SONY Headlines

SONY Headlines SONY HEADLINES is a Hindi news channel.

It is a news channel that brings out truth to Indian masses our job is to keep our public updated with different types of news and not to deceive anyone with any false news.

29/11/2022

देहरादून में अनियंत्रित ट्रक ने एक को कुचला, एक की मौत; चालक मौके से फरार

23/11/2022
'6 महीने से मुझे मार रहा है': श्रद्धा वाकर ने 2020 में पुलिस को लिखे पत्र का पूरा पाठश्रद्धा वाकर ने अपने लिव-इन पार्टनर...
23/11/2022

'6 महीने से मुझे मार रहा है': श्रद्धा वाकर ने 2020 में पुलिस को लिखे पत्र का पूरा पाठ

श्रद्धा वाकर ने अपने लिव-इन पार्टनर पर लगाया था आरोप हाल ही में सामने आया पत्र, जो भयानक हत्या के मामले पर और प्रकाश डालता है, से पता चलता है कि आफताब एक सीरियल अपराधी था और श्रद्धा को नियमित रूप से पीटता था।

29/10/2022

देहरादून के 8 स्कूलों ने रचा इतिहास, देश के टॉप 10 स्कूलों में हुए शामिल

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के शैक्षणिक संस्थान क्वालिटी एजुकेशन के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। यहां से निकले होनहार छात्र हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं।

क्वालिटी एजुकेशन के मामले में यहां के स्कूलों ने एक बार फिर शानदार उपलब्धि हासिल की है। हाल में एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग 2022-23 की लिस्ट जारी हुई, जिसमें दून के 8 से ज्यादा स्कूलों को टॉप-10 में जगह मिली है।

यही नहीं ब्वॉयज बोर्डिंग में ‘द दून स्कूल’ और ‘वेल्हम ब्वॉयज’ ने संयुक्त रूप से देश में पहली रैंक हासिल की। जो कि हर उत्तराखंडवासी के लिए गर्व की बात है। इस तरह देहरादून के स्कूलों ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी बादशाहत कायम रखी है। एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग 2022-23 के मुताबिक देश के टॉप-10 गर्ल्स बोर्डिंग स्कूलों में से छह स्कूल देहरादून के हैं।

गर्ल्स एजुकेशन में देहरादून देश का सबसे अच्छा शहर बनकर उभरा है। टॉप-10 गर्ल्स बोर्डिंग स्कूलों में छह स्कूल देहरादून के हैं। इनमें वेल्हम गर्ल्स दूसरे नंबर पर रहा। जबकि, ईकोल ग्लोबल इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल तीसरे नंबर पर आया। होपटाउन गर्ल्स चौथे, यूनिसन वर्ल्ड सातवें, वेंटेज हाल रेजिडेंशियल स्कूल आठवें और शिगाली हिल्स गर्ल्स स्कूल दसवें नंबर पर रहा।

‘द दून स्कूल’ और ‘वेल्हम ब्वॉयज’ ने संयुक्त रूप से ब्वॉयज बोर्डिंग में देशभर में पहली रैंक हासिल की। इसी तरह गर्ल्स बोर्डिंग में वेल्हम गर्ल्स को देशभर में दूसरा स्थान मिला। को-बोर्डिंग कैटेगरी में सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने देश में चौथी और कसीगा स्कूल ने देश में छठी रैंक हासिल की।

ब्वॉयज बोर्डिंग कैटेगरी में बिरला विद्या मंदिर नैनीताल को चौथी रैंक मिली। गुरु नानक फिफ्थ सेंटेनरी स्कूल, मसूरी को पांचवीं और जीडी बिरला मेमोरियल स्कूल रानीखेत की सातवीं रैंक मिली। बता दें कि एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया की ओर से हर साल देशभर के स्कूलों की रैंकिंग जारी की जाती है। पिछले साल भी दून स्कूल ब्वॉयज बोर्डिंग में नंबर वन रहा था। लेकिन, तब वेल्हम ब्वॉयज स्कूल इस सूची में पांचवें नंबर पर आया था। इस बार वेल्हम ब्वॉयज नंबर वन रैंक हासिल करने में सफल रहा है।

06/10/2022

पौड़ी जनपद की एक बारात की खुशियां जो बदल गई मातम में। दुल्हे के भाई-बहन, भतीजे सहित 28 रिश्तेदारों की मौत, कई परिवार उजडे, चार बैंड वाले भी मरे। जब दुल्हा वापस घर पहुंचा तो पूरे गांव में का मंजर कुछ इस तरह दिखा

27/09/2022

अंकिता भंडारी मर्डर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, 'किसी भी आरोपी को नहीं बख्शा जाएगा'

25/09/2022

हमीरपुर के कलमुणी में रात 12 बज

25/09/2022

भावभीनी श्रद्धांजलि -गमगीन महौल में नम आँखों से अंकिता को दी गई अंतिम विदाई.

22/09/2022

देहरादून में रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज का आज पहला मैच

22/09/2022

Teacher को मनाता बच्चे का वायरल वीडियो

Address

Tuntowala Post Office Mehuwala Mafi
Dehra Dun
248001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SONY Headlines posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SONY Headlines:

Share