देवभूमि उत्तराखंड

देवभूमि उत्तराखंड Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from देवभूमि उत्तराखंड, Digital creator, Dehra Dun.
(2)

देवभूमि उत्तराखंड पेज उत्तराखंड की लोकसंस्कृति, रीति-रिवाजों, परंपराओं और बोली-भाषा को सहेजने का एक प्रयास है। हमारा उद्देश्य है कि नई पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ी रहे और अपनी विरासत पर गर्व महसूस करे। समाज के प्रति जागरूकता भी उद्देश्य हैं। तो जुड़िए हमसे।।

भाई दूज के पावन अवसर पर गुरुवार (23 अक्तूबर) को भगवान श्री केदारनाथ जी के कपाट वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक परंपराओं के ...
24/10/2025

भाई दूज के पावन अवसर पर गुरुवार (23 अक्तूबर) को भगवान श्री केदारनाथ जी के कपाट वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक परंपराओं के बीच शीतकाल के लिए विधिवत बंद कर दिए गए I सुबह चार बजे से विशेष पूजा-अर्चना की प्रक्रिया आरंभ हुई


#देवभूमि_उत्तराखंड

मसूरी
24/10/2025

मसूरी

रघुनाथ मंदिर🚩🚩Raghunathji Mandir, Dev Prayag, Uttarakhand
24/10/2025

रघुनाथ मंदिर🚩🚩
Raghunathji Mandir,
Dev Prayag, Uttarakhand

सत्य
24/10/2025

सत्य

ये क्या हो सकता है ??
24/10/2025

ये क्या हो सकता है ??

दृष्टिकोण
23/10/2025

दृष्टिकोण

समुद्र मंथन से निकले 14 रत्नों में छिपे जीवन प्रबंधन के सूत्र समुद्र मंथन सिर्फ़ एक पौराणिक कथा नहीं, बल्कि जीवन प्रबंधन...
23/10/2025

समुद्र मंथन से निकले 14 रत्नों में छिपे जीवन प्रबंधन के सूत्र

समुद्र मंथन सिर्फ़ एक पौराणिक कथा नहीं, बल्कि जीवन प्रबंधन का अद्भुत पाठ है।

इसमें निकले 14 रत्न हमें सिखाते हैं —
पहले विष जैसे नकारात्मक विचारों को त्यागो,
फिर मन, इंद्रियों और अहंकार पर नियंत्रण पाओ।
निर्मल मन, शीतल बुद्धि और नशा-मुक्त जीवन से ही अमृत समान सफलता मिलती है।
धन, वासना और अहंकार से परे रहकर भक्ति, शांति और संयम का मार्ग अपनाओ — यही असली लाइफ मैनेजमेंट है।

✨ निरोगी तन और निर्मल मन — यही अमृत है। ✨

🌸 जय मां गंगे! 🌸कल विश्व प्रसिद्ध श्री गंगोत्री धाम के कपाट विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद किए जाने के बाद,आज मां ग...
23/10/2025

🌸 जय मां गंगे! 🌸

कल विश्व प्रसिद्ध श्री गंगोत्री धाम के कपाट विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद किए जाने के बाद,
आज मां गंगा की पवित्र डोली अपने शीतकालीन प्रवास के लिए पारंपरिक अनुष्ठानों के साथ प्रस्थान कर गई।

दोपहर 1 बजे डोली ने चंडी देवी मंदिर से प्रस्थान किया और भक्तों के जयघोष, भजन-कीर्तन एवं ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच अन्नपूर्णा देवी मंदिर पहुंची।
इसके उपरांत डोली मार्कण्डेय मंदिर से आगे बढ़ी और लगभग 2 बजे मुखबा (मुखीमठ) स्थित शीतकालीन गद्दी स्थल पहुंची।

अब पूरे शीतकाल में मां गंगा की पूजा-अर्चना मुखबा (मुखीमठ) में ही संपन्न होगी।
भक्ति, श्रद्धा और परंपरा से ओतप्रोत यह यात्रा हर भक्त के हृदय को गंगा मैया के दिव्य प्रेम से भर देती है। 💫

🚩 गंगा मैया की जय! 🚩

भावुक इंसान रिश्तों के पीछे भाग भाग कर अपनी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बर्बाद कर देता है!!
23/10/2025

भावुक इंसान रिश्तों के पीछे भाग भाग कर अपनी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बर्बाद कर देता है!!


पौड़ी जिले के थलीसैंण ब्लॉक की मिसाल बनी ग्राम पंचायत मरोड़ा सिर्फ़ 23 वर्ष की उम्र में ग्राम प्रधान बनी बिरमा रावत ने ऐ...
23/10/2025

पौड़ी जिले के थलीसैंण ब्लॉक की मिसाल बनी ग्राम पंचायत मरोड़ा

सिर्फ़ 23 वर्ष की उम्र में ग्राम प्रधान बनी बिरमा रावत ने ऐसा कदम उठाया है, जो पूरे उत्तराखंड के लिए प्रेरणा बन गया है।

ग्राम पंचायत मरोड़ा के ग्रामीणों ने बिरमा रावत की पहल पर सर्वसम्मति से गांव में अवैध रूप से शराब की बिक्री और खरीद पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है।

अब गांव में
शराब बेचने पर ₹20,000 का जुर्माना
शराब खरीदने पर ₹10,000 का अर्थदंड लगाया जाएगा।
साथ ही, शराब की जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी और उसे पुरस्कृत किया जाएगा।

ग्राम प्रधान बिरमा रावत ने यह भी तय किया है कि भविष्य में किसी भी सामाजिक या पारिवारिक समारोह में शराब परोसने पर भी रोक लगाई जाएगी।

लगभग 120 परिवारों वाले मरोड़ा गांव में यह पहल सिर्फ़ एक निर्णय नहीं, बल्कि नशामुक्त समाज की दिशा में सशक्त कदम है।

बिरमा रावत ने ग्राम प्रधान पद की शपथ 27 अगस्त को ली और तभी से गांव में खुली बैठकों के माध्यम से सकारात्मक बदलावों की शुरुआत की है।
गांव के लोगों ने भी इस निर्णय का खुले मन से स्वागत किया है।

देवभूमि की यह बेटी अब “नशामुक्त ग्राम की मिसाल” बन चुकी है।

भाई-बहन के स्नेहिल बंधन और विश्वास की डोर को मजबूत करने वाले पावन पर्व भैया दूज की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ!💫जीवन सुख, ...
23/10/2025

भाई-बहन के स्नेहिल बंधन और विश्वास की डोर को मजबूत करने वाले पावन पर्व भैया दूज की सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ!💫
जीवन सुख, सौभाग्य और समृद्धि से आलोकित हो,
और हर भाई का जीवन साहस, सफलता और उज्ज्वल भविष्य के प्रकाश से जगमगाता रहे — यही प्रार्थना है।🌸

#भैया_दूज #भाईबहनका_प्यार #स्नेह_बंधन #त्योहार_की_शुभकामनाएं #भारतीय_संस्कृति #पर्व_का_उत्सव #खुशियों_का_त्योहार

सुप्रभात🚩🚩
23/10/2025

सुप्रभात🚩🚩

Address

Dehra Dun

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when देवभूमि उत्तराखंड posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share