Uk24X7 News.com

Uk24X7 News.com We are UK24x7 News, Fastest growing news network in uttarakhand, India. Uk24x7 News.com is a leading company in Hindi online space.

Launched in 2021, Uk24x7News.com is the fastest growing Hindi news website in India, and focuses on delivering around the clock Local, national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology. As per Google Analytics, Uk24x7News.com gets 20K Unique Visitors every month. First of its kind in Hindi Digital market, Uk24x7 News.com has an exciti

ng fully responsive design, which is very clean, light and fast to use. Uk24x7 News.com also launched in july, 2021, India’s first interactive browser-based TV called Uk24x7 News Channel.

08/10/2025

Almora Breaking: Bathroom में घुसा में घुसा 'खूनी मेहमान' तेंदुआ! | पूर्वी पोखरखाली में हड़कंप | Leopard Attack

उत्तराखंड के अल्मोड़ा से बड़ी खबर! पूर्वी पोखरखाली इलाके में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक आबादी वाले मकान के बाथरूम में तेंदुआ घुस गया।

​किरायेदार सुरेश कुमार ने कुत्तों के भौंकने पर जब बाथरूम में झाँका, तो अंदर तेंदुआ बैठा मिला। स्थानीय निवासी ने सूझबूझ से काम लिया और तुरंत दरवाजा बंद कर वन विभाग और पुलिस को सूचना दी। ​मौके पर पहुंची टीम ने तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर सुरक्षित रेस्क्यू किया।

​रेंजर मोहन राम आर्य ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने में यह चौथा तेंदुआ है जिसे शहर के रिहायशी क्षेत्र से बचाया गया है। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
​इस वीडियो में देखें पूरा घटनाक्रम और वन विभाग की सफल रेस्क्यू ऑपरेशन की फुटेज।

07/10/2025

Amazon Great Indian Festival 2025: उत्तराखंड-देहरादून में शॉपिंग का तूफ़ान! 💥 Smart TV, गहने, GST 2.0 ऑफर

उत्तराखंड और ख़ासकर देहरादून में Amazon Great Indian Festival 2025 ने इस साल धूम मचा दी है! 🥳 22 सितंबर से शुरू हुए इस फेस्टिवल में ग्राहकों और विक्रेताओं की ज़बरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

​इस वीडियो में जानिए देहरादून के शॉपिंग ट्रेंड्स:

​👉 देहरादून में तेज़ी से बढ़ती मांग: ग्राहक ख़रीद रहे हैं - स्मार्ट टीवी, कीमती आभूषण और रोज़मर्रा की ज़रूरत का सामान।

​📈 आंकड़ों में उछाल:
​स्मार्ट टीवी की मांग में 20% से अधिक वार्षिक वृद्धि।
​कीमती आभूषणों में 100% वार्षिक वृद्धि!
​Amazon Baazar में ऑर्डर्स में 200% वार्षिक वृद्धि।
​Wellness-केंद्रित खरीदारी का बढ़ता चलन।

​💸 बम्पर डील्स और ऑफर्स:
भारत में GST 2.0 लागू होने के बाद ग्राहकों को भारी छूट मिल रही है!

​स्मार्टफोन पर 40% तक की छूट।
​इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और ब्यूटी पर 80% तक की छूट।
​रोज़मर्रा की ज़रूरतों पर 70% तक की छूट।

​💳 बैंक ऑफर्स का लाभ:
एक्सिस बैंक, आरबीएल, आईडीएफसी (क्रेडिट कार्ड) और बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड, साथ ही आईडीएफसी डेबिट कार्ड पर 10% तक की तत्काल छूट का आनंद लें!

​🤝 विक्रेताओं के लिए अवसर:
2024 में लॉन्च हुए Amazon Baazar पर विक्रेताओं की संख्या में 500% की शानदार वृद्धि हुई है! यह लोकल विक्रेताओं के लिए एक बड़ा अवसर है।

​अगर आप भी Amazon Great Indian Festival 2025 में शॉपिंग करने की सोच रहे हैं, तो यह वीडियो ज़रूर देखें!

​ .0

06/10/2025

पेंट की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख, Short Circuit से हादसा!

कालाढूंगी (उत्तराखंड): आज कालाढूंगी के चकलुवा इलाके में एक पेंट की दुकान में भीषण आग लग गई। यह आग इतनी तेज़ थी कि देखते ही देखते दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

​स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकानदार को लाखों का नुकसान हुआ है। पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद रहा।

​ऐसे ही ब्रेकिंग न्यूज और अपडेट्स के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें।

04/10/2025

देहरादून के कन्डोली, कैनाल रोड क्षेत्र में 15 सितंबर को रिस्पना नदी में आई आपदा से एक 6 सदस्यीय परिवार का मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मुश्किल से जान बचाने वाले इस परिवार का सारा सामान बह गया और वे अब एक मंदिर में रहने को मजबूर हैं।

​पीड़ित परिवार ने शिकायत की है कि आपदा की रात प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली, और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा दिया गया सहायता राशि का चेक भी अगले ही दिन पटवारी ने वापस ले लिया। इस घटना से परिवार में भारी रोष है।
​शुक्रवार को, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और अपने निजी संसाधनों से ₹50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें बड़ी राहत दी।

​इस दौरान, सुरेंद्र सिंह रावत ने भाजपा सरकार और मंत्री गणेश जोशी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तराखंड में "डबल इंजन की सरकार के इंजन फेल हो चुके हैं" और सरकार पीड़ितों के साथ न्याय करने के बजाय उनका उपहास कर रही है। रावत ने UKSSSC पेपर लीक मामले को लेकर भी सरकार पर तंज कसा।

​देखिए, हितेश शर्मा की यह खास रिपोर्ट UK 24×7 न्यूज़ के लिए।

​ #आपदा #कांग्रेस #बीजेपी #रिस्पना #उत्तराखंड #राजनीति

03/10/2025

कांग्रेस नेता सुरेंद्र रावत ने आपदा पीड़ित परिवार की करी मदद | मंत्री गणेश जोशी के चेक पर विवाद!

देहरादून के कन्डोली, कैनाल रोड क्षेत्र में 15 सितंबर को रिस्पना नदी में आई आपदा से एक 6 सदस्यीय परिवार का मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मुश्किल से जान बचाने वाले इस परिवार का सारा सामान बह गया और वे अब एक मंदिर में रहने को मजबूर हैं।

​पीड़ित परिवार ने शिकायत की है कि आपदा की रात प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली, और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा दिया गया सहायता राशि का चेक भी अगले ही दिन पटवारी ने वापस ले लिया। इस घटना से परिवार में भारी रोष है।
​शुक्रवार को, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और अपने निजी संसाधनों से ₹50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें बड़ी राहत दी।

​इस दौरान, सुरेंद्र सिंह रावत ने भाजपा सरकार और मंत्री गणेश जोशी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तराखंड में "डबल इंजन की सरकार के इंजन फेल हो चुके हैं" और सरकार पीड़ितों के साथ न्याय करने के बजाय उनका उपहास कर रही है। रावत ने UKSSSC पेपर लीक मामले को लेकर भी सरकार पर तंज कसा।

​देखिए, हितेश शर्मा की यह खास रिपोर्ट UK 24×7 न्यूज़ के लिए।

​ #आपदा #कांग्रेस #बीजेपी #रिस्पना #उत्तराखंड #राजनीति

29/09/2025
28/09/2025

UKSSSC Paper Leak: छात्रों के दबाव में CM धामी का बड़ा ऐलान! "CBI जांच भी कराएंगे"

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले को लेकर राज्य में चल रहे विरोध प्रदर्शनों और छात्रों की सीबीआई (CBI) जांच की मांग के बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने साफ किया है कि यदि राज्य के छात्र सामूहिक रूप से सीबीआई जांच की मांग करते हैं, तो सरकार इससे परहेज नहीं करेगी और यह जांच भी कराई जाएगी।

​मुख्यमंत्री धामी ने कहा, "हमारी सरकार युवाओं के हितों के लिए पूरी तरह संवेदनशील है। हम नहीं चाहते कि किसी भी युवा के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो। हमने पहले ही इस मामले में कड़ा नकल विरोधी कानून लागू किया है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।"

देहरादून में आस्था, संस्कृति और रचनात्मकता का महासंगम: “TIO Dialogues” उत्तराखंडपूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक प...
27/09/2025

देहरादून में आस्था, संस्कृति और रचनात्मकता का महासंगम: “TIO Dialogues” उत्तराखंड

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
👇👇👇👇👇👇👇
https://uk24x7news.com/mahasangam-tio-dialogues-uttarakhand-of-faith-culture-and-creativity-in-dehradun/
----------------------------------------
Uk24x7 News | Uttarakhand

देहरादून। "TIO Dialogues" उत्तराखंड 30 सितंबर, 2025 (मंगलवार) को फेयरफील्ड बाई मैरियट, देहरादून में आयोजित होने जा रहा है।

27/09/2025

UKSSSC PAPER LEAK: लैंसडाउन चौक पर सरकार और बोर्ड का पुतला दहन | Jan Adhikar Party Janshakti Protest

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं में हुए पेपर लीक प्रकरण को लेकर उत्तराखंड के छात्रों और बेरोजगार युवाओं का आक्रोश चरम पर है। इसी क्रम में, आज जन अधिकार पार्टी जनशक्ति (Jan Adhikar Party Janshakti) के कार्यकर्ताओं और बेरोजगार छात्रों ने देहरादून के लैंसडाउन चौक पर उग्र विरोध प्रदर्शन किया।

​प्रदर्शनकारियों ने UKSSSC बोर्ड को भंग करने और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए उत्तराखंड सरकार और UKSSSC बोर्ड का पुतला दहन किया।

#उत्तराखण्ड_सरकार #देहरादून #बेरोजगार #पेपरलीक #जनअधिकारपार्टीजनशक्ति #उत्तराखण्ड_युवा_आक्रोश

27/09/2025

गोठिंडा (चमोली): चमोली जिले के थराली विकासखंड के गोठिंडा गांव से एक बेहद शर्मनाक वीडियो सामने आया है, जिसने शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस वीडियो में सरकारी स्कूल के मासूम बच्चे अपने शिक्षक की निजी कार धोने में लगे हुए दिखाई दे रहे हैं।

यह घटना गोठिंडा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय की बताई जा रही है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यूनिफॉर्म पहने कुछ छोटे बच्चे, जो पढ़ने आए थे, वे स्कूल परिसर में शिक्षक की कार को पानी और कपड़े से साफ कर रहे हैं। शिक्षा के मंदिर में बच्चों का इस तरह से निजी काम में लगाया जाना, बाल श्रम कानून और शिक्षा के अधिकार (RTE) अधिनियम का खुला उल्लंघन है। कार्रवाई की मांग-

​ ​ ​ #बच्चोंसेकारधुलवाना ​ ​ ​

Pushkar Singh Dhami | Dr Dhan Singh Rawat | Uttarakhand DIPR | Dhakad Dhami

देहरादून। जिलाधिकारी (DM) सविन बंसल ने शनिवार को भंडारीबाग रेलवे ओवरब्रिज (ROB) के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कि...
27/09/2025

देहरादून। जिलाधिकारी (DM) सविन बंसल ने शनिवार को भंडारीबाग रेलवे ओवरब्रिज (ROB) के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। कार्यों की धीमी गति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए, उन्होंने कार्यदायी संस्था को जमकर फटकार लगाई और निर्माण में तत्काल तेजी लाने के निर्देश दिए।

26/09/2025

Mussoorie में मंत्री Ganesh Joshi की बैठक | आपदा राहत, पेयजल संकट पर दिए निर्देश!

मसूरी विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को मसूरी में लोक निर्माण विभाग, पेयजल निगम, नगर पालिका और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान उन्होंने आपदा से हुए नुकसान की समीक्षा की और निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।
​शहर में गहराते पेयजल संकट पर चिंता जताते हुए मंत्री जोशी ने जल संस्थान के अधिकारियों को पाइपलाइनों की तुरंत मरम्मत कर जलापूर्ति सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

Address

Dehra Dun

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uk24X7 News.com posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Uk24X7 News.com:

Share