
26/04/2025
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार प्रो. डॉ. गोविन्द सिंह क़ो बनाया अपना मीडिया सालाहकार... गोविन्द जी नवभारत टाइम्स, zee न्यूज़, आजतक, आउटलुक, अमर उजाला, हिन्दुस्तान में महत्वपूर्ण (संपादक लेवल) पदों पर रहे. फिर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में पत्रकारिता विभाग के प्रोफेसर रहे. जम्मू कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय में भी पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष रहने के बाद आईआईएमसी दिल्ली में डीन रहकर रिटायर हुए. ऐसे वरिष्ठ और दशकों तक tv, प्रिंट, new media और अकादमिक क्षेत्र में उनके अनुभव का फायदा मुख्यमंत्री धामी और शासन के साथ राज्य को मिलेगा...