
20/07/2025
योगी सरकार मंत्रिमंडल के इस नगीने, ए के शर्मा पर हम पहले टिप्पणी नहीं किये। तब इस आदमी से कुछ लोगों ने बिजली नहीं आने की शिकायत की थी, तो ये धार्मिक नारे लगा कर निकल लिया था। हमको क्या, यूपी का मंत्री जो नौटंकी करे। लेकिन आज इससे कोई पत्रकार पूछा की, बिहार में फ्री बिजली जैसा फैसला क्या यूपी में भी होगा?
तो ये उत्तर दिया:
• “बिहार में बिजली आएगी, तब न फ्री होगी”, “ना बिजली आएगी, न बिल आएगा. लो हो गई फ्री बिजली”।
तो सुन ले निर्लज्ज, निखट्टू, थेथर बेशर्मा, बिहार में यूपी से कई गुना बेहतर बिजली की स्थिति है। नीतीश कुमार ने कुछ क्षेत्रों में बेमिसाल काम किया है, उसमें एक बिजली है। 2025 में राज्य की कुल बिजली उत्पादन क्षमता 8850 मेगावाट तक पहुंच चुकी है, जबकि अधिकतम खपत 8560 मेगावाट दर्ज की गई है।
2005 की तुलना में ये बदलाव आश्चर्यजनक है, जब कुल उत्पादन सिर्फ 700 मेगावाट था और 70 यूनिट/वर्ष प्रति व्यक्ति खपत होती थी। अब यह बढ़कर 363 यूनिट/वर्ष हो गई है, और उपभोक्ताओं की संख्या 2.12 करोड़ से अधिक हो चुकी है।
कुछ अपवादों को छोड़ दें तो, राज्य सरकार की कोशिशों और राष्ट्रीय ग्रिड से सहयोग के चलते आज शहरी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति औसतन 23 से 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 21 से 23 घंटे तक हो रही है।
अपना राज्य संभलता नहीं है, चले हैं बिहार पर उंगली उठाने। कभी राम नाम के पीछे तो कभी बिहार के पीछे अपनी विफलता मत छुपाओ शर्मा, तुम्हारी जनता ही तुमको एक्सपोज कर देगी।