दैनिक वाणी - Dainik Vani

दैनिक वाणी - Dainik Vani हमेसा दैनिक खबरों के साथ रखे आपको अप टू डेट

मुझे मेरी बीवी से बचाओ, बेंगलुरु से भागा शख्स नोएडा में मिला; कहा-पत्नी के टॉर्चर से परेशान हो गया हूंबेंगलुरु से गायब ह...
16/07/2025

मुझे मेरी बीवी से बचाओ, बेंगलुरु से भागा शख्स नोएडा में मिला; कहा-पत्नी के टॉर्चर से परेशान हो गया हूं

बेंगलुरु से गायब हुआ एक शख्स नोएडा के एक मॉल के पास मिला है। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो बेहद दिलचस्प कहानी निकलकर सामने आई। उसने बताया कि वह अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर बेंगलुरु से नोएडा चला आया। इतना ही नहीं, उसने कहा कि भले मुझे जेल में डाल दो, लेकिन घर वापस नहीं जाऊंगा। बहरहाल, पुलिस ने किसी तरह उसे समझा-बुझाकर घर वापस भेज दिया। यह शख्स बेंगलुरु से चार अगस्त को गायब हुआ था। नॉर्थ बेंगलुरु के रहने वाले इस व्यक्ति को फिल्म देखने के बाद मॉल से बाहर आते देखा गया। इसके बाद पुलिस उसको लेकर बेंगलुरु चली गई। इस व्यक्ति की पत्नी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी। इसमें उसने दावा किया था कि उसके पति को बरामद करने के लिए पुलिस पर्याप्त उपाय नहीं कर रही है। पत्नी का कहना था कि उसके पति एटीएम से पैसे निकालने गए थे और उसके बाद वापस नहीं लौटे।

बेंगलुरु में एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया और घर वापस भेज दिया। इस बयान में उस व्यक्ति ने बताया कि उसकी पत्नी उसका शोषण करती है और उसे टॉर्चर करती है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक उसने बताया कि मैं उसका दूसरा पति हूं। मैं तीन साल पहले उससे मिला था। उसका डिवोर्स हो चुका था और करीब 12 साल की एक बेटी थी। मैं बैचलर था और शादी करने के लिए तैयार हो गया। हम दोनों की एक आठ महीने की बेटी भी है। युवक ने बताया कि वह मेरी आजादी पर पाबंदी लगाती है। अगर मेरी प्लेट से रोटी का एक टुकड़ा गिर जाए या एक चावल भी बाहर गिर जाए तो मेरे ऊपर चिल्लाने लगती है। वह चाहती है कि मैं उसके हिसाब से ही कपड़े पहनूं। मैं बाहर अकेले चाय पीने भी नहीं जा सकता।

16/07/2025

"सुनिए.. अगर आप चीन के राष्ट्रपति हैं, या फिर भारत के प्रधानमंत्री हैं या फिर ब्राजील के राष्ट्रपति हैं और आप अभी भी रूसियों के साथ बिजनेस कर रहे हैं और उनका तेल और गैस खरीद रहे हैं, तो आप समझ लीजिए कि अगर मॉस्को में बैठा वो आदमी शांति वार्ता को गंभीरता से नहीं ले रहा है तो मैं 100 परसेंट का सेकेंडरी सैंक्शंस लगाने जा रहा हूं."

राजा रघुवंशी मर्डर केस: कोर्ट में पेशी से पहले सोनम समेत पांचों आरोपियों का होगा मेडिकल, SIT और शिलांग पुलिस करेगी पूछता...
11/06/2025

राजा रघुवंशी मर्डर केस: कोर्ट में पेशी से पहले सोनम समेत पांचों आरोपियों का होगा मेडिकल, SIT और शिलांग पुलिस करेगी पूछताछ

कावेरी इंजन क्या है? 1980 के दशक का ये डिफेंस प्रोजेक्ट फिर चर्चा में, राफेल से क्या कनेक्शनकावेरी प्रोजेक्ट में देरी तक...
28/05/2025

कावेरी इंजन क्या है? 1980 के दशक का ये डिफेंस प्रोजेक्ट फिर चर्चा में, राफेल से क्या कनेक्शन

कावेरी प्रोजेक्ट में देरी तकनीकी दिक्कतें, फंड की कमी और पश्चिमी देशों की दोहरी नीति का परिणाम है. ये वो देश हैं जो भारत को सिर्फ हथियार मार्केट के रूप में देखते हैं लेकिन भारत के साथ तकनीक साझा करने से आना-कानी करते हैं. क्योंकि इन देशों को डर है कि भारत लड़ाकू विमानों का इंजर अगर खुद बनाने लगेगा तो इनके हाथों से अरबों डॉलर का मार्केट चला जाएगा.

IPL 2025 Playoffs: प्लेऑफ की टीमें हुई फाइनल, किसकी टक्कर कब और कहाँ देखें यहाँIPL 2025 Playoffs: क्रिकेट प्रेमियों के इ...
28/05/2025

IPL 2025 Playoffs: प्लेऑफ की टीमें हुई फाइनल, किसकी टक्कर कब और कहाँ देखें यहाँ

IPL 2025 Playoffs: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार की घड़ी अब खत्म हो चुकी है। रोमांच, रनों की बारिश और आखिरी गेंद तक पहुंचते मुकाबलों के बाद IPL 2025 अपने सबसे अहम पड़ाव प्लेऑफ में पहुंच चुका है। लीग फेज में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद चार टीमें गुजरात टाइटन्स (GT), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब खिताब की दौड़ में हैं और हर मुकाबला अब ‘करो या मरो’ जैसा होगा। पॉइंट टेबल 2025 में पहले दो स्थान पर फिनिश करने वाली टीमें आपस में भिड़ेंगी, वहीं तीसरे और चौथे नंबर पर फिनिश करने वाली टीमें एलिमिनेटर मुकाबला खेलेंगी.

IPL 2025 प्लेऑफ शेड्यूल:
प्लेऑफ के पहले दो मुकाबले न्यू चंडीगढ़ में होंगे, जबकि क्वालिफायर 2 और फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Covid 19 Latest Updates: कोरोना के बढ़ते मामलों से देशभर में हड़कंप, कितना खतरनाक नया कोविड वेरिएंट?Report: देश में कोरो...
26/05/2025

Covid 19 Latest Updates: कोरोना के बढ़ते मामलों से देशभर में हड़कंप, कितना खतरनाक नया कोविड वेरिएंट?

Report: देश में कोरोना के नए केस सामने आने लगे हैं। कोविड के बढ़ते मामलों से देशभर में हलचल तेज हो गई है। कोविड-19 के JN.1 वेरिएंट मामले लगातार बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भी मामले सामने आए हैं, जबकि केरल, महाराष्ट्र, और तमिलनाडु में सबसे ज्यादा मामले बढ़ रहे हैं।

GT vs CSK Highlights: सीएसके ने गुजरात टाइटंस को 83 रनों से हराया, ब्रेविस के बाद गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शनReport:  अं...
26/05/2025

GT vs CSK Highlights: सीएसके ने गुजरात टाइटंस को 83 रनों से हराया, ब्रेविस के बाद गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन

Report: अंक तालिका में आखिरी स्थान पर मौजूद सीएसके ने गुजरात टाइटंस को हराकर आईपीएल 2025 में अपने अभियान का अंत जीत के साथ किया। गुजरात की रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी हार है, लेकिन वह फिलहाल तालिका में शीर्ष पर मौजूद है।

सीएसके ने बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से गुजरात टाइटंस को 83 रनों से हरा दिया है। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 230 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात की टीम 18.3 ओवर में 147 रन पर ऑलआउट हो गई। गुजरात ने इस तरह लगातार दो मैच गंवाए और उसकी यह आईपीएल में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है। गुजरात की बल्लेबाजी इस मैच में काफी खराब रही और टीम का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।

#दैनिकवाणी

SRH vs KKR Highlights: हैदराबाद ने कोलकाता को 110 रन से हराया; मलिंगा-हर्ष और उनादकट को तीन-तीन विकेट मिले   Report: दिल...
26/05/2025

SRH vs KKR Highlights: हैदराबाद ने कोलकाता को 110 रन से हराया; मलिंगा-हर्ष और उनादकट को तीन-तीन विकेट मिले

Report: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 278 रन बनाए। यह आईपीएल का तीसरा सर्वोच्च स्कोर है। जवाब में कोलकाता 18.4 ओवर में 168 रन पर ऑलआउट हो गई।

ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 110 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ हैदराबाद ने सत्र का समापन किया। रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 278 रन बनाए। यह आईपीएल का तीसरा सर्वोच्च स्कोर है। जवाब में कोलकाता 18.4 ओवर में 168 रन पर ऑलआउट हो गई। सनराइजर्स के लिए जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा और हर्ष दुबे ने तीन-तीन विकेट झटके।

#दैनिकवाणी

देहरादून में कोरोना का लगातार दूसरे दिन मिला मरीज, उत्तराखंड में वायरस से लड़ने को क्या तैयारी?इनमें तीन लोग काेराेना वा...
25/05/2025

देहरादून में कोरोना का लगातार दूसरे दिन मिला मरीज, उत्तराखंड में वायरस से लड़ने को क्या तैयारी?

इनमें तीन लोग काेराेना वायरस से संक्रमित मिले हैं। एक व्यक्ति वापस चला गा है। सीएमओ ने बताया कि जिस व्यक्ति में कोरोना संक्रमण मिला है वह सहस्रधारा रोड का मूल निवासी है। वह मुंबई में नौकरी करता है। वह अगले ही दिन यहां से लौट गया था।

देहरादून के ऋषिकेश में बाहर से आई दो महिलाओं में कोरोना की पुष्टि के बाद अब मुंबई सेआए एक और व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा के मुताबिक उक्त व्यक्ति मुंबई से आया था। वह अगले ही दिन लौट गया था। बाद में उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 37 मरीजों की कोरोना जांच हुई है।

#दैनिकवाणी

Mukul Dev Passed Away: नहीं रहे मशहूर एक्टर मुकुल देव, 54 की उम्र में ली अंतिम सांस, सदमे में परिवारReport: फिल्मों और ट...
24/05/2025

Mukul Dev Passed Away: नहीं रहे मशहूर एक्टर मुकुल देव, 54 की उम्र में ली अंतिम सांस, सदमे में परिवार

Report: फिल्मों और टीवी के जाने-माने एक्टर मुकुल देव का बीती देर रात निधन हो गया है. एक्टर ने 54 की उम्र में अंतिम सांस ली. मुकुल कुछ समय से बीमार थे. वो अस्पताल में भर्ती थे. मगर 23 मई की देर रात उन्होंने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर की मौत से फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी को दुख पहुंचा है.

मुकुल देव के साथ 'सन ऑफ सरदार' फिल्म में काम कर चुके एक्टर विंदू दारा सिंह ने इंडिया टुडे \आज तक संग बातचीत में एक्टर के निधन की खबर को कंफर्म किया है. उन्होंने बताया कि मुकुल बीते कुछ समय से बीमार थे. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जिसके बाद उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.

#दैनिकवाणी










परमाणु धमकी से लेकर आतंकवाद तक, जयशंकर ने पाकिस्तान को दिए तीन कड़े संदेशनई दिल्ली: भारत आतंकवाद के प्रति बिल्कुल भी सहन...
24/05/2025

परमाणु धमकी से लेकर आतंकवाद तक, जयशंकर ने पाकिस्तान को दिए तीन कड़े संदेश

नई दिल्ली: भारत आतंकवाद के प्रति बिल्कुल भी सहनशील नहीं है और वह कभी भी परमाणु धमकी के आगे नहीं झुकेगा, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को यह बात कही। उन्होंने जर्मनी के शीर्ष नेतृत्व को पाकिस्तान समर्थित सीमा पार आतंकवाद से निपटने के भारत के नए दृष्टिकोण के बारे में जानकारी दी।
जयशंकर ने बर्लिन में अपने जर्मन समकक्ष योहान वाडेफुल के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट संकेत दिया कि पाकिस्तान के साथ भारत के मामलों में किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ को यह भी बताया कि पहलगाम हमले के दौरान भारत के प्रति जर्मनी की एकजुटता के लिए भारत आभार प्रकट करता है।

जयशंकर ने कहा, “भारत आतंकवाद के प्रति शून्य सहनशीलता रखता है। भारत कभी भी परमाणु धमकी के आगे नहीं झुकेगा। और भारत पाकिस्तान से केवल द्विपक्षीय तरीके से ही निपटेगा। इस मामले में किसी को भी कोई भ्रम नहीं होना चाहिए।”

वाडेफुल ने कहा कि जर्मनी “पिछले महीने पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले से स्तब्ध है” और उसने “नागरिकों पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा की है।” उन्होंने आगे कहा, “जर्मनी आतंकवाद के खिलाफ हर संघर्ष का समर्थन करेगा। आतंकवाद को दुनिया में कहीं भी स्थान नहीं मिलना चाहिए और इसी कारण हम हर उस देश का समर्थन करेंगे जिसे आतंकवाद से लड़ना पड़ रहा है।”

#दैनिकवाणी

Address

Majara
Dehra Dun
248001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when दैनिक वाणी - Dainik Vani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to दैनिक वाणी - Dainik Vani:

Share