू की आज के समय में आप सबसे जायदा प्यार किस से करते हैं और किस चीज़ के बिना नहीं रह सकते आ...
05/09/2024

भाइयों और बहनों अगर मै आपसे बोलू की आज के समय में आप सबसे जायदा प्यार किस से करते हैं और किस चीज़ के बिना नहीं रह सकते आप सभी के बहुत सारे जवाब मिले जाएंगे कोई बोलेगा अपने माता पिता से कोई बोलेगा अपने भाई बहन से कोई अपने बीबी बच्चों से परंतु में आपसे बस एक बात पूछना चाहता हूं जीवन भर कोन आपका साथ देगा ?
माता पिता ,भाई बहन ,आपकी पत्नी या आपके बच्चे आज के समय में ये भी हो सकता है की ये सब आपका साथ दे परंतु ये सब आपका साथ क्यों देगे आपका साथ देने की वजह क्या होगी ?

पेसो की अहमियत

अगर हमें हमारे मनुष्य जीवन में कुत्तों से कुछ सीखने की जरूरत है तो वो है वफादारी उनके मन में हमारे प्रति ना कोई छल है, न...
23/07/2024

अगर हमें हमारे मनुष्य जीवन में कुत्तों से कुछ सीखने की जरूरत है तो वो है वफादारी उनके मन में हमारे प्रति ना कोई छल है, ना कोई शक और ना ही कभी हमे धोखा देने की लालसा उनके पास हमे देने के लिए बस प्यार और वफादारी हैं। जिसका आज के समय मैं हर मनुष्य मैं होना बहुत जरूरी है इसी बात को देखते हुए आज मैं बहुत ही जरूरी बात आपको अपने ब्लॉग के जरिए बताना चाहता हूं। जो आगे चलकर आपके जीवन में बहुत काम आएगा अगर आप समझ गए तो सही नहीं तो हमारा जीवन बरबाद होने से हमे भगवान भी नहीं बचा सकता।

वफादारी की परिभाषा

हैलो दोस्तो मैं आपका एक बार आपका पुनः स्वागत करता हूं आज के लेखन के माध्यम में आपको प्राइवेट कॉलेज के अंदर चल रही कार्यो...
04/03/2024

हैलो दोस्तो मैं आपका एक बार आपका पुनः स्वागत करता हूं आज के लेखन के माध्यम में आपको प्राइवेट कॉलेज के अंदर चल रही कार्यों के बारे बताना चाहता हूं जैसा की आप सभी जानते हो कुछ समय बाद ही सभी बच्चे 12 पास करके आपने भविष्य को सुरक्षित करने हेतु विभिन्न कोलेजो में एडमिशन लगे।अगर बात की जाए तो आज के समय सभी कॉलेज अपनी पहचान किसी न किसी माध्यम से बड़ाने मैं लगे हुवे है जितनी जायादा पब्लिसिटी उतने जायदा एडमिशन।

आपका भविष्य आपके हाथ (Your future is in your hands)

🙏नव वर्ष 2024 की परिवार सहित हार्दिक शुभकामनाएं 🙏वर्ष 2023 में जाने अनजाने मुझसे कोई भूल हुई हो या कोई ग़लती हुई हो तो क...
01/01/2024

🙏नव वर्ष 2024 की परिवार सहित हार्दिक शुभकामनाएं 🙏

वर्ष 2023 में जाने अनजाने मुझसे कोई भूल हुई हो या कोई ग़लती हुई हो तो क्षमा प्रार्थी हूं। नववर्ष 2024 आप और आपके परिवार में ढेर सारी खुशियां दे ये कामना अपने आराध्य से करता हूं। आप हमेशा खुश रहे यही दुआ करता हूं।🙏

"हर गुल मुबारक आपको, हर फूल मुबारक आपको।
"हम रहें या ना रहें, हर साल मुबारक आपको।।

🎉 हैप्पी न्यू ईयर 2024🎉🙏

www.anoopkumars.com

हम अपने जीवन में जो भी कार्य करते है उसकी कोई ना कोई वजह ज़रूर होती आज के समय में इस संसार में जो भी कार्य हो रहा है या ...
19/12/2023

हम अपने जीवन में जो भी कार्य करते है उसकी कोई ना कोई वजह ज़रूर होती आज के समय में इस संसार में जो भी कार्य हो रहा है या होने वाला है उस काम की होने की कोई न कोई ख़ास वजह ज़रूर हैं हमारे जीवन में जो भी होता है अच्छे के लिए होता है यही हमारे मनुष्य जीवन की नियति है जिसको कोई भी नहीं बदल सकता ।

हर चीज़ वजह (reason for something)

वैसे तो हमारे मनुष्य जीवन में बहुत सारे उतार चढ़ाव आते हैं परंतु हमारे ज़ीवन में बहुत सारी बाते ऐसी हो जाती हैं जिनकी हम...
30/11/2023

वैसे तो हमारे मनुष्य जीवन में बहुत सारे उतार चढ़ाव आते हैं परंतु हमारे ज़ीवन में बहुत सारी बाते ऐसी हो जाती हैं जिनकी हम कभी कल्पना भी नहीं कर सकते और चाहा कर भी नहीं भूला सकते समय के साथ सब कुछ इतना जल्दी हो जाता हैं की हम खुद उस बात से हेरान होकर बस इसी सोच में पड़ जाते हैं की ये सब कुछ कर के हमने क्या पाया और क्या खोया परंतु चाहकर भी हमे उन बातो के हमे जवाब नहीं मिल पाते जिस कारण से ये सब हुवा हैं और आगे क्या होगा।

मनुष्य जीवन (human life)

हमारे भारत देश की कानून व्यवस्था पूरे भारतवर्ष में लगभग एक जैसी है जिसका आज के समय में कुछ लोगों ने गलत फायदा उठा रखा है...
23/11/2023

हमारे भारत देश की कानून व्यवस्था पूरे भारतवर्ष में लगभग एक जैसी है जिसका आज के समय में कुछ लोगों ने गलत फायदा उठा रखा है हमारे संविधान से जायदा अधिकार मिलने के कारण संविधान बस नाम का रह गया है इसमें लेखन में आपको बहुत सारी ऐसी बातों का पता चलने वाला है जो सायद आपको नहीं पता परंतु आपको इस बारे मैं पता होना बहुत जरुरी है।

भारतीय कानून व्यवस्था (Indian legal system)

Love is a fascinating and complex emotion that has captivated humans for centuries. While it often takes time to develop...
01/10/2023

Love is a fascinating and complex emotion that has captivated humans for centuries. While it often takes time to develop, there's a phenomenon that many people believe in: "love at first sight." In this blog post, we'll explore the concept of love at first sight from a psychological perspective, examine its prevalence in popular culture, and discuss whether it's a real phenomenon or simply a romantic notion.

Love at First Sight: A Deep Dive into the Phenomenon

मेरे सभी भाइयों और बहनों आप सभी ने अपने जीवन में प्यार ज़रूर किया होगा परंतु बहुत कम लोगो को ही अपना प्यार मिल पाता है आ...
07/06/2023

मेरे सभी भाइयों और बहनों आप सभी ने अपने जीवन में प्यार ज़रूर किया होगा परंतु बहुत कम लोगो को ही अपना प्यार मिल पाता है आज के समय में कई बार हमारे इस जीवन मैं बहुत सारी घटनाएं हो जाती हैं जिससे हमारा प्यार से भरोसा उठ जाता है जिनसे आप प्यार करते हो दुनिया वाले उसके बारे में कुछ न कुछ बोलते रहते हैं इस पर मैंने पहले भी दो कहानी लिखी है प्यार और हमारा विश्वास और हमारे बर्बादी की वजह हमारा शक इसका लिंक मैं इसी में आपको दे दुगा परंतु आज के समय में विश्वास सब पर करो पर अंधविश्वास नही चाहें इसमें हमारे कोई भी भाई बहन हो।

जीवन की अहमियत (importance of life)

Address

Dehra Dun

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anoop Kumars posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share