PT News.Punjab Times

PT News.Punjab Times News

व्यापार मंडल प्रेम नगर की कार्यकारिणी गठित #*अमित भाटिया (मोनू).....महामंत्री मोहित ग्रोवर................मंत्री मोहन सि...
05/12/2023

व्यापार मंडल प्रेम नगर की कार्यकारिणी गठित #

*अमित भाटिया (मोनू).....महामंत्री
मोहित ग्रोवर................मंत्री
मोहन सिंह खालसा.....मीडिया प्रभारी*

प्रेम नगर/देहरादून

व्यापार मंडल प्रेम नगर में कुछ दिन पहले गणमान्य व्यक्तियों एंव व्यापारी भाइयों द्वारा सर्वसम्मति से *राजेश भाटिया (पिल्ला भैया)* को व्यापार मंडल प्रेम नगर का अध्यक्ष मनोनीत किया गया था

आज अध्यक्ष राजेश भाटिया द्वारा एक निजी होटल में सभी व्यापरियों की एक बैठक बुलाई गयी
जिसमे कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए कुछ नए वा अनुभवी व्यापरियों को महत्पूर्ण पद से नवाजा गया

संरक्षक ... सम्मानित श्री सूरज प्रकाश भाटिया, बलदेव राज भाटिया, राजीव पुंज (सनी) अनिल ग्रोवर, चरणजीत भाटिया

अध्यक्ष.....राजेश भाटिया(पिला भईया)

उपाध्यक्ष........ महेश शर्मा, राजेश भाटिया (टोनी), आनंद प्रकाश बांग

महामंत्री...... अमित भाटिया (मोनू)

कोषाध्यक्ष......जितेंद्र मेहता (आशु)

मंत्री.... लालचंद खेत्रपाल, राकेश भाटिया, राजेश भोला, भरत चमोली, मोहित ग्रोवर

सह सचिव.....उदय दत्त, आशीष देसाई हरप्रीत सिंह (हेली),अमित गुल्यानी

मीडिया प्रभारी .......
सरदार मनमोहन सिंह खालसा,योगेश नागपाल,रवि भाटिया

प्रचार मंत्री दिनेश खंडूजा, साकेत लूथरा, सतीश मलियाल सहित 25 व्यापारियों को कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए।
राजेश भाटिया ने सभी पदाधिकारियो को व्यापारियों के हितों में कार्य करने और आपसी ताल मेल बनाए रख प्रेमनगर के व्यापारी भाइयों की समस्यायों के समाधान हेतु बिना भेदभाव कार्य करने की अपील की

सभा के अंत मे राजीव पुंज ने सभी पदाधिकारियों एंव सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए व्यापरियों के उज्जवल भविष्य एंव अच्छे व्यापार की कामना की

07/11/2023

#

उद्योग मंत्री ने 5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले डिग्री कॉलेज भवन रोनहाट का किया भूमि पूजन

बजट प्रावधान के साथ सुनिश्चित करेंगे विकास कार्य-हर्षवर्धन चौहान

नाहन

उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज अपने शिलाई प्रवास के दूसरे दिन रोनहाट में 5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय डिग्री कॉलेज रोनहाट के भवन का भूमि पूजन किया।
हर्षवर्धन चौहान ने इस अवसर पर जनसमूह को सम्बोधित करते हुये कहा कि वर्ष 2017 में कांग्रेस कार्यकाल में ही इस डिग्री कॉलेज को खोला गया था किन्तु अभी तक इस कॉलेज का अपना भवन नहीं है और यह कॉलेज प्राईवेट भवन में चल रहा है। उन्होंने कहा कि कॉलेज जैसे शिक्षण संस्थानों का अपना भवन होना जरूरी है क्योंकि भवन न होने के कारण जहां विद्यार्थियों की शैक्षिक गतिविधियां सही प्रकार से संपन्न नहीं होती हैं वहीं खेलकूद व अन्य गतिविधियों पर भी विपरीत असर पड़ता है।
उन्होंने कहा कि इस कॉलेज में 120 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंन कहा कि इस कॉलेज के खुलने से क्षेत्र के विद्यार्थियों विशेषकर लड़कियों को शिक्षा लेने में बहुत लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि कॉलेज न होने की वजह से क्षेत्र की बेटियां कॉलेज स्तर की शिक्षा लेने के लिए बाहर नहीं जा पा रही थी जिससे उनकी पढ़ाई का नुकसान हो रहा था।
हर्षवर्धन चौहान ने डिग्री कॉलेज के शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा रखी गई विभिन्न मांगांे का जिक्र करते हुए कहा कि उनके द्वारा इस कॉलेज में दो लेक्चरारों की नियुक्तियां करवाई गई है। उन्होंने कहा कि कॉलेज की अन्य जरूरी आवश्यकताओं को भी पूरा किया जायेगा। उन्होंने कॉलेज लाईब्रेरी में पुस्तकों के क्रय हेतु ऐच्छिक निधि से 25 हजार रुपये देने की घोषणा की।
उद्योग मंत्री ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने शिलाई क्षेत्र में 150 करोड़ रुपये के 22 विभिन्न कार्यों का शिलान्यास कर दिया जबकि बजट प्रावधान केवल 15 करोड़ रुपये का ही किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे में इन विकास कार्यों के शिलान्यास का कोई भी औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी विकास कार्य के लिए वांछित बजट की स्वीकृति जरूरी है तभी विकास कार्य शुरू हो पाते हैं।
उद्योग मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश पर 75 हजार करोड़ रुपये का ऋण तथा 11 हजार करोड़ की कर्मचारियों की देनदारी छोड़ कर गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आई आपदा तथा सीमित संसाधनों के बावजूद भी मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खु के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्यों को थमने नहीं दिया गया है। आपदा के कारण प्रदेश में 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने आपदा राहत में प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार किया। केन्द्र सरकार ने आपदा के दौरान प्रदेश को किसी भी प्रकार की अतिरिक्त राहत प्रदान नहीं की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपदा के कारण 10 हजार रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है और प्रदेश सरकार ने अपने संसाधनों से नुकसाई की भरपाई की और प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान की है।
उद्योग मंत्री ने कहा कि कुछ लोग हाटी मुददे पर क्षेत्रवासियों को गुमराह कर रहे है। उन्होंने कहा कि हाटी क्षेत्र को जनजातीय दर्जा देने के मामले में केंद्र से कुछ त्रुटियां रह गई है और कुछ मामलों पर स्पष्टीकरण वांछित है, जिसके लिए केन्द्र सरकार को मामला भेजा गया है। उन्होंने कहा कि जैसे कि केन्द्र सरकार से इन मुददों पर रिपोर्ट प्राप्त होगी क्षेत्रवासियों को जनजातीय दर्जा प्रदान किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि हमीरपुर राज्य कर्मचारी चयन आयोग का नये सिरे से गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि पहले यह संस्थान भ्रष्टाचार का अडडा बन गया था, अमीर आदमी पेपर खरीद कर नौकरी पा रहा था और गरीब आदमी का बच्चा रोजगार घूम रहा था। उन्होंने कहा कि चयन आयोग को निये सिरे से गठन के बाद इसमें पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रियाओं को शुरू किया गया है।
हर्षवर्धन चौहान ने शिलाई क्षेत्र में विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि शिलाई क्षेत्र में सभी विकास कार्य कांग्रेस के कार्यकाल में ही संभव हुए हैं इसी क्रम में 52 करोड़ रुपये की तीन सड़कें स्वीकृत हुई हैं जिन पर कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि शिलाई क्षेत्र में जल शक्ति विभाग की बहुत सी योजनायें स्वीकृत हुई हैं जिन पर कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार 4.50 करोड़ रुपये ठोंठा-जाखल में पेयजल योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा पिछली भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में किसी भी विकस कार्य की डीपीआर तक नहीं बनाई।
उन्होंने कहा कि 15 लाख रुपये की लागत से जरवा से कुलाह सड़क, लानी बोरड से खलांडो सड़क, रासत मानन चुनैती सड़क निर्माण के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिये।
इस अवसर पर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शिलाई सीता राम शर्मा,एसडीएम शिलाई सुरेश सिंघा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग शिलाई विजय अग्रवाल, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति शिलाई राजेश कुमार, बीडीओ शिलाई अजय सूद, हरी राम शास्त्री उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, जगत राम शर्मा महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी, अरुण ठाकुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिलाई, रविंदर ठाकुर, संतराम शर्मा पूर्व प्रधान, जितेंद्र राणा मंडल अध्यक्ष सेवादल, दिनेश सिंघटा प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस, विद्या देवी जिला परिषद सदस्य, रमेश नेगी पंचायत समिति सदस्य, अतर राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा पंचायतों के चुने हुए प्रतिनिधि मौजूद रहे। -0-

07/11/2023

# Dehradun #

सैन्य धाम में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी*

देहरादून 6 नवंबर, सूबे के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को देहरादून के गुनियालगांव में निर्माणाधीन सैन्यधाम का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य तय समय से पूर्ण होना चाहिए।
सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम दिसंबर के अंत तक सैन्यधाम के निर्माण कार्य को पूर्ण करेंगे। मंत्री ने निर्माण के लिए बजट व्यवस्था पर भी प्रकाश डालते हुए कहा कि निर्माण के लिए सरकार ने बजट जारी कर दिया है और पुनरिक्षित आगणन पर बजट जारी करने के लिए मुख्य सचिव से वार्ता की जाएगी। सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि यह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की परिकल्पना और मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। प्रदेश के अमर शहीदों की याद में जल्द ही सैन्यधाम बनकर तैयार होगा।
विदित हो कि सैन्यधाम निर्माण की भौतिक प्रगति 60 प्रतिशत पूर्ण हो गई है और सेना की तरफ़ से भी टैंक, एयरक्राफ्ट इत्यादि प्रदान किए जा चुके हैं।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण विभाग के अपर सचिव सीएस धर्मसत्तू, निदेशक ब्रिगेडियर अमृत लाल, कर्नल बीएस रावत, उपजिलाधिकारी नंदन कुमार, ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, पार्षद सुंदर कोठाल, अनुराग सिंह, लक्ष्मण रावत, परियोजना अधिकारी रवींद्र कुमार उपस्थित रहे।

05/11/2023

#
उद्योग, संसदीय कार्य एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने काफोटा में चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ किया।

05/11/2023

#

हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत और जागरूक रहना चाहिए-हर्षवर्धन चौहान

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कफोटा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया शुभारम्भ
उद्योग मंत्री ने 16 करोड़ की लागत से शिलाई में बनने वाले मिनि सचिवालय का किया भूमि पूजन

नाहन

उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज रविवार को कफोटा में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ किया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा में आयोजित इस शिविर का आयोजन पांवटा क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों द्वारा सी.आर.एस. के अन्तर्गत किया गया है।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने इस अवसर पर कहा कि शिलाई जैसे दूरदराज क्षेत्रों में आयोजित होने वाले इस प्रकार के निशुल्क चिकित्सा शिविरों का क्षेत्रवासियों को भरपूर लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि विगत में शिलाई जैसे हिमाचल के दूरदराज क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता न होने के कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियां जानलेवा सिद्ध हुई हैं। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठायें और किसी भी प्रकार की बीमारी को हल्के में न लें। उन्होंने कहा कि हम सबको अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए।
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि शिलाई क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बढ़ने के उपरांत स्वास्थ्य के प्रति भी क्षेत्र के लोगों विशेषकर महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है। उन्होंने कहा कि आज हमाारी बेटियां उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही हैं अपने करियर के साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हैं।
उद्योग मंत्री ने इस निशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए रोटरी क्लब पांवटा साहिब की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के निशुल्क चिकित्सा शिविर अधिक से अधिक संख्या में लगाये जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि औद्योगिक समूहों को भी स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने में इसी प्रकार अपना योगदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एक ऐसा विषय है जो अमीर-गरीब, स्त्री-पुरूष प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करता है इस लिए हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत और जागरूक रहना चाहिए।
उद्योगमंत्री ने इस अवसर पर रोटरी क्लब की ओर से औद्योगिक समूहों द्वारा सीएसआर के तहत निशुल्क उपलब्ध करवाये गये 25 व्हील चौयर, 160 सहारा लाठियां, 16 बैसाखियाँ, 16 कंबल 100 चश्मे भी लाभार्थियों को वितरित किये।
इस शिविर में 750 लोगों की निशुल्क जांच की गई। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया।
रोटरी क्लब पांवटा साहिब की अध्यक्षा कविता गर्ग ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हएु संस्था के कार्यों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने सीएसआर के अंतर्गत आयोजित इस शिविर के लिए सभी औद्योगिक समूहों की प्रशंसा की। उन्होंने शिविर में भाग लेने वाले चिकित्सकों और पैरा मैडिकल स्टाफ का आभार जताया।
‘‘उद्योग मंत्री ने 16 करोड़ से बनने वाले मिनि सचिवालय का किया भूमि पूजन’’
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज अपने शिलाई प्रवास के दौरान 16 करोड़ रुपये की लागत से शिलाई में निर्मित होने वाले मिनि सचिवालय भवन का भूमि पूजन भी किया।
हर्षवर्धन चौहान ने इस अवसर पर कहा कि मिनि सचिवालय बनने से सभी विभागों के कार्यालय एक ही परिसर में कार्य करेंगे जिससे क्षेत्र के लोगों को अपने कामों के लिए अलग-अलग स्थानों पर नहीं जाना पडे़गा।
उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने बिना बजट के इस मिनि सचिवालय का शिलान्यास कर दिया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा इस भवन के लिए 2.59 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है।
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि इस भवन का निर्माण 2 साल की समयावधि में पूरा किया जायेगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को मिनि सचिवालय भवन को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शिलाई सीता राम शर्मा, प्रताप सिंह पूर्व जिला परिषद सदस्य, प्रदेश महामंत्री कांग्रेस कमेटी शशी कपूर, एसडीएम शिलाई सुरेश सिंघा, एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा,अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग शिलाई विजय अग्रवाल, सीएमओ अजय पाठक, महा प्रबंधक उद्योग साक्षी सती, सदस्य सचिव उद्योग रचित शर्मा, बीडीओ तिलोडधार भाग सिंह,अरुण मोगिया गवर्नर रोटरी क्लब सहित रोटरी क्लब से चारु मोगिया, अरुण शर्मा, राजेश गर्ग, नरेंद्र पाल सहोता, नरेंद्र पाल सिंह नारग, डॉ प्रवेश सबलोक तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
.0.

*मंत्री गणेश जोशी से मसूरी होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की मुलाकात।*देहरादून कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से शनिवार को उ...
02/07/2023

*मंत्री गणेश जोशी से मसूरी होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की मुलाकात।*

देहरादून

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से शनिवार को उनके कैंप कार्यालय में मसूरी होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंत्री गणेश जोशी को मसूरी में होटल उद्योग से संबंधित विभिन्न समस्याओं को उनके सम्मुख रखा।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा माननीय न्यायलय द्वारा पारित आदेश में घोबी घाट जल स्रोत, मसूरी से प्राइवेट टैंकरों द्वारा होटलों को की जा रही जल आपूर्ति को गैरकानूनी घोषित किया गया। उन्होंने कहा उसी क्रम में माननीय न्यायालय द्वारा उत्तराखण्ड जल संस्थान को उक्त स्रोत को नियमित कर जल आपूर्ति हेतु नियमावली बनाने को निर्देशित किया गया। उन्होंने यह भी कहा उत्तराखण्ड जल संस्थान द्वारा यह नियमावली बना ली गयी है व नियमानुसार उक्त स्रोत से जल संस्थान द्वारा जल आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा मसूरी में अधिकतर होटल अपनी जल आपूर्ति जल संस्थान द्वारा उपलब्ध जल से करते हैं व पानी की बचत करते हुए अपने होटल का संचालन करते हैं।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा माननीय न्यायालय द्वारा इसी आदेश में मुख्य सचिव उत्तराखण्ड सरकार से अपेक्षा की गई है कि वह मसूरी नगर की उपरोक्त समस्या व विभिन्न अन्य समस्याओं को लेकर सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर निति बनायें। जिसपर तत्काल मंत्री जोशी ने संबंधित अधिकारियों को टेलीफोन के माध्यम से समस्या के समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने मामले में मंत्री गणेश जोशी से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव से मुलाकात कर उनकी समस्या का समाधान का आग्रह किया। मंत्री ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को सकारात्मक भरोसा देते हुए शीघ्र ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्यसचिव से मामले में मुलाकात कर समस्या का शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। जिसपर होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के पाधिकारियोंं ने मंत्री गणेश जोशी का आभार भी प्रकट किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष संजय अग्रवाल संदीप सैनी, राम कुमार, आर एन माथुर, दीपक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

*मंत्री गणेश जोशी ने आरोग्यधाम अस्पताल में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भेंट कर उनका हाल चाल जाना।*दे...
02/07/2023

*मंत्री गणेश जोशी ने आरोग्यधाम अस्पताल में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भेंट कर उनका हाल चाल जाना।*

देहरादून

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून स्थित आरोग्यधाम अस्पताल में भर्ती उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भेंट कर उनका हाल चाल जाना। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।

12/04/2023
12/04/2023
10/04/2023

उत्तराखण्ड के मुख्य समाचार

10/04/2023

नेशनल गतका एसोसिएशन द्वारा पहला फेडरेशन गतका कप 21 से 23 अप्रैल तक जालंधर में


पदक जीतने के लिए 15 राज्यों के 300 लड़के-लड़कियां आजमाएंगी किस्मत : ग्रेवाल

कम्प्यूटरीकृत टी.एस.आर. प्रणाली और डिजिटल स्कोरबोर्ड से मैच रोमांचित होंगे



चंडीगढ़

देश की सबसे पुरानी पंजीकृत राष्ट्रीय खेल संस्था, नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एन.जी.ए.आई.) द्वारा 21 से 23 अप्रैल, 2023 तक पंजाब के देविएट कॉलेज जालंधर में पहला फेडरेशन गतका कप आयोजित किया जाएगा जिसमें 15 राज्यों के करीब 300 लड़के-लड़कियां अंडर-22 आयु वर्ग में पदक और चैंपियनशिप जीतने के लिए अपनी किस्मत आजमाएंगी।

आज यहां यह बात व्यक्त करते हुए एन.जी.ए.आई. के प्रधान व स्टेट अवार्डी हरजीत सिंह ग्रेवाल ने कहा कि नेशनल गतका एसोसिएशन पहली बार प्रतियोगिताओं के दौरान स्पष्टता, सटीकता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए समय, अंक और परिणाम (टी.एस.आर.) प्रदर्शित करने के लिए कम्प्यूटरीकृत प्रणाली लागू होगी और डिजिटल स्कोरकार्ड के माध्यम से दर्शक सभी कार्रवाई देख सकेंगे। इसके लिए टूर्नामेंट से एक दिन पहले एक तकनीकी टीम इस टी.एस.आर. व्यवस्था के बारे में गतका तकनीकी अधिकारियों को प्रशिक्षण देगी।

गतका प्रमोटर ग्रेवाल ने कहा कि भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों और टीम मैनेजरों को उनकी सफलता और उपलब्धियों के प्रमाण पत्र दिए जाएंगे और विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। एन.जी.ए.आई. की और से सभी प्रतिभागी टीमों और आयोजकों की बुनियादी जरूरतों का ध्यान रखते हुए ख़ेल मैदान के पास ही मुफ्त भोजन, पानी और आरामदायक आवास की व्यवस्था की गई है।

अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने आगे बताया कि टूर्नामेंट प्रबंधन समिति ने सभी भाग लेने वाली टीमों से अपने स्वयं के प्रमाणित खेल किट लाने की अपील की है। इसके अलावा, प्रतियोगिता, उद्घाटन और समापन समारोह के दौरान प्रत्येक राज्य के खिलाड़ी अपनी आधिकारिक ड्रेस किट पहने।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस राष्ट्रीय गतका आयोजन में भाग लेकर गतके की भव्यता को देखें और मार्शल आर्ट गतके के समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के समारोह में भाग लें। ग्रेवाल ने कहा कि इस टूर्नामेंट में प्रमुख हस्तियां की मोजूदगी, डिजिटल स्कोरबोर्ड और टीएसआर सिस्टम के शामिल होंने के साथ यह समारोह सभी के लिए एक रोमांचक और सुखद अनुभव होगा।

ग्रेवाल ने आश्वासन दिया कि नेशनल गतका एसोसिएशन सभी एथलीटों और खिलाड़ियों के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी प्रतियोगिता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सरकार के समर्थन, भाग लेने वाले खिलाड़ियों के खेल जुनून और आयोजकों के समर्पण के साथ यह टूर्नामेंट भविष्य में भारत में गतका प्रतियोगिताओं के लिए एक विशेष मानदंड स्थापित करेगा।

उन्होंने कहा कि एन.जी.ए.आई. इन राष्ट्रीय गतका प्रतियोगिताओं को एक पेशेवर और कुशल तरीके से आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है और विश्व गतका फेडरेशन द्वारा निर्धारित सभी नियमों और विनियमों का पालन करेगी। ग्रेवाल ने कहा कि एक्शन से भरपूर इवेंट होने कारण यह फेडरेशन कप खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए अविस्मरणीय अनुभव साबित होगा।

07/04/2023

भारतीय जनता पार्टी का 44वा स्थापना दिवस.....

Address

Dehra Dun
248007

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+919259465751

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PT News.Punjab Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to PT News.Punjab Times:

Share