23/03/2024
Comments dekha Kar Koch ni LG raha h
सम्मानित प्रदेश वासियों
एक पूर्व सैनिक और युवा तुर्कों पर दांव लगाने का आज दुस्साहस कर दिया है उक्रांद ने काफी ताने और आलोचनाएं झेलनी पड़ती थी आज तक उक्रांद के वरिष्ठ नेताओं को राज्य के अन्दर हर व्यक्ति कहता था कि युवाओं को कमान दो वर्तमान में भारत की राजनीति में उक्रांद के अलावा किसी भी दल द्वारा इतना अप्रत्याशित निर्णय नहीं लिया गया होगा हमने इस बार सामान्य कार्यकर्ताओं के बीच से हर संसदीय सीट के लिए उत्तराखंड के सुयोग्य युवाओं का चयन करके वंशवाद और वरिष्ठता के क्रम को दरकिनार करते हुए यह घोषणा इस लिए की है यदि उत्तराखंड हमारे अनुभवी नेतृत्व को हर समय अस्वीकार करता रहा है अब हमने युवा उत्तराखंड को युवाओं की फौज दे दी है टिहरी लोकसभा से बेरोजगार संघ के बांबी पंवार जी को युवाओं की मांग पर समर्थन दिया है अब देखना यह है कि आप सभी राज्य के निवासी इस युवाओं को कैसा समर्थन देते है यह आप पर निर्भर है और उक्रांद को अब कैसे चलना है हमने आपके हवाले कर दिया है मेरी तरफ से इन सभी ऊर्जावान युवा तुर्कों को आशीर्वाद और बधाई शीध्र ही इन युवाओं के समर्थन हेतु आप सभी के बीच उपस्थित होऊंगा तब तक के लिए आपके सहयोग का आंकाक्षी Uttarakhand Kranti Dal
आपका साथी
फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट
पूर्व काबीना मंत्री उत्तराखंड सरकार
संस्थापक सदस्य एवं संरक्षक उक्रांद