12/10/2025
आज एक वीडियो खूब चली जिसमें सेलाकुई चेयरमैन सुमित चौधरी साहब कूड़े का ट्रैक्टर लेकर कहीं जा रहे थे,, कहां जा रहे होंगे यह पता करने की कोशिश कम से कम मैने नहीं कि, दरअसल सेलाकुई में कूड़ा उठाने वाली कंपनी के कर्मचारी हड़ताल पर हैं। कूड़ा उठ नहीं रहा लोग परेशान हैं, इसलिए चेयरमैन साहब खुद ट्रैक्टर लेकर चल दिए,, ट्रैक्टर में कूड़ा किसने भरा होगा यह सवाल हो सकता है,,, कम से कम चेयरमेन ने तो नहीं भरा होगा, बाकी ट्रैक्टर था तो ड्राईवर भी होगा,,, लेकिन चेयरमैन ने ही क्यों ट्रैक्टर हांका,,, और कितनी दूर तक कूड़ा ले गए। खैर मैं कहना यह चाह रहा हूं कि सेलाकुई के लोगों ने चेयरमैन चुना है, आपसे कूड़ा उठवाने, ट्रैक्टर चलवाने के लिए शायद वोट नहीं दिया होगा। कर्मचारी हड़ताल पर हैं, उनकी समस्या का समाधान करना, नागरिकों को साफ सफाई की सुविधा उपलब्ध कराना आपका काम और जिम्मेदारी है,,, चेयरमैन साहब ट्रैक्टर,,, ट्रैक्टर वाले को दीजिए, दफ्तर में बैठकर कर्मचारियों की समस्या का समाधान कराइए, उनकी दिवाली मनवाइए, बाकी पांच साल आपके फोटो वीडियो बनते और चलते रहेंगे, उनके चक्कर में इधर उधर मत भटकिए।