16/07/2025
कॉर्बेट सफारी में सीएम की सुरक्षा में चूक, सज़ा सिर्फ निचले कर्मचारियों को
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व दौरे के दौरान हुई सुरक्षा चूक अब भी चर्चा में बनी हुई है। मामले की जांच पूरी हो चुकी है और जांच रिपोर्ट के आधार पर तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले वाहन चालक को भी निलंबन झेलना पड़ा था। लेकिन हैरानी की बात यह है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा जैसे गंभीर मामले में किसी भी वरिष्ठ अधिकारी की जिम्मेदारी तय नहीं की गई है।