Breaking High Voltage News BHVN

Breaking High Voltage News BHVN Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Breaking High Voltage News BHVN, News & Media Website, uttrakhand, Dehra Dun.

VOICE OF THE PEOPLE
SABHI PRITHVI WASIYO KO PRANAAM GURUJANO KO DANDWAT PRANAAM

ABOUT US
THIS IS A NEWS PORTAL
OUR NEWS WEBSITE WILL POST ONLY TRUTH IT WILL NOT HARM ANYONE'S FEELING OR INTREST
JAI JAWAN JAI KISAN JAI HIND JAI BHARAT JAI UTTRAKHAND

दिनांक : 31 अक्टूबर 20251008 श्री आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सवपंचकल्याणक समिति, 31वां पुष्प वर्षा योग समिति एवं ...
31/10/2025

दिनांक : 31 अक्टूबर 20251008 श्री आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सवपंचकल्याणक समिति, 31वां पुष्प वर्षा योग समिति एवं सकल दिगंबर जैन समाज के संयुक्त तत्वावधान में श्री मज्जिनेन्द्र आदिनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन बड़े ही भव्य रूप से एवं हर्षोल्लास के साथ श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन (जैन धर्मशाला), 60 गांधी रोड, देहरादून में किया जा रहा है।...

दिनांक : 31 अक्टूबर 20251008 श्री आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सवपंचकल्याणक समिति, 31वां पुष्प वर्षा योग समिति एवं सक...

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी इगास पर्व की बधाई, प्रदेश वासियों से अपनी लोक परम्पराओं एवं समृद्ध लोक संस्कृति को आग...
31/10/2025

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी इगास पर्व की बधाई, प्रदेश वासियों से अपनी लोक परम्पराओं एवं समृद्ध लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने का किया आह्वान। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को इगास पर्व/बूढ़ी दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी लोक संस्कृति एवं परम्परा देवभूमि की पहचान है। उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य की लोक संस्कृति एवं लोक परम्परा उस राज्य की आत्मा होती है, इसमें इगास का पर्व भी शामिल है। हमारे लोक पर्व एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत सामाजिक जीवन में जीवंतता प्रदान करने का कार्य करते हैं।*****मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपनी लोक संस्कृति एवं लोक परम्पराओं को आगे बढ़ाने में सहयोगी बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से संपूर्ण देश में सांस्कृतिक विरासत और गौरव की पुनर्स्थापना हो रही है, उसी तरह उत्तराखंडवासी अपने लोकपर्व इगास को आज बडे़ उत्साह से मना रहे हैं।*****मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लोग इगास पर्व पर अपनी परम्पराओं के साथ अपने पैतृक गांवों से भी जुड सके इसके लिये राज्य में इगास पर्व पर सार्वजनिक अवकाश की परम्परा शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी अपनी लोक संस्कृति एवं लोक पर्वों से जुड़े इसके भी प्रयास होने चाहिए। मुख्यमंत्री ने प्रवासी उत्तराखण्डवासियों से भी अनुरोध किया कि वे भी अपने लोक पर्व को अपने गांव में मनाने का प्रयास करें तथा प्रदेश के विकास में सहभागी बने। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की सुख-शांति एवं समृद्धि की भी कामना की है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी इगास पर्व की बधाई, प्रदेश वासियों से अपनी लोक परम्पराओं एवं समृद्ध लोक संस्कृ.....

राज्य आंदोलनकारियों और मातृशक्ति के प्रति भावांजलि अर्पित करने का अवसर है रजत जयंती उत्सव : मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने ह...
31/10/2025

राज्य आंदोलनकारियों और मातृशक्ति के प्रति भावांजलि अर्पित करने का अवसर है रजत जयंती उत्सव : मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में आयोजित "देवभूमि रजत उत्सव 2025’’ में किया प्रतिभाग*******कुंभ 2027 के निर्माण कार्यों में लाये गुणवत्ता, अन्यथा लापरवाही पर होगी कार्यवाही********मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में आयोजित देवभूमि रजत उत्सव 2025 कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने राज्य निर्माण में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले राज्य आंदोलनकारियों, मातृशक्ति को नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का ये रजत उत्सव एक उत्सव मात्र नहीं, बल्कि उन राज्य आंदोलनकारियों, माताओं-बहनों और युवाओं के प्रति अपनी भावांजलि अर्पित करने का पावन अवसर है जिन्होंने उत्तराखंड राज्य स्थापना के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।*********...

राज्य आंदोलनकारियों और मातृशक्ति के प्रति भावांजलि अर्पित करने का अवसर है रजत जयंती उत्सव : मुख्यमंत्री मुख्यमंत...

मुख्यमंत्री ने दी विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद अल्मोड़ा के विधानसभ...
31/10/2025

मुख्यमंत्री ने दी विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्र जागेश्वर के विकासखण्ड लमगड़ा में सर्वाेदय इण्टर कॉलेज में 04 कक्षों के निर्माण हेतु 94.30 लाख की स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम किश्त के रूप में 56.58 लाख तथा जनपद बागेश्वर में नशामुक्ति केन्द्र की स्थापना हेतु 4.97 करोड़ की योजना स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया है।*****मुख्यमंत्री द्वारा SPECIAL ASSISTANCE TO STATE FOR CAPITAL INVESTMENT (SASCI) 2023-24 Part-1 के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार के यूनिटी मॉल हेतु भारत सरकार द्वारा स्वीकृत धनराशि 136 करोड़ के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2025-26 में द्वितीय किश्त के रूप में अवशेष 68 करोड़ की धनराशि अवमुक्त किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है।

मुख्यमंत्री ने दी विभिन्न विकास योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद अल्मोड़ा क....

विदेश की धरती से ऐतिहासिक पहल — गढ़वाली, कुमाऊँनी और जौनसारी भाषाओं को AI युग से जोड़ने हेतु “भाषा डेटा कलेक्शन पोर्टल” ...
31/10/2025

विदेश की धरती से ऐतिहासिक पहल — गढ़वाली, कुमाऊँनी और जौनसारी भाषाओं को AI युग से जोड़ने हेतु “भाषा डेटा कलेक्शन पोर्टल” का शुभारंभ सरे (वैंकूवर), कनाडा / सिएटल, अमेरिका – 29 अक्टूबर 2025 देवभूमि उत्तराखंड की लोकभाषाओं — गढ़वाली, कुमाऊँनी और जौनसारी — को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) से जोड़ने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया। इस अवसर पर “भाषा डेटा कलेक्शन पोर्टल (Bhasha AI Portal)” का भव्य शुभारंभ अमेरिका के सिएटल और कनाडा के सरे-वैंकूवर में किया गया।*******इस ऐतिहासिक लॉन्च का शुभारंभ उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के वीडियो संदेश के माध्यम से हुआ। मुख्यमंत्री जी ने इस पहल को “उत्तराखंड की सांस्कृतिक अस्मिता को डिजिटल युग से जोड़ने वाला युगांतकारी प्रयास” बताया और अमेरिका व कनाडा में रहने वाले उत्तराखंडी प्रवासियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।________मुख्यमंत्री जी ने अपने संदेश में कहा —________“जब तक हमारी भाषा जीवित है, हमारी संस्कृति जीवित है। उत्तराखंड सरकार सदैव अपनी मातृभाषाओं के संरक्षण और संवर्धन के लिए तत्पर है और इस ऐतिहासिक पहल में पूर्ण सहयोग करेगी।”________इस पोर्टल के माध्यम से गढ़वाली, कुमाऊँनी और जौनसारी भाषाओं के लगभग 10 लाख (1 मिलियन) शब्द, वाक्य, कहावतें, और कहानियाँ एकत्र की जाएँगी, ताकि AI प्लेटफ़ॉर्म इनसे सीखकर भविष्य में हमारी भाषाओं में संवाद कर सकें।______यह ऐतिहासिक लॉन्च Devbhoomi Uttarakhand Cultural Society Canada द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में हुआ, जिसमें लगभग 4000 से अधिक प्रवासी उत्तराखंडी भाई-बहन उपस्थित रहे।...

विदेश की धरती से ऐतिहासिक पहल — गढ़वाली, कुमाऊँनी और जौनसारी भाषाओं को AI युग से जोड़ने हेतु “भाषा डेटा कलेक्शन पोर्...

द हैरिटेज स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 72वां वार्षिक दिवसछात्र छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुतियों ने किया सभी को मंत्रगुम्...
31/10/2025

द हैरिटेज स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 72वां वार्षिक दिवसछात्र छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुतियों ने किया सभी को मंत्रगुम्ध देहरादून। *******द हैरिटेज स्कूल का 72वां वार्षिक दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के परिसर में आयोजित 72वें वार्षिक दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि गोल्ड मेडेलिस्ट राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी मनीष मदान, स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी, विक्रांत चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी, प्रधानाचार्या डॉ....

द हैरिटेज स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 72वां वार्षिक दिवसछात्र छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुतियों ने किया सभी को मंत...

स्वर्गीय श्री अमित पोखरियाल एडवोकेट मेमोरियल तृतीय शतरंज प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ देहरादून______ 31 अक्टूबर 2025 - आज...
31/10/2025

स्वर्गीय श्री अमित पोखरियाल एडवोकेट मेमोरियल तृतीय शतरंज प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ देहरादून______ 31 अक्टूबर 2025 - आज देहरादून बार एसोसिएशन ने स्वर्गीय श्री अमित पोखरियाल एडवोकेट मेमोरियल तृतीय शतरंज प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ किया। यह प्रतियोगिता 31 अक्टूबर 2025 से 1 नवंबर 2025 तक चलेगी और इसमें सात राउंड खेले जाएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि******कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री वीरेंद्र पोखरियाल उपस्थित रहे। इसके अलावा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मनमोहन कंडवाल, सचिव राजबीर सिंह बिष्ट, बार काउंसिलिंग के चेयरमैन राकेश गुप्ता, भानुप्रताप सिसोदिया, सिद्धार्थ पोखरियाल, पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा, पंकज पटवाल आदि वरिष्ठ अधिवक्ता भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।...

स्वर्गीय श्री अमित पोखरियाल एडवोकेट मेमोरियल तृतीय शतरंज प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ देहरादून______ 31 अक्टूबर 2025 – आज द.....

उत्तराखंड की बेटी संजना का जापान में हेल्थ केयर जॉब के लिए चयन* उत्तराखंड की बेटी संजना का चयन जापान में हेल्थ केयर जॉब ...
30/10/2025

उत्तराखंड की बेटी संजना का जापान में हेल्थ केयर जॉब के लिए चयन* उत्तराखंड की बेटी संजना का चयन जापान में हेल्थ केयर जॉब के लिए TITP (Technical Intern Training Program) के अंतर्गत हुआ है। उन्होंने अपनी ट्रेनिंग और प्लेसमेंट भेजने वाले संगठन लर्नेट स्किल्स (LearnNet Skills) के माध्यम से प्राप्त की है।आज उन्हें उनका नियुक्ति पत्र (Employment Letter) स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय में उनके जापानी नियोक्ता (Japanese Employer) की उपस्थिति में प्रदान किया गया। अब संजना नवंबर माह में केयर गिवर (Care Giver) के रूप में अपनी नौकरी के लिए जापान रवाना होंगी। उनकी मासिक वेतन (Monthly Salary) लगभग ₹1 लाख (एक लाख रुपये) होगी।इस उपलब्धि के पीछे ग्राम पंचायत अधिकारी श्री दीपक नेगी की महत्वपूर्ण भूमिका है, जिन्होंने संजना को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने में मदद की। श्री नेगी का कहना है कि उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड के लिए ऐसे मेहनती बच्चों के लिए कई कार्य किए हैं, जिससे बच्चे मेहनत कर अपना भविष्य बना सकते हैं और उत्तराखंड का नाम रोशन कर सकते हैं।संजना की इस उपलब्धि से उत्तराखंड का नाम रोशन हुआ है और यह एक प्रेरणा है कि मेहनत और लगन से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।

उत्तराखंड की बेटी संजना का जापान में हेल्थ केयर जॉब के लिए चयन* उत्तराखंड की बेटी संजना का चयन जापान में हेल्थ केयर ...

मंगल बीजारोपण–ध्वजोत्सव : मंगल ध्वजारोहण एवं गर्भ कल्याणक महोत्सव का भव्य शुभारम्भ देहरादून नगर में 23 वर्षों के लंबे इं...
30/10/2025

मंगल बीजारोपण–ध्वजोत्सव : मंगल ध्वजारोहण एवं गर्भ कल्याणक महोत्सव का भव्य शुभारम्भ देहरादून नगर में 23 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद आज श्री आदिनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य शुभारम्भ हुआ। परम पूज्य संस्कार प्रणेता जैनाचार्य श्री 108 सौरभ सागर जी महामुनिराज के पावन सान्निध्य में देहरादून स्थित श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन, गांधी रोड पर प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ देव आज्ञा, गुरु आज्ञा एवं घटयात्रा के साथ हुआ।_____केसरिया परिधान में सुसज्जित इंद्र–इंद्राणियों ने मंगलमयी घटयात्रा निकाली।...

मंगल बीजारोपण–ध्वजोत्सव : मंगल ध्वजारोहण एवं गर्भ कल्याणक महोत्सव का भव्य शुभारम्भ देहरादून नगर में 23 वर्षों के ल...

मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रदेशवासियों को दी राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामना। मुख्यमंत्री श्री...
30/10/2025

मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रदेशवासियों को दी राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामना। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन करते हुए कहा कि देश की एकता और अखंडता की रक्षा में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा।*****मुख्यमंत्री ने कहा कि एकीकृत भारत के निर्माण में सरदार पटेल की कूटनीति व दूरदर्शिता का महत्वपूर्ण योगदान है। सरदार पटेल ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, दूरदर्शिता और अटूट समर्पण के माध्यम से अखण्ड भारत का सपना पूरा किया तथा भारत को सशक्त राष्ट्र बनाने का महान कार्य किया।****मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने हमें ऐसा भारत दिया जिसमें विविधता के बावजूद एकता की भावना है। उनके इस अतुलनीय योगदान के लिये देश का प्रत्येक नागरिक उनका ऋणी रहेगा। युवा पीढ़ी को सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश के सर्वांगीण विकास के लिए अपना योगदान देना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अवसर हमें अपने को राष्ट्र की सेवा के लिये समर्पित करने की भी प्रेरणा देता है।******मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती वर्ष है। यह एक ऐसा अवसर है जो देश के लिये गर्व और प्रेरणा देने वाला है। सरदार पटेल का ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’’ का संदेश आज भी प्रासंगिक है।

मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रदेशवासियों को दी राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामना। मुख्यम.....

गढी कैंट डाकरा, दुर्गामन्दिर देहरादून में रामलीला मंचन के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सम्मान समारोह गढी कैंट डाकरा, द...
30/10/2025

गढी कैंट डाकरा, दुर्गामन्दिर देहरादून में रामलीला मंचन के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सम्मान समारोह गढी कैंट डाकरा, दुर्गामन्दिर देहरादून में रामलीला मंचन के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रामलीला कमेटी द्वारा श्री मोहन खत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही रामलीला कमेटी के प्रधान श्री सतीश थापा को शॉल ओडाकर सम्मानित किया गया।_______इस अवसर पर पारम्परिक रामलीला मंचन के 100 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजन समिति के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि गढी कैंट डकरा में पारम्परिक रामलीला मंचन का कार्यक्रम अनवरत चलता रहेगा।_____इस अवसर पर पूर्व प्रधान श्री हुकम सिंह चौहान इन्जीनियर विशाल सिंह राणा एवं विकास थापा उपस्थित रहे।

गढी कैंट डाकरा, दुर्गामन्दिर देहरादून में रामलीला मंचन के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सम्मान समारोह गढी कैंट डाकर...

जोहड़ीगांव में आयोजित भागवत कथा में पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की देहरादून___...
30/10/2025

जोहड़ीगांव में आयोजित भागवत कथा में पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की देहरादून_______30 अक्टूबर। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून के जोहड़ीगांव स्थित कैप्टन सुखबहादुर गुरुंग के आवास में आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में सहभागिता की और कथा पंडाल में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और जनकल्याण की कामना की।******इस अवसर पर मंत्री जोशी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा मानव जीवन को सत्य, भक्ति और धर्म के मार्ग पर अग्रसर करती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन समाज में आध्यात्मिक जागरण के साथ-साथ आपसी सद्भाव और सामाजिक समरसता का भी संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि धर्मेण हीना पशुभि समाना, अर्थात् धर्म के बिना मनुष्य पशु के समान है, इसलिए हमें धर्म के कार्य करने चाहिए।"******इस अवसर पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, ज्योति कोटिया, पूनम नौटियाल सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, संतजन एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

जोहड़ीगांव में आयोजित भागवत कथा में पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की देह.....

Address

Uttrakhand
Dehra Dun
248001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Breaking High Voltage News BHVN posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Breaking High Voltage News BHVN:

Share