08/10/2025
Almora Breaking: Bathroom में घुसा में घुसा 'खूनी मेहमान' तेंदुआ! | पूर्वी पोखरखाली में हड़कंप | Leopard Attack
उत्तराखंड के अल्मोड़ा से बड़ी खबर! पूर्वी पोखरखाली इलाके में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक आबादी वाले मकान के बाथरूम में तेंदुआ घुस गया।
किरायेदार सुरेश कुमार ने कुत्तों के भौंकने पर जब बाथरूम में झाँका, तो अंदर तेंदुआ बैठा मिला। स्थानीय निवासी ने सूझबूझ से काम लिया और तुरंत दरवाजा बंद कर वन विभाग और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर सुरक्षित रेस्क्यू किया।
रेंजर मोहन राम आर्य ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने में यह चौथा तेंदुआ है जिसे शहर के रिहायशी क्षेत्र से बचाया गया है। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
इस वीडियो में देखें पूरा घटनाक्रम और वन विभाग की सफल रेस्क्यू ऑपरेशन की फुटेज।