V.T. News

V.T. News Social Media

24/07/2025

⏩देहरादून जिले में पहले चरण के तहत विकास खंड कालसी, चकराता और विकास नगर में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। सभी बूथों पर ठीक 8ः00 मतदान प्रारंभ हुआ।

21/07/2025

प्रेमिका ने प्रेमी व अन्य के साथ मिलकर कराई अपने देवर की हत्या!

दो साल पहले प्रेमी की महिला आरोपी से हुई थी जान पहचान

प्रेमी को दी देवर की हत्या की सुपारी 5 लाख में किया सौदा तय!

देवर की जमीन पर थी महिला आरोपी की नजर!

आरोपी द्वारा ठेकेदार से पैसे दिलाने के बहाने बुलाकर,अपने साथी के साथ मिलकर गंडासे से की नीटू की हत्या.

01 आरोपी की है फास्ट फूड और कॉस्मेटिक की दुकान, दूसरा गांव- गांव जाकर लगाता है फेरी!

आरोपियों ने पैसे के लालच में की नीटू की हत्या।

महिला व उसका पति अपनी जमीन का हिस्सा बेचकर हैदराबाद में कर रहे थे निवास।

17/07/2025

Dehradun अभी अभी नटराज हॉल के बाहर हमारे दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के सदस्य उज्जवल धीमन ने सूचना दी की स्कूटी सवार युवकों ने ठेली वालो को मारी टक्कर सारा समान सड़क पर और ठेली भी टूट गई।

15/07/2025

बड़ी दुखद खबर !

पिथौरागढ़ के मुवानी से बकटा जा रही मैक्सी टेक्सी गाड़ी 150 मीटर खाई मैं जा गिरी !

बताया जा रहा हैं की 13 लोग सवार थे जिसमें से 7 लोगो की मृत्यु होने की जानकारी मिल रही है

ये हादसा सोनी पुल के पास हुआ है!

प्रशासन टीम वहा पहुंच पहुंच चुकी हैं !

रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है!

प्रशासन के द्वारा सभी लोगों को रेस्क्यू करके ऊपर लाया जा रहा है !

गाड़ी के खाई में गिरने कारणों का भी पता किया जा रहा है!

12/07/2025

हरिद्वार! हरिद्वार कांवड़ मेले में हर की पैड़ी के पास में गंगा स्नान करते समय तेज बहाव में बहे पटना बिहार निवासी भोले अनूप को आपदा राहत दल टीम 40BN PAC द्वारा सुरक्षित बचाया गया।बचाव टीमASI विशन सिंह खड़काHC रवि वालिया HC रुस्तम कुमारC जयवीर सिंह C सुरेंद्र सिंह

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को देहरादून में रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों क...
10/07/2025

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को देहरादून में रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने किरसाली चौक, आई.टी पार्क, ननूरखेड़ा, आमवाला, तपोवन, शांति विहार में स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए कहा कि जनता की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान जिला प्रशासन को प्रभावित लोगो को हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने नियमित रूप से नालियों की सफाई करने और जल भराव वाले क्षेत्रों में ड्रेनेज की समुचित व्यवस्था किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतते हुए चेतावनी बोर्ड भी लगाए जाएं।

मुख्यमंत्री ने स्थानीय पुलिस बलों, सभी विभागों को भी अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। साथ ही रिस्पॉन्स समय को कम से कम रखते हुए प्रभावित लोगों की जान माल की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास करें।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष श्री विनय रुहेला, विधायक श्री उमेश शर्मा काऊ एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

10/07/2025

हरिद्वार!

हर की पौड़ी में महिला ने की सुसाइड की कोशिश, जल पुलिस के जवान ने बचाई जान

हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की 32 वर्षीय महिला निवासी गांव गडरिया, तहसील हालानी, बुधवार को हरिद्वार के हर की पौड़ी में गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी।

घटना के समय वहां मौजूद जल पुलिस के जवान सनी कुमार ने तत्परता दिखाते हुए महिला को सकुशल गंगा से बाहर निकाल लिया। तत्पश्चात महिला को हर की पैड़ी चौकी को सुपुर्द कर दिया गया है।


मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास पर बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। समिति क...
09/07/2025

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास पर बद्री-केदार मंदिर समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। समिति के अध्यक्ष श्री हेमंत द्विवेदी के नेतृत्व में आए प्रतिनिधियों ने चारधाम यात्रा के सफल, सुचारु और सुरक्षित संचालन के लिए राज्य सरकार का आभार प्रकट किया।

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस वर्ष यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं, मार्ग व्यवस्था, आपातकालीन सेवाओं और समग्र प्रबंधन को लेकर सरकार द्वारा किए गए प्रयास अत्यंत सराहनीय रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के समर्पित कार्यों के परिणामस्वरूप यात्रियों को यात्रा के दौरान न केवल बेहतर सुविधा मिली, बल्कि सुरक्षा का भरोसा भी बना रहा।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिनिधिमंडल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार चारधाम यात्रा को श्रद्धा, व्यवस्था और सुरक्षा के संतुलन के साथ संचालित करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि हर श्रद्धालु इस पवित्र यात्रा से सुखद अनुभव लेकर लौटे और उत्तराखंड की संस्कृति एवं सेवा भावना की सकारात्मक छवि देश-दुनिया में जाए।

09/07/2025

#भावभीनी_श्रद्धांजलि...

चमोली के वाण गांव निवासी भारतीय सेना के जांबाज जवान लांस नायक सुरेंद्र सिंह जी वीरगति को प्राप्त हुए हैं।भगवान उनकी आत्मा को स्वर्ग में शांति प्रदान करें😥

🙏जय हिन्द

07/07/2025

हरिद्वार के गंगा घाटों सहित ज्वालापुर व बहादराबाद क्षेत्र में हटाया जा रहा अतिक्रमण!अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस का अभियान जारी!अवैध फड़ ठेली इत्यादि को पुलिस ने मौके से हटाया!

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से आयोजित एक समारोह में उत्तराखण्ड परिवहन निगम...
07/07/2025

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से आयोजित एक समारोह में उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा संचालित की जा रही 20 नई वातानुकूलित यूटीसी मिनी (टैम्पो ट्रेवलर) का फ्लैग ऑफ किया। इनमें से 10 टैम्पो ट्रेवलर वाहन देहरादून-मसूरी और 10 टैम्पो ट्रेवलर वाहन हल्द्वानी नैनीताल रूट पर चलेंगे। इससे नैनीताल- हल्द्वानी और देहरादून - मसूरी के बीच जाम की समस्या में भी कमी आयेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल सफल रही तो, इस तरह की सेवाओं की संख्या और बढ़ाई जायेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कैम्प कार्यालय से जीटीसी हेलीपैड तक टैम्पो ट्रेवलर से सफर भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वातानुकुलित टैम्पो ट्रैवलर राज्य के परिवहन तंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होंगे। इनसे यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और किफायती यात्रा की सुविधा मिल सकेगी तथा प्रदेश की आर्थिक और पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि राज्य के प्रत्येक क्षेत्र को बेहतर सड़क नेटवर्क और विश्वसनीय परिवहन सेवाओं से जोड़ा जाए। आज डिजिटल टिकटिंग, ऑनलाइन बुकिंग, ट्रैकिंग सिस्टम जैसी सेवाओं द्वारा परिवहन विभाग जनता को सुलभ यात्रा उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड परिवहन निगम को मजबूत बनाने की दिशा में निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप लगातार तीन वर्षों से परिवहन निगम मुनाफे में हैै।

मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवहन निगम के बस बेड़े में जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों का भी समावेश किया जायेगा, जिसके लिए बसों की खरीद की प्रक्रिया गतिमान है। सरकार ने अपने कर्मचारियों और चालक-परिचालकों की कई समस्याओं का समाधान किया है। डीए में बढ़ोतरी करना हो, 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करना हो या निगम में भर्तियों के माध्यम से मानव संसाधन बढ़ाना हो, पूरी प्रतिबद्धता के साथ उनके कल्याण के लिए कार्य किये जा रहे हैं।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, प्रमुख सचिव एवं अध्यक्ष उत्तराखण्ड परिवहन निगम श्री एल. फैनई, एमडी परिवहन निगम श्रीमती रीना जोशी और परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

*कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी ने किया जंगल सफारी का अनुभव, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत हुआ 1000 से अधिक पौधा...
06/07/2025

*कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी ने किया जंगल सफारी का अनुभव, ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत हुआ 1000 से अधिक पौधारोपण*

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कार्बेट नेशनल पार्क में जंगल सफारी के दौरान वन्यजीवन की अद्भुत और रोमांचकारी झलक का अनुभव किया। उन्होंने कहा कि यह अनुभव केवल प्रकृति की सुंदरता को देखने का नहीं, बल्कि जैव विविधता और प्रकृति की अनमोल विरासत से जुड़ने का अवसर भी है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप जंगल सफारी पर्यटन को आज एक नई पहचान मिली है। देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखण्ड आ रहे हैं, जिससे राज्य की पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगार और आजीविका के नए द्वार भी खुले हैं।

इस अवसर पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत वन विभाग, स्थानीय समुदाय और पर्यावरण प्रेमियों के सहयोग से 1000 से अधिक पौधों का सामूहिक रोपण किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महज एक पौधा रोपण नहीं, बल्कि मातृत्व और प्रकृति के प्रति सम्मान का भावपूर्ण प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने वन विभाग की टीम से भी भेंट की और उनके द्वारा वनों व वन्यजीवों की सुरक्षा हेतु किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने विभाग की प्रतिबद्धता और समर्पण को राज्य की हरियाली और जैव विविधता के संरक्षण हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

Address

371 Khurbura Mohalla Dehradun
Dehra Dun
248001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when V.T. News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to V.T. News:

Share