26/04/2025
आरूषी सुंद्रियाल ने देहरादून में एक गैंग रेप पीड़िता को रेस्क्यू किया, इस मामले में पुलिस ने आरोपी समीर अब्बाज सहित सात अन्य आरोपीयों पर आईपीसी धारा 323 स्वेच्छा से उपहित पहुंचाने, 342 गलत तरीके से बंधक बनाना, 376 बलात्कार, 376D गैंग रेप, 385 जबरन वसूली ओर धारा 506 आपराधिक धमकी देने के लिए मुकद्दमा दर्ज किया है। आरूषी सुंद्रियाल ने एक ज़िम्मेदार नागरिक का उदाहरण बनते हुए बिना किसी भी डर या हिचकिचाहट के आरोपियों की शिकायत के बाद मामले को सीधा पुलिस को सौंप दिया।